लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के बाद पंजाब में जमकर रैलियां कर रही हैं (Priyanka Gandhi Rally Congress AAP Punjab). 26 मई को वो चंडीगढ़ पहुंची हुई थीं. जनता को संबोधित करते हुए लंबा चौड़ा भाषण दिया. आखिर में स्टेज पर AAP महिला पार्षदों और कांग्रेस नेता पवन बंसल के बीच कुछ धक्का-मुक्की देखने को मिली. कुछ ऐसा हुआ कि प्रियंका गांधी को हस्तक्षेप करना पड़ गया.
चंडीगढ़: कांग्रेस नेता को धकेल कर आगे बढ़ीं AAP महिला पार्षद, प्रियंका गांधी ने पीछे हटा दिया
Priyanka Gandhi के नजदीक पहुंचने के लिए AAP की महिला पार्षदों ने कांग्रेस नेता Pawan Bansal को धक्का दे दिया. कांग्रेस महासचिव Manish Tewari के लिए प्रचार करने के लिए Chandigarh गईं थीं.

दरअसल प्रियंका गांधी कांग्रेस-AAP और बाकी INDI गठबंधन के उम्मीदवार मनीष तिवारी के लिए प्रचार करने के लिए चंड़ीगढ़ गईं थीं. भाषण के बाद स्टेज छोड़ने से पहले प्रियंका गांधी वहां मौजूद नेताओं के बीच में गईं और भीड़ की तरफ हाथ हिलाया. उनके एक तरफ मनीष तिवारी और दूसरी तरफ कांग्रेस नेता पवन बंसल खड़े थे. तभी पीछे से AAP महिला पार्षद प्रेम लता, तरूणा मेहता और अंजू कटियाल ने आगे आने या कहें प्रियंका गांधी के बगल में जाने की कोशिश में पवन बंसल को साइड धकेल दिया. धक्के की वजह से पवन बंसल लड़खड़ा गए.
प्रियंका गांधी ने ये देखा तो विनम्रतापूर्वक महिला पार्षदों को पीछे हटाया और पवन बंसल का हाथ पकड़कर उन्हें आगे ले आईं. इसके बाद उन्होंने पवन बंसल और मनीष तिवारी का हाथ हवा में उठाया और रैली खत्म की.
प्रियंका गांधी ने अपने X अकाउंट पर करीब एक घंटे चली रैली का लाइव फुटेज शेयर किया हुआ है. कैमरों में ये घटना भी कैद हो गई. देखने के लिए 53:54 पर जाएं.
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए AAP पार्षद और नेता प्रेम लता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत की. उन्होंने बताया.
हम शांति से खड़े थे लेकिन अंजू कटियाल पीछे से आईं और हमें आगे आने के लिए धक्का दिया. ये सब 'जाने अनजाने' हुआ. बंसल जी हमारे वरिष्ठ नेता हैं और हमारा उनका अनादर करने का कोई इरादा नहीं है. मैंने अपना करियर कांग्रेस पार्टी से ही शुरू किया था और उन्होंने ही मुझे वो बनाया है जो मैं आज हूं. हम ऐसे नेता का अनादर कैसे कर सकते हैं? हम गठबंधन का भी बहुत सम्मान करते हैं.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव क्यों नहीं लड़ रहीं? प्रियंका गांधी का जवाब आया है
बता दें, ये पहली बार है जब पवन बंसल ने चंडीगढ़ कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी के साथ मंच साझा किया. चंडीगढ़ सीट के लिए टिकट की घोषणा के बाद से पवन बंसल ने ये पहली बार मनीष तिवारी के लिए प्रचार किया.
वीडियो: '10 साल से यही कर रहे...', पीएम मोदी के हिंदू-मुस्लिम बयान पर प्रियंका गांधी ने किया पलटवार