The Lallantop

ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो बोला 'फर्स्ट क्लास जज हूं', पुलिस ने कायदा सिखा दिया

ट्रैफिक पुलिस के लाइसेंस मांगने पर वो हेकड़ी दिखाते हुए लाइसेंस दिखाने से इनकार कर देता है. साथ ही खुद को ‘प्रथम श्रेणी का न्यायिक मजिस्ट्रेट’ बताता है. शख्य अपने फोन पर घटना का वीडियो भी बनाता है.

post-main-image
ट्रैफिक नियम तोड़ वकील ने खुद को बताया मजिस्ट्रेट. (तस्वीरें - सोशल मीडिया)

चंडीगढ़ पुलिस ने एक फर्जी जुडिशियल मजिस्ट्रेट को गिरफ्तार किया है. उसे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के चलते रोका गया था. लेकिन गलती मानने के बजाय पुलिस को अकड़ दिखाने लगा. आरोप है कि उसने खुद को ‘प्रथम श्रेणी का जुडिशियल मजिस्ट्रेट’ बताया. लेकिन पुलिस पर उसकी धमकियों का असर नहीं हुआ. उसने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पुलिस की गिरफ्त में होने का वीडियो वायरल है.

चंडीगढ़ में फेक जज गिरफ्तार?

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक घटना 18 मई की है. चंडीगढ़ के सेक्टर 45/46/49/50 के चेक पाइंट पर ट्रैफिक पुलिस के ASI अरिजीत सिंह ने एक सफेद स्कॉर्पियो को रुकने के लिए कहा. वजह ये कि गाड़ी की नंबर प्लेट पर काला कपड़ा लटकने की वजह से गाड़ी का नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा था. गाड़ी को रोके जाने पर स्कॉर्पियो चालक गुस्से में सिग्नल तोड़ कर लापरवाही के साथ गाड़ी को पार्क करता है और बाहर आकर ट्रैफिक पुलिस से बहस करने लगता है.  

ट्रैफिक पुलिस के लाइसेंस मांगने पर वो हेकड़ी दिखाते हुए लाइसेंस दिखाने से इनकार कर देता है. साथ ही खुद को ‘प्रथम श्रेणी का न्यायिक मजिस्ट्रेट’ बताता है. शख्य अपने फोन पर घटना का वीडियो भी बनाता है. वीडियो में एक दूसरे अधिकारी द्वारा पूछे जाने पर भी शख्स खुद को JMIC ही बताता है. इस शख्स का नाम प्रकाश सिंह मारवाह है. रिपोर्ट के मुताबिक वो पेशे से वकील है और चंडीगढ़ सेक्टर 51 का निवासी है.

आगे वीडियो में प्रकाश ट्रैफिक पुलिस को कॉल पर किसी वरिष्ठ अधिकारी से बात करने को कहता है. लेकिन ट्रैफिक पुलिस उससे दोबारा लाइसेंस की मांग करती है. इस बार प्रकाश स्पीड में गाड़ी आगे बढ़ा देता है और पुलिस को चिल्लाते हुए चालान भेज देने को कहता है.

ये भी पढ़ें - CPI छोड़ने, स्वाति मालीवाल और अरविंद केजरीवाल पर लल्लनटॉप से क्या बोले कन्हैया कुमार?

इस घटना के बाद ASI अरिजीत सिंह ने प्रकाश पर IPC की धारा 170 (एक लोक सेवक का रूप धारण करने), 186 (लोक सेवक के सार्वजनिक कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालने) और 419 (किसी और का रूप धारण कर धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर दिया है. साथ ही लाल बत्ती पर सिग्नल तोड़ने और नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ के लिए भी उसके चालान काटे हैं. चंडीगढ़ पुलिस ने इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर प्रकाश पर कार्रवाई की है. 

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. एक यूजर ने कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को टैग कर लिखा,

"न्यायिक मजिस्ट्रेट अपने अहंकार और अधिकार के साथ चालान से बच जाता है. इससे उस व्यवस्था का पर्दाफाश हो जाता है जहां शक्तिशाली लोग कमजोरों का शिकार करते हैं. हम इस स्थिति में न्याय की उम्मीद कैसे कर सकते हैं जब न्याय दिलाने वाले ही अपनी शक्ति का दुरुपयोग करते हैं? अर्जुन राम मेघवाल जी कृपया जांच कराएं और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें."

इस वीडियो को फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी शेयर किया. उन्होंने लिखा,

“यह एक वीडियो किसी भी किताब या 3 घंटे की फिल्म से बेहतर भारतीय व्यवस्था को समझाता है.”

सोशल मीडिया पर प्रकाश का ये इकलौता वीडियो नहीं. एक और वीडियो में वो एक अन्य व्यक्ति से झगड़ रहे हैं.  

इस वीडियो में प्रकाश की सफेद स्कॉर्पियो में ‘जज’ का स्टीकर साफ तौर पर देखा जा सकता है.

वीडियो: सेहत: चेरोफोबिया, एक ऐसी स्थिति जिसमें इंसान खुश होने से डरने लगता है