The Lallantop

चंपई सोरेन BJP में शामिल होंगे? पूछने पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया, पर बोले क्या?

Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM नेता चंपई सोरेन दिल्ली पहुंच गए हैं. सूत्रों के मुताबिक चंपई सोरेन दिल्ली में सीनियर BJP नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. पिछले कुछ दिनों के दौरान उन्होंने ऐसा क्या किया है? जिससे उनके बीजेपी में जाने की अटकलें लग रही हैं.

post-main-image
चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. (इंडिया टुडे)

चंपई सोरेन, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM नेता. रविवार, 18 अगस्त को दिल्ली पहुंच गए हैं. चर्चा है कि वो BJP में शामिल होने के लिए दिल्ली आए हैं. चंपई सोरेन एयरपोर्ट से झारखंड भवन के लिए रवाना हुए. जहां उनके नाम से तीन कमरे बुक किए गए हैं.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले चंपई सोरेन 17 अगस्त की रात कोलकाता के एक होटल में ठहरे थे. यहां उनकी बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की चर्चा है. हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट पर जब उनसे सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी उनकी किसी से भी मुलाकात नहीं हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि चंपई सोरेन दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक चंपई सोरेन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी संपर्क में हैं.

लेकिन, रविवार को जब चंपई सोरेन दिल्ली पहुंचे तो एयरपोर्ट पर मीडिया ने उन्हें घेर लिया. पूछा वो दिल्ली क्यों आए हैं? जवाब देते हुए चंपई सोरेन ने कहा कि वे अपने निजी काम से दिल्ली आए हैं. बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘अभी मैं जहां पर हूं वहीं पर हूं. यहां मेरे बच्चे रहते हैं. मैं उनसे मिलने आता रहता हूं.’ इस दौरान चंपई ने इस बात का खंडन नहीं किया कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. 

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच चंपई सोरेन के घर पर लगे हुए JMM के झंडे हटा लिए गए हैं. वहीं चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया X पर अपने बायो से भी JMM का नाम हटा दिया है. उन्होंने अपनी बायो में केवल झारखंड, पूर्व मुख्यमंत्री लिखा है.

चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर JMM की प्रतिक्रिया भी आई है. JMM प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि उनके बारे में अफवाह फैलाई जा रही है. वह एक क्रांतिकारी शख्सियत हैं. वहीं झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश महतो ने कहा कि चंपई सोरेन एक ईमानदार व्यक्ति हैं. जब संकट की घड़ी आई तब पार्टी ने उनको जिम्मेदारी दी. वह गुरुजी (शिबू सोरेन) के प्रति लॉयल रहे हैं.

ये भी पढ़ें - झारखंड के अगले CM चंपई सोरेन को 'टाइगर' क्यों कहा जाता है?

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद बने थे सीएम

कथित जमीन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद 2 फरवरी 2024 को उनकी जगह चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया था. चंपई सोरेन 3 जुलाई, 2024 तक झारखंड के सीएम रहे. जमानत पर बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन ने एक बार फिर राज्य की कमान अपने हाथ में ले ली.

चंपई सोरेन सात बार के विधायक है. 2005 से वो लगातार सरायकेला विधानसभा से चुनाव जीत रहे हैं. 2019 में उन्हें हेमंत सोरेन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था. उन्हें परिवहन, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति और पिछड़ा कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी.

वीडियो: जमघट: कल्पना सोरेन ने चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन की जेल, भ्रष्टाचार और CM बनने के सवाल पर क्या बताया?