The Lallantop

VIDEO : रेलवे अधिकारी पर गिरी बिजली का तार, बॉडी से चिंगारी निकलने लगी, वीडियो दहला देगा!

तार के संपर्क में आते ही टीटीई के शरीर से चिंगारी निकलती दिखी.

post-main-image
रेलवे अधिकारी पर गिरी बिजली की तार (फोटो- क्राइम तक)

रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़े दो शख्स आपस में बात कर रहे थे. इनमें से एक टीटीई था. अचानक ऊपर से बिजली का तार गिरा. शरीर से चिंगारी निकलने लगी और लड़खड़ाकर वो ट्रैक पर ही गिर पड़ा (Live Wire Falls on Railway TTE CCTV Viral). ये घटना पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन की है. वायरल हो रहा सीसीटीवी फुटेज हैरान कर देने वाला है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना बुधवार, 7 दिसंबर की है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 के फुटब्रिज के पास की. रेलवे अधिकारी का नाम सुजान सिंह सरदार है. फुटेज में सुजान एक अन्य शख्स से बात करते दिख रहे हैं. तभी अचानक एक हाई वोल्टेज बिजली का तार गिरता है. तार के संपर्क में आते ही टीटीई के शरीर से चिंगारी निकलती दिखी और वो सीधे प्लेटफॉर्म के नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरे.

घटना के तुरंत बाद सुजान सिंह को खड़गपुर रेलवे अस्पताल ले जाया गया. उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि उनके सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं.

इंडिया टुडे से बात करते हुए, खड़गपुर के डीआरएम मोहम्मद सुजात हाशमी ने कहा,

“तार गिरने की सही वजह हम नहीं जानते हैं. वो कुछ सजावटी तार था. हो सकता है कि वही टीटीई पर गिरा और वो घायल हो गए.  उनकी हालत अब स्थिर है. हमने उनसे बात भी की है.”

जब उनसे पूछा गया कि क्या प्लेटफॉर्म पर सेफ्टी बढ़ाने की जरूरत है, तो उन्होंने कहा,

“इसमें सेफ्टी की कोई बात नहीं है. कई बार ऐसा होता है कि चिड़िया छोटे-छोटे तारों को उठाती हैं. हो सकता है कि उनसे गिरा हो. वहां कोई फुटओवर ब्रिज भी नहीं था जो कि तार किसी ने ऊपर से फेंक दिया हो. चिड़िया की वजह से हो सकता है.”

रेलवे पुलिस सीसीटीवी के आधार पर लापरवाही का केस दर्ज करने की तैयारी में है, ऐसी भी जानकारियां खबरों के माध्यम से मिलती हैं.

देखें वीडियो- पांडव नगर मर्डर केस: सीसीटीवी में पिता का सिर ठिकाने लगाता दिखा बेटा दीपक