संसद ऐसा अखाड़ा है, जहां किसी न किसी नेता के बीच तीखी नोक-झोंक हो जाती है. कभी कोई नेता कुछ ऐसा कर देता है कि हर जगह उसकी चर्चा होने लगती है. भारत ही नहीं, बल्कि हर देश की संसद की अपनी कहानी होती है. नेताओं के बीच तीखी बहसबाजी होती है. या फिर कभी कभार सांसद कुछ ऐसा असामान्य कर जाते हैं कि हर जगह उसपर बात होने लगती है. ऐसा ही कोलंबिया की कांग्रेस (संसद) में हुआ. जब यहां की संसद में हेल्थकेयर सिस्टम के सुधार पर बात चल रही थी, तो एक महिला सांसद अपनी सीट पर बैठकर ई-सिगरेट (वेप) पी रही थीं. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
संसद में हेल्थ पर चर्चा हो रही थी, सांसद पीछे ई-सिगरेट पी रही थीं, सबने देख लिया तो पता है क्या बोलीं?
Colombia की संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सांसद कैथी जुविनाओ (Cathy Juvinao) पार्लियामेंट के अंदर ई-सिगरेट (E-Cigarette) पीते हुए दिख रही हैं. उनका ये वीडियो सामने आने के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
.webp?width=360)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 दिसंबर को कोलंबिया की संसद में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में सुधार पर बहस चल रही थी. इस दौरान एक महिला सांसद ई-सिगरेट पीते हुए कैमरे में कैद हो गईं. उनका नाम कैथी जुविनाओ (Cathy Juvinao) है. जो ग्रीन एलायंस पार्टी की सांसद हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जुविनाओ संसद सत्र के दौरान कैमरे से छिपकर वेप का इस्तेमाल कर रही थीं. जब उन्हें एहसास होता है कि वो कैमरे की नजर में आ गई हैं, तो वो झट से वेप छिपा लेती हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद कोलंबिया के लोग काफी नाराज हैं.
कैथी जुविनाओ के वेप का इस्तेमाल करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 'X' पर एक यूजर ने लिखा- 'संसद में स्मोक करना अपमानजनक है. इनसे इस्तीफा दिलवाया जाना चाहिए या कुछ और.'
एक अन्य यूजर ने लिखा कि हेल्थ केयर पर बात करने के दौरान वेप का इस्तेमाल करना बिल्कुल सही नहीं है.
सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं के बाद कांग्रेस सदस्य कैथी जुविनाओ ने 'X' पर एक पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है. उन्होंने लिखा,
“कल (17 दिसंबर) संसद में प्लेनरी सेशन के दौरान जो हुआ, उसके लिए मैं सभी नागरिकों से माफी मांगती हूं. मैं एक गलत उदाहरण नहीं बनूंगी. इसे बिल्कुल भी दोहराया नहीं जाएगा. बाकी मैं आज भी उन्हीं तर्कों पर मजबूती के साथ संसद में लड़ना जारी रखूंगी, जैसा कि हमेशा करती हूं.”
इसके बाद भी सांसद के पोस्ट पर तीखे कमेंट्स आते रहे. एक यूजर ने लिखा- ‘हां बिल्कुल ऐसा फिर कभी नहीं होगा, क्योंकि वहां तक जाने के लिए आपको वोट ही नहीं मिलेंगे.’
क्या होता है वेप?वेप या ई-सिगरेट एक इलेक्ट्रॉनिक-सिगरेट होती है. इसकी प्रणाली बहुत आसान है. इसे बाहर से सिगरेट के आकर का ही बनाया जाता है. जैसे इसके अंत में एक एलईडी बल्ब लगाया जाता है, जिसकी ज़रूरत नहीं है, लेकिन कश लगाने पर जब ये जलता है तो लगता है कि सिगरेट का तंबाकू जल रहा है. हालांकि, इसमें तंबाकू का इस्तेमाल नहीं किया जाता.
ई-सिगरेट में लिक्विड निकोटिन की कार्टेज़ होती है, जिसके खत्म हो जाने पर आप नई कार्टेज़ खरीद सकते हैं. कुछ यूज़-एंड-थ्रो ई-सिगरेट्स होती हैं, जिनमें कार्टेज़ बदलने का कोई विकल्प नहीं होता. इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट में निकोटीन लिक्विड जलता नहीं, इसलिए इससे धुआं नहीं बनता. वो गर्म होकर भाप बनता है. इसलिए इसे पीने वाला भाप खींचता है न कि धुआं.
इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का आविष्कार चीनी फार्मासिस्ट हॉन लिक ने किया था. उसने 2003 में डिवाइस को पेटेंट करवा लिया था और 2004 में इसे बाजार में पेश किया था. लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक, वेप में कैंसर पैदा करने वाले एजेंट भी होते हैं, जैसे कि जैसे फॉर्मेल्डिहाइड. वहीं, WHO ने सिगरेट के कई फ्लेवर्स को बैन करने की मांग की थी.
वीडियो: संसद में हंगामे के लिए कौन जिम्मेवार? प्रियंका गांधी ने जवाब दे दिया