एयर इंडिया की फ्लाइट में कारतूस मिलने की खबर है है. फ्लाइट दुबई से दिल्ली लैंड हुई थी. इसी दौरान फ्लाइट की एक सीट के पॉकेट से कारतूस मिला. फ्लाइट में कारतूस कैसे पहुंचा अभी तक ये पता नहीं चल पाया है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि मामले में FIR दर्ज कराई गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
धमकियों के बाद दुबई से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला कारतूस, सभी सुरक्षित
27 अक्टूबर 2024 को एयर इंडिया की फ्लाइट में कारतूस मिला था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक मामला 27 अक्टूबर 2024 की है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि दुबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI916 की सीट में कारतूस मिला. उन्होंने आगे बताया कि इससे किसी भी यात्री को कोई परेशानी नहीं पहुंची. सभी यात्रियों को लैंडिंग के बाद सुरक्षित उतार लिया गया. एयर इंडिया द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
प्रवक्ता ने आगे बताया कि मामले में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पुलिस (IGI) ने आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी जानकारी निकलकर सामने आएगी, उसकी जानकारी साझा की जाएगी.
बीते 15 दिनों में भारतीय एयरलाइन्स की कुल 410 से ज़्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम की झूठी धमकियां मिल चुकी हैं. ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के ज़रिए दी गईं थीं. रविवार, 27 अक्टूबर को नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि केंद्र सरकार इस समस्या से निपटने पर विचार कर रही है.
मंगलवार, 29 अक्टूबर को एयर इंडिया की 32 फ़्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इससे एक दिन पहले ही कोलकाता आने-जाने वाली सात फ़्लाइट्स को सोशल मीडिया पर धमकी मिली थी. हालांकि, यह सभी धमकियां झूठी निकलीं.
ये भी पढ़ें- पति की मौत हुई तो गर्भवति पत्नी से अस्पताल में साफ करवाया बेड, VIDEO रुला देगा!
बीते 29 अक्टूबर को महाराष्ट्र पुलिस ने गोंडिया में धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति की पहचान की थी. नोटिस के बाद उसने पुलिस से सामने आत्मसमर्पण किया था. नागपुर शहर पुलिस की विशेष शाखा की जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम जगदीश उइके है. कथित तौर पर उसने ‘आतंकवाद’ पर एक किताब लिखी है. साल 2021 में उसे एक मामले में गिरफ़्तार किया गया था.
वीडियो: Nepal Plane Crash: जिस यती एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हुआ वो पहले भी इतने लोगों की मौत का ज़िम्मेदार है!