The Lallantop

केक में मिलाए जा रहे कैंसरकारी तत्व, कर्नाटक की ये खबर सबके लिए अलार्म है

कर्नाटक सरकार ने जांचे गए 235 केक के सैंपल में से 223 सुरक्षित पाए हैं. लेकिन 12 सैंपल में खतरनाक स्तर पर आर्टिफिशियल कलर्स पाए गए हैं. इनमें रेड वेलवेट और ब्लैक फॉरेस्ट केक को मुख्य रूप से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया है. जिसे आकर्षक बनाने के लिए आर्टिफिशियल कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है.

post-main-image
रेड वेलवेट केक को मुख्य रूप से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बर्थडे हो या एनिवर्सरी, केक कटिंग न हो तो सेलिब्रेशन अधूरा सा लगता है. लेकिन हाल ही में एक खबर सामने आई है कि आपके ये पसंदीदा केक कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की वजह बन रहे हैं. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कई बेकरी से केक के सैंपल कलेक्ट किए गए थे. उनकी जांच करने पर पता चला है कि इन केक में अलग-अलग तरह के ऐसे केमिकल इस्तेमाल किए जा रहे हैं, जो कैंसरकारी हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर सामने आने के बाद कर्नाटक खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता विभाग ने एक एडवाइजरी की है. इसमें लोगों को केक से जुड़े संभावित जोखिमों के बारे में आगाह किया गया है. एडवाइजरी में केक में कैंसर पैदा करने वाले तत्वों की मौजूदगी के बारे में बताया गया है. कर्नाटक खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बयान जारी कर बताया, 

'बेंगलुरु की कई बेकरियों से लिए किए गए केक के 12 सैंपल में कई कैंसर फैलाने वाले पदार्थ पाए गए हैं.'

ये भी पढ़ें - सेहत: खाने में रंग मिलाना कितना खतरनाक है? डॉक्टर्स से जान लीजिए

एडवाइजरी के मुताबिक कर्नाटक सरकार ने जांचे गए 235 केक के सैंपल में से 223 सुरक्षित पाए हैं. लेकिन 12 सैंपल में खतरनाक स्तर पर आर्टिफिशियल कलर्स पाए गए हैं. इसमें रेड वेलवेट और ब्लैक फॉरेस्ट केक को मुख्य रूप से स्वास्थ्य के लिए जोखिम पैदा करने वाला बताया गया है. जिसे आकर्षक बनाने के लिए आर्टिफिशियल कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है.

कर्नाटक सरकार की यह एडवाइजरी कॉटन कैंडी और गोभी मंचूरियन में रोडामाइन-बी सहित आर्टिफिशियल कलर्स के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के कुछ महीनों बाद आई है. दरअसल, कर्नाटक सरकार ने 11 मार्च को गोभी मंचूरियन और कॉटन कैंडी में यूज किए जाने वाले आर्टिफिशियल रंगों को बैन कर दिया था. सरकार का कहना है कि आर्टिफिशियल रंग शरीर के लिए हानिकारक हैं. इन रंगों में कैंसरकारी केमिकल होते हैं.

हालिया घटना के बाद, खाद्य सुरक्षा विभाग ने बेकरियों को सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्देश दिया है. बेकरी चालकों को केक में आर्टिफिशियल कलर्स समेत एल्यूरा रेड, सनसेट येलो FCF, पोंसो 4R, टारट्राजिन और कारमोइसिन जैसी चीजों के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी भी दी गई है. 

खाद्य पदार्थों में आर्टिफिशियल कलर्स के ज्यादा इस्तेमाल से न केवल कैंसर का खतरा बढ़ता है, बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंच सकता है.

वीडियो: अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ने G7 देशों से की प्रतिबंध की बात