The Lallantop

शख्स ने कार में किया ऐसा करतब, लोग बोले इसका दूसरा पार्ट तो पुलिस अपलोड करेगी

Video ऐसा Viral है कि इसे अब तक 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. जनता भी भरपूर कमेंट कर रही है. कुछ लोगों ने तो पुलिस को भी टैग कर दिया. और तो और पुलिस का भी रिप्लाई आया...

post-main-image
वीडियो को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. (Image: X)

कार और बाइक (Car and Bike) वैसे तो इंसान ने अपनी सुविधा के लिए बनाई थीं. ताकि आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जाया जा सके. लेकिन भला मजाल कुछ लोग इसे सिर्फ सुविधा के लिए इस्तेमाल करें. कुछ तो इसे, वो क्या कहते हैं रौले के लिए इस्तेमाल करते हैं. भला कार की सीट में बैठकर जाना भी कोई जाना है? मजाक है, सीट में बैठकर सीट बेल्ट लगाकर ही जाएं. ना कि इस शख्स की तरह जो करतब दिखाने कार की छत पर चढ़ गया (Car stunt viral video). ऐसा चढ़ा कि वायरल वीडियो पर पुलिस को भी कमेंट करना पड़ गया.

तो मामला ये है कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने वीडियो अपलोड किया. साथ में लिखा कि इसका पार्ट-2 तो पुलिस अपलोड करेगी. वीडियो में एक शख्स चलती कार में चढ़कर करतब करता नजर आ रहा है.

करतब ऐसा कि वो पहले कार का दरवाजा खोलता है. फिर अपनी लापरवाही को लेजिटिमेट बताने की नाकाम कोशिश करता है. फिर उछल कर चलती कार की छत के ऊपर चढ़ जाता है.

वीडियो ऐसा वायरल है कि इसे अब तक 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजार से भी ज्यादा बार शेयर किया गया है. कमेंट भी करीब आधा हजार पहुंच गए हैं. जिनमें लोगों ने क्या कुछ नहीं कहा.

ये भी पढ़ें: हाइवे पर पलटा टैंकर तो ‘काला सोना’ लूटने पहुंच गए तमाम लोग, वीडियो वायरल है

एक यूजर ने पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि दूसरों की जान जोखिम में डाली जा रही है. कहा रोड पर सबको ऐसे लोगों से खतरा है. पुलिस से अपील किया कि इसका लाइसेंस कैंसिल किया जाए.

झालावाड़ पुलिस के X अकाउंट से भी इस पर कमेंट किया गया. लिखा कि संबंधित वृताधिकारी/ थानाधिकारी को नियमानुसार विधिक कार्यवाही हेतु अवगत करवा दिया गया है.

वहीं कुछ ने चुटकी लेते हुए लिखा कि दूसरा पार्ट आए तो अपलोड करना. एक और यूजर ने लिखा कि शायद पुलिस इसका वीडियो पीछे से बना ही रही हो, कभी भी अपलोड कर सकती है. इस वीडियो के आने के बाद लोग तो अपनी बात कह ही रहे हैं. आपको क्या लगता है, ऐसा करना कितना खतरनाक हो सकता है?

वीडियो: बुजुर्ग महिला की बाली झपटकर भाग रहे थे चोर, फिर कुछ ऐसा हुआ कि लेने के देने पड़ गए!