The Lallantop

स्टंट करती कार ने कूड़ा बीनने वाले को कुचल दिया, चश्मदीद ने दहलाने वाली बात बताई

तीनों चुपचाप एक दुकान के बाहर खड़े थे, तभी...

post-main-image
दोनों तस्वीरें सांकेतिक हैं. (इंडिया टुडे)

स्टंटबाजों का अडवेंचर दूसरों के लिए जान का खतरा बनता रहा है. हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्टंटबाज ने गुस्से में तीन लोगों को कार से रौंद दिया. उनमें से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक व्यक्ति कूड़ा बीनने का काम करता था. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. वहीं घायलों के नाम अनु कुमार गुप्ता और सुशील कुमार हैं. उनका इलाज किया जा रहा है.

झगड़े से शुरू हुआ स्टंट

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 5 नवंबर को गुड़गांव स्थित उद्योग विहार इलाके में बनी शराब की दुकान के बाहर हुई. मामले की जानकारी अब सामने आई है. पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त तीनों पीड़ित व्यक्ति दुकान के बाहर मौजूद थे. उसी समय एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया. पुलिस में दर्ज शिकायत में एक घायल ने बताया है,

"शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात 1.30 बजे के आसपास मैं और कुछ अन्य कर्मचारी दुकान के अंदर काम कर रहे थे. मैं ब्रेक लेने के लिए बाहर आया था. मैंने देखा चार कारों में आए कुछ लोग एक-दूसरे का गालियां देते हुए लड़ रहे थे. शोर सुनकर बाकी कर्मचारी भी स्टोर से बाहर आ गए. हम दुकान के गेट पर ही खड़े थे. कूड़ा उठाने वाला हमारे पास ही था. तभी दो कारों ने स्टंट करना शुरू कर दिया. बाकी दो कारों के ड्राइवर लड़ने में लगे थे.

तभी उन्होंने तेज रफ्तार से कार दौड़ाना शुरू कर दिया. उनमें से एक कार हमारी तरफ आई. ड्राइवर ने स्टोर के बिल्कुल नजदीक आकर ब्रेक लगाए जिससे मुझे और एक दूसरे कर्मचारी को टक्कर लगी. उसके बाद दूसरी कारों से दो अन्य लोग बाहर आए और कूड़ा बीनने वाले को डंडों से मारने लगे. फिर वहां से भाग निकले."

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तीनों पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया था. वहां डॉक्टरों ने कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. 

उद्योग विहार के एसीपी मनोज कुमार ने मीडिया को बताया कि आरोपी कार ड्राइवर ने स्टंटबाजी करते हुए रैगपिकर को भी टक्कर मारी थी. आरोपियों की पहचान करने के लिए पुलिस ने लिकर स्टोर और आसपास के एरिया से घटना के सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं. उनके खिलाफ IPC की धारा 302, 307, 323, 147, 149 और 120-बी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

आंधी तूफान की रफ्तार से भागती ट्रेन में स्टंट