कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने देश में चुनाव कराने का एलान कर दिया है (Canada Snap Election). ये चुनाव मध्यवधि में ही होने हैं. कनाडा में आम चुनाव 20 अक्टूबर से पहले नहीं होने वाले थे. लेकिन अब ये चुनाव 28 अप्रैल को होंगे. PM मार्क कार्नी का मानना है कि ये एलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा थोपे गए 'अनुचित' टैरिफ के जवाब में है, जो कनाडा की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बने हुए हैं.
कनाडा में तय समय से पहले ही होंगे चुनाव, ट्रंप की धमकियों का डर या कुछ और है वजह?
Canada में आम चुनाव 20 अक्टूबर से पहले नहीं होने वाले थे. लेकिन अब ये चुनाव 28 अप्रैल को होंगे. PM Mark Carney का मानना है कि ये एलान अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump द्वारा थोपे गए 'अनुचित' टैरिफ के जवाब में हैं.
.webp?width=360)
मार्क कार्नी ने जस्टिन ट्रूडो के हटने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री पद का पदभार संभाला था. चुनाव में कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी का मुकाबला मुख्य विपक्षी दल कंजर्वेटिव पार्टी से होगा. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, PM कार्नी अपनी लोकप्रियता का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. कार्नी को उम्मीद है कि उन्हें मौजूदा सरकार से ज्यादा मजबूत जनादेश वाली सरकार मिलेगी. रॉयटर्स के हवाले से PM मार्क कार्नी ने कहा,
कनाडा को सुरक्षित करने के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है. कनाडा में निवेश करने, कनाडा को बनाने, और इसे एकजुट करने के लिए मुझे अपने साथी कनाडाईयों का मजबूत समर्थन चाहिए. मैंने गवर्नर जनरल से संसद को भंग करने और 28 अप्रैल को चुनाव कराने का अनुरोध किया है, और उन्होंने इसे मंजूरी दे दी है. हमारा जवाब एक मजबूत अर्थव्यवस्था और अधिक सुरक्षित कनाडा का निर्माण करना होना चाहिए. राष्ट्रपति ट्रंप का दावा है कि कनाडा एक वास्तविक देश नहीं है. वे हमें तोड़ना चाहते हैं ताकि अमेरिका हम पर अपना अधिकार जमा सके. हम ऐसा नहीं होने देंगे.’
ये भी पढ़ें: ट्रूडो के हटते ही कनाडा से फिर हो जाएगी दोस्ती? भारत ने बड़ा इशारा कर दिया है
दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉरPM कार्नी ने ये एलान ऐसे वक्त में किया है. जब कनाडा का अपने पड़ोसी देश अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर चल रहा है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक वॉइट हाउस की तरफ से कनाडाई PM के बयान पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 मार्च को कुछ कनाडाई वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने वाले एलान को 30 दिनों के लिए टाल दिया था. हालांकि, इसके बाद उन्होंने स्टील और एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ लगाया है. वहीं, 2 अप्रैल से कनाडाई डेयरी और लकड़ी समेत कई वस्तुओं पर भी टैरिफ कलगाने की उन्होंने धमकी दी है. इससे पहले ट्रंप, कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात भी कह चुके हैं.
वीडियो: दुनियादारी: जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफ़े की कहानी, भारत-कनाडा के रिश्तों पर क्या असर पड़ेगा?