The Lallantop

कनाडा की संसद में दिवाली सेलिब्रेशन होना था, लेकिन कैंसल हो गया

ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ इंडिया कनाडा (OFIC) के मुताबिक दिवाली सेलिब्रेशन कैंसल करने को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. OFIC ने कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोइलीवर को खत लिखकर नाराजगी जाहिर की है.

post-main-image
दायीं ओर कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोइलीवर (फाइल फोटो: रॉयटर्स)

भारत और कनाडा के बीच चल रहे कूटनीतिक तनाव के बीच कनाडा की संसद 'पार्लियामेंट हिल' में दिवाली का प्रोग्राम रद्द किए जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि कनाडा में विपक्ष के नेता और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलीवर ने इस दिवाली समारोह को कैंसल किया है. इस पर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ इंडिया कनाडा (OFIC) ने आपत्ति जताई है. OFIC ने कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोइलीवर को खत लिखकर इस कदम की आलोचना की है. OFIC के अध्यक्ष शिव भास्कर ने खत में लिखा है कि दिवाली प्रोग्राम कैंसल करने को लेकर कोई स्पष्टीकरण तक नहीं दिया गया.

OFIC ने इसे 'असंवेदनशील'और 'भेदभावपूर्ण' कृत्य बताया है. शिव भास्कर ने कनाडा में विपक्ष के नेता पियरे पोइलीवर को खत में लिखा,

"ये आयोजन दिवाली के सम्मान में एक खुशी का अवसर था, एक ऐसा त्योहार जो न केवल भारतीय-कनाडाई समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, बल्कि बहु-सांस्कृतिक भावना का प्रतीक भी है, जिस पर कनाडा गर्व करता है. हालांकि, कनाडा और भारत के बीच मौजूदा कूटनीतिक स्थिति के कारण, इस कार्यक्रम से राजनीतिक नेताओं के अचानक हटने से हमें विश्वासघात और अन्यायपूर्ण तरीके से निशाना बनाए जाने का अहसास हुआ है."

OFIC
विपक्ष के नेता पियरे पोइलीवर को लिखा गया खत

खत में आगे कहा गया है, 

"ये घटनाक्रम अत्यंत चिंताजनक है, लेकिन इनके कारण भारतीय मूल के कनाडाई लोगों के साथ अनुचित व्यवहार नहीं होना चाहिए, जिनका किसी विदेशी सरकार के कार्यों या फैसलों से कोई संबंध नहीं है."

OFIC letter
विपक्ष के नेता पियरे पोइलीवर को लिखा गया खत

OFIC के खत में लिखा गया है कि कनाडा के राजनेताओं ने जान बूझकर या अनजाने में ये संदेश दिया है कि ‘भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक कनाडा का हिस्सा नहीं हैं’, और भारत के साथ उनके पारंपरिक संबंधों के कारण वो किसी तरह से ‘कम कनाडाई’ हैं.

ये भी पढ़ें- कनाडा ने भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारी अमेरिकी अखबार को लीक की, अमित शाह का नाम भी आया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिवाली का कार्यक्रम 30 अक्टूबर को कंजर्वेटिव सांसद टॉड डोहर्टी द्वारा आयोजित किया जाना था. हिंदू फोरम कनाडा ने भी विपक्ष के नेता और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलीवर के फैसले पर नाराजगी जताई है. हिंदू फोरम कनाडा ने X पर पोस्ट किया,

"ये निराशाजनक है कि विपक्ष के नेता Pierre Poilievre और कनाडा की कंजर्वेटिव पार्टी ने 2024 के दिवाली समारोह को रद्द करने का फैसला किया है - ये एक ऐसा कदम है जो कनाडा के सांस्कृतिक ताने-बाने में गहराई से जुड़े समुदाय को बहिष्कार किए जाने का स्पष्ट संदेश देता है."

हिंदू फोरम कनाडा ने लिखा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने भी इस त्योहार का सम्मान किया है. फिर भी, CPC (Conservative Party of Canada) के नेता पियरे पोइलीवर ने कनाडाई हिंदुओं, सिखों, बौद्धों और जैनियों के प्रति उपेक्षा दिखाई है. कनाडा हिंदू फोरम ने कहा कि ये फैसला राजनीति से प्रेरित तुष्टीकरण का नतीजा है, जो कनाडाई समाज के एक अहम हिस्से को नजरअंदाज करता है. 

वीडियो: 'हम बर्दाश्त नहीं करेंगे' भारत के राजनयिकों पर कनाडा की विदेश मंत्री का बयान