The Lallantop

कनाडा में अबतक के सबसे बड़े ड्रग्स लैब का भांडाफोड़, गिरफ्तार हुए व्यापारी का भारत से है कनेक्शन!

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की एक स्पेशल यूनिट ने छापेमारी में भारी मात्रा में ड्रग्स और हथियार बरामद किए हैं. इस मामले में भारतीय मूल के एक व्यापारी गगनप्रीत सिंह रंधावा को गिरफ्तार किया गया है.

post-main-image
कनाडा में एक अवैध ड्रग लैब का भांडाफोड़ हुआ है. (तस्वीर:इंडिया टुडे)

अमेरिकी क्राइम थ्रिलर वेब-सीरीज़ 'ब्रेकिंग बैड' की तर्ज़ पर कनाडाई पुलिस ने एक बड़े अवैध ड्रग लैब का भंडाफोड़ किया है. रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की एक स्पेशल यूनिट ने छापेमारी में भारी मात्रा में ड्रग्स और हथियार बरामद किए हैं. इस मामले में भारतीय मूल के एक व्यापारी गगनप्रीत सिंह रंधावा को गिरफ्तार किया गया है. ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ होना अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है.

भारी मात्रा में ड्रग्स और हथियार बरामद

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, लैब में अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए थे, जो भारी मात्रा में अवैध दवाओं का प्रोडक्शन करने के लिए डिजाइन किए गए थे. इसमें फेंटेनाइल और मेथामफेटामाइन जैसे ड्रग्स शामिल थे. इन ड्रग्स को कनाडा और अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में डिस्ट्रिब्यूट किया जाना था. इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों ने 54 किलोग्राम फ़ेंटेनाइल, 390 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 35 किलोग्राम कोकीन, 15 किलोग्राम MDMA और छह किलोग्राम कैनाबिस (गांजा) जब्त किया.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से लिखा गया है कि अकेले फेंटेनाइल से 95 मिलियन से अधिक घातक खुराक का उत्पादन किया जा सकता है जो हर कनाडाई की कम से कम दो बार जान ले सकती है. ड्रग्स के अलावा, 89 आग्नेयास्त्र जब्त किए है. इनमें दर्जनों हैंडगन, असॉल्ट राइफलें और मशीन गन बरामद की गई है. साथ में बड़ी मात्रा में गोला-बारूद, हाई कैपेसिटी वाली मैगजीन, और 500,000 डॉलर नकद भी जब्त किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: अपनी ही सरकार पर भड़के खरगे और महाराष्ट्र वालों से कहा - 'उतना ही वादा कीजिए, जितना पूरा कर सकें!'

और गिरफ्तारी होने की उम्मीद

फेडरल पुलिसिंग के मीडिया रिलेशन्स ऑफिसर, कॉर्पोरल अराश सईद ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, RCMP ने बीते 25 अक्तूबर को वैंकूवर में एनफोर्समेंट की कार्रवाइ की. कनाडा के एक शहर कमलूप्स से लगभग 50 किलोमीटर दूर एक गांव फॉकलैंड में अवैध लैब को लेकर जानकारी मिली थी. RCMP ने कनाडा सीमा सेवा एजेंसी (सीबीएसए) के सहयोग से सिंडिकेट की जांच शुरू की. उन्होंने कहा कि इस छापेमारी से अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध समूह को एक बड़ा झटका लगा है.

रिपोर्ट के अनुसार, गुरप्रीत रंधावा पर कई ड्रग और फायर आर्म्स के आरोप हैं. रंधावा फिलहाल हिरासत में हैं. इस मामले की जांच जारी है और पुलिस की और भी गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.

वीडियो: सोशल लिस्ट : भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के रिव्यू में लड़ गए Fफैन्स, Viral Tweets में क्या दिखा?