कनाडा में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार (An Indian National Arrested in Canada) किया गया है. ब्रुनस्विक में गिरफ्तार हुए इस आदमी पर वॉटर पार्क में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. आरोप है कि मॉन्कटन सिटी स्थित एक वॉटर पार्क (Canada water park) में वो महिलाओं और नाबालिगों के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, उस व्यक्ति पर कम से कम एक दर्जन लोगों के साथ ऐसी हरकतें करने का आरोप लगा है. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, बाद में उसे छोड़ दिया गया.
इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, ये घटना 7 जुलाई की बताई जा रही है. 25 साल का यह इंसान हैलीफैक्स, नोवा स्कोटिया में रहता है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति वॉटर पार्क में घूम रहा था और लोगों को गलत तरीके से छू रहा था. उसके खिलाफ कम से कम बारह लोगों ने गवाही दी, जिनमें से कुछ 16 वर्ष से कम उम्र के थे. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान नहीं बताई है. हालांकि, सोशल मीडिया पर आरोपी व्यक्ति की तस्वीरें वायरल हो गई है. जिसमें पुलिस की तरफ से उसे गिरफ्तार करते हुए देखा जा सकता है.
कनाडा: भारतीय शख्स पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
यौन उत्पीड़न का शिकार हुई एक नाबालिग लड़की की मां ने आरोपी की तस्वीरें पोस्ट की हैं. पोस्ट के जरिए उन्होंने अन्य लोगों को चेताया है कि ऐसे लोगों से वे अपने बच्चों को बचाकर रखें.

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी को मॉन्कटन प्रांत के कोर्ट में 24 अक्टूबर को पेश होना है. पुलिस ने केस को मजबूत करने के लिए पीड़ितों से आगे आने की अपील की है. पुलिस की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया,
“हम पैरंट्स से अनुरोध कर रहे हैं कि आप अपने बच्चों के लिए बात रखिए. 7 जुलाई को वॉटरपार्क में जो कुछ हुआ उसके बारे में बताइए. हम यह भी बताना चाहते हैं कि यौन उत्पीड़न की शिकायत कभी भी दर्ज कराई जा सकती है. यदि आप यौन दुर्व्यवहार के शिकार हैं तो आप हमसे संपर्क करिए. आपकी बात सुनी जाएगी और आपकी बात पर विश्वास किया जाएगा.”
बताते चलें कि यौन उत्पीड़न का शिकार हुई एक नाबालिग लड़की की मां ने आरोपी की तस्वीरें पोस्ट की हैं. पोस्ट के जरिए उन्होंने अन्य लोगों को चेताया है कि ऐसे लोगों से वे अपने बच्चों को बचाकर रखें. इस पोस्ट में दावा किया गया कि आरोपी वॉटरपार्क में कई लोगों के साथ आया था.
वीडियो: अमित शाह ने निज्जर की हत्या पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को क्या सुना दिया?