The Lallantop

कुरकुरे खाकर ईनो पीकर मर गया एक लड़का, क्या सच में ये कॉम्बिनेशन जहर बन जाता है?

चेन्नई में एक स्टूडेंट की मौत हो गई, कैसे हुआ ये?

post-main-image
घटनाएं घटित होती हैं. लेकिन निष्कर्ष आपके अपने होते हैं. सोशल मीडिया पर एक नया मैसेज शेयर हो रहा है. Facebook, whatsapp और Twitter, तीनों जगह. इस मैसेज में लिखा है कि चेन्नई में एक स्टूडेंट ने कुरकुरे खाया, लेकिन उसे पचा पाने से पहले ही उसने एंटासिड 'ईनो' पी ली. इस वजह से उसकी मौत हो गई. https://twitter.com/RithSasi/status/804033648471244800
 

लेकिन असल में क्या यही हुआ था? क्या वाकई कुरकुरे और ईनो का कॉम्बिनेशन जान के लिए खतरा हो सकता है?

चेन्नई में एक स्कूल है सेंट माइकल एकेडमी. यहां 12वीं के एक स्टूडेंट सिरीश सावियो की एक मौत हो गई. इस पर सिरीश के पिता के म्यूजिक कंपोजर दोस्त जेम्स वसंतन ने एक फेसबुक पोस्ट लिखी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि सिरीश के परिवार के मुताबिक, उसने मशहूर स्नैक्स 'कुरकुरे' खाया था, जिसके बाद उसके पेट में दर्द उठा. पेट दर्द ठीक करने के लिए उसने एंटासिड 'ईनो' पी ली. इसके बाद उसे उल्टियां होने लगीं और 'कुछ मिनटों में' ही उसकी मौत हो गई. james इसके बाद ये अफवाह तेजी से फैली. whatsapp पर मैसेज फॉरवर्ड किए गए कि कुरकुरे के ठीक बाद 'ईनो' न पिएं, वरना मौत भी हो सकती है. ट्विटर पर भी इस बारे में लिखा गया. और इस पूरी घटना ने 'मेन्टॉस और कोक' के कॉम्बिनेशन की सालों पुरानी अफवाहों की याद दिला दी.

पर असलियत क्या है?

सिरीश सावियो की मौत कैसे हुई, इस पर अभी कोई निर्णायक सबूत नहीं मिल पाया है. लेकिन कुछ वेबसाइट्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि किसी मेडिकल कंडीशन की वजह से उसके दिल की धमनी में अचानक सूजन आ गई थी. धमनी की वॉल अगर पतली हो तो वह इस सूजन को नहीं सह पाती, जिससे धमनी फट सकती है और अंदरूनी ब्लीडिंग हो सकती है. ये शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है.
बहुत सारे एक्सपर्ट मानते हैं कि हो सकता है कि सिरीश को एलर्जिक रिएक्शन हुआ हो या पहले से ही वो किसी मेडिकल कंडीशन का शिकार हो, जो 'कुरकुरे' और 'ईनो' का कॉम्बिनेशन पाकर और खराब हो गई हो. ऐसा भी हो सकता है कि इसमें से कोई चीज एक्सपायरी डेट के बाद की हो और 'टॉक्सिक' बन चुकी हो.
हालांकि बाद में शाम को जेम्स वसंतन ने अपनी फेसबुक पोस्ट डिलीट कर ली. उन्होंने कहा कि सिरीश के परिवार की रिक्वेस्ट पर वो पोस्ट डिलीट कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'कल मैंने जो स्टेटस लिखा था उस पर साफ कर दूं कि वो सच था. लेकिन मैंने परिवार के कहने पर उसे डिलीट कर दिया. वो प्राइवेसी चाहते थे और मैं इसकी इज्जत करता हूं.' पर ये तय मानिए कि हर वो बंदा जो कुरकुरे के बाद ईनो ले तो उसकी मौत नहीं हो जाएगी. मौत की कई वजहें हो सकती हैं. आप चाहें तो अपने डॉक्टर से भी इस पर बात करके देख लें. ये इस पर भी तय करता है कि सुबह और दोपहर में उसने क्या खाया था. ये प्रोडक्ट फूड रेगुलेशन की प्रक्रिया से होकर गुजरते हैं. 'पॉइजन कार्डिक अरेस्ट' यानी शरीर में टॉक्सिसिटी बढ़ने के बाद होने वाला हार्ट अटैक एक वजह हो सकता है. इस पर कोरा 'डॉट कॉम' पर शुभम कुमार शर्मा ने एक बढ़िया जवाब दिया है. उन्होंने लिखा,
कुरकुरे इन चीजों से बनता है: राइस मील (चावल), खाने का तेल, कॉर्न मील, ग्राम मील, मसाले, नमक, सिट्रिक एसिड, टारटैरिक एसिड और मिल्क सॉलिड. ईनो इन चीजों से बनता है: सोडियम बायोकार्बोनेट 46 परसेंट, सिट्रिक एसिड 44 परसेंट, सोडियम कार्बोनेट: 10 परसेंट इसलिए, कोई अगर ये दोनों साथ में खाकर मर सकता है तो वह नींबू निचोड़कर चावल खाने के बाद सोडा पीने से भी मर सकता है.

इसलिए चिल करिए. अफवाहें मत फैलाइए और न ही उन पर भरोसा कीजिए.

 
quora1