The Lallantop

कैलिफोर्निया की आग हॉलीवुड सेलेब्स को कर रही बेघर, पेरिस हिल्टन और स्पिलबर्ग के घर जले

California Wildfire: इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस (LA) में कई मशहूर हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जलकर खाक हो गए हैं. इनमें अभिनेत्री Paris Hilton, मशहूर निर्माता-निर्देशक Steven Spielberg और जानी मानी सिंगर Mandy Moore के घर भी शामिल हैं.

post-main-image
हॉलीवुड के आइकॉनिक लोगो को आग से खतरा है (PHOTO-Wikipedia)

अमेरिका में कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग हर घंटे और भी भयावह रूप लेती जा रही है. 3 दिनों के भीतर ही करीब 28 हजार एकड़ का इलाका इस आग की चपेट में आ चुका है. आग की वजह से अब तक 5 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 9000 इमारतें पूरी तरह राख बन चुकी हैं, जबकि 28 हजार घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. सबसे बड़ा खतरा हॉलीवुड के उस आइकॉनिक लोगो को है, जिससे हॉलीवुड की पहचान है. इस जगह का नाम हॉलीवुड है और इसी के नाम पर अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री का नाम हॉलीवुड पड़ा है.

इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस (LA) में कई मशहूर हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जलकर खाक हो गए हैं. इसमें स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, पेरिस हिल्टन और एशटन कुचर समेत कई स्टार्स के घर शामिल हैं. 50 हजार लोगों को तत्काल उनके घर खाली करने के लिए कहा गया है. लॉस एंजेलस के ब्रेटनवुड इलाके में उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का भी घर है. उनके घर को भी खाली करने के निर्देश जारी किए गए हैं. कई जगहों पर तेज हवाओं की वजह से आग का टोरनेडो (बवंडर) जैसा बनता जा रहा है. इसकी वजह से करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है.

लॉस एंजिल्स अमेरिका की सबसे अधिक आबादी वाली काउंटी है. यहां की आबादी लगभग 1 करोड़ है. ऐसे में लाखों लोग इस आग से प्रभावित हुए हैं. आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर और छोटे विमानों की मदद ली जा रही है. चूंकि हवाएं बहुत तेज हैं इसलिए आग अचानक से किसी भी दिशा में फैल जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन में 7 हजार से अधिक फायर फाइटर्स को आग बुझाने के काम में लगाया गया है. रेस्क्यू टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं. कई जगहों पर लोगों के लिए इमरजेंसी शेल्टर बनाए गए हैं. पर समस्या ये है कि कई जगहों पर फायर हाइड्रेंट्स माने आग बुझाने वाले उपकरणों में पानी नहीं है. डॉनल्ड ट्रंप ने इस बात को लेकर जो राष्ट्रपति बाइडन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा 

"फायर हाइड्रेंट्स में पानी नहीं है. फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (FEMA) के पास पैसे नहीं हैं. जो बाइडन मेरे लिए यही सब छोड़कर जा रहे हैं. थैंक्स जो."

डॉनल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में ही कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजकम पर भी निशाना साधा है. ट्रंप ने कहा कि इस वक्त तक गैविन न्यूजकम और उनकी लॉस एंजिलिस टीम ने अब तक आग पर जीरे प्रतिशत काबू पाया है. यह आग पिछली रात से भी ज्यादा इलाके में फैल चुकी है. सरकार इस तरह से नहीं चलती. मैं 20 जनवरी तक इंतजार नहीं कर सकता. 20 जनवरी को ही डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. तक तक जो बाइडन ही राष्ट्रपति रहेंगे.

नुकसान के जो भी आंकड़े सामने आए हैं वो प्रारंभिक हैं. अधिकारी एरियल इंफ्रारेड तकनीक का इस्तेमाल कर नुकसान का आंकलन करने की कोशिश कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि लॉस एंजिलिस के इतिहास में आग से हुई ये सबसे बड़ी तबाही है.

वीडियो: दुनियादारी: निज्जर मामले में जस्टिन ट्रूडो की हुई फजीहत. भारत और अफ़गानिस्तान के मंत्री मिले, क्या तय हुआ?