The Lallantop

चॉकलेट खोलते ही निकला रेंगता हुआ कीड़ा, शख्स ने वीडियो शेयर किया, पता है कैडबरी ने क्या जवाब दिया?

Hyderabad में Cadbury (कैडबरी) की chocolate (चॉकलेट) में ये कीड़ा निकलने का दावा किया जा रहा है. वायरल वीडियो को अबतक लगभग 97 हजार लोगों ने देख लिया है.

post-main-image
कैडबरी चॉकलेट में मिला रेंगचा कीड़ा (फोटो- X)

हैदराबाद (Hyderabad) के एक शख्स ने चॉकलेट में निकले कीड़े का एक वीडियो शेयर किया (Worm in Cadbury Chocolate). सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. चॉकलेट, जानी-मानी कंपनी कैडबरी की होने का दावा किया जा रहा है. पैकेट खुलते ही इस चॉकलेट के पीछे की तरफ एक कीड़ा नजर आता है और वो भी जिंदा. वो रेंगता हुआ दिखाई दे रहा है. तमाम यूजर्स कंपनी पर सवाल उठाते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मामले पर कैडबरी का जवाब भी आया है.

9 फरवरी को रॉबिन जैकियस नाम के यूजर ने एक वीडियो और फोटो शेयर करते हुए लिखा,

रत्नदीप मेट्रो से खरीदी इस कैडबरी चॉकलेट में एक कीड़ा रेंगता हुआ मिला. क्या इस तरह जल्दी एक्सपायर होने वाले प्रॉडक्ट्स का कोई क्वालिटी चेक होता है? इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

पोस्ट में रॉबिन ने चॉकलेट के बिल की फोटो भी शेयर की है. वायरल पोस्ट को अबतक लगभग 97 हजार लोगों ने देख लिया है. कई सारे कमेंट भी किए गए. एक यूजर ने लिखा,

ऐसा लगता है कि इस चॉकलेट में डबल रैपिंग नहीं थी. दो बार रैप करने का यही कारण है कि इसमें कीड़े न पड़ें. हमेशा खाने से पहले प्रॉडक्ट और उसकी एक्सपायरी डेट चैक करें. 

अन्य यूजर ने लिखा- मैं कभी भी अपने भांजे-भतीजों के लिए कैडबरी चॉकलेट नहीं खरीदूंगा. 

एक ने लिखा- वाह कैडबरी का नया फ्लेवर.

एक अन्य यूजर ने लिखा- अगर ये किसी पश्चिमी देश में हुआ होता तो आपको जैकपॉट मिल जाता, लेकिन हमारे देश में तो आपको रिफंड भी नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- पड़ताल: क्या कैडबरी चॉकलेट खाने से एड्स हो सकता है?

कैडबरी डेरी मिल्क ने पोस्ट पर रिप्लाय किया है. उन्होंने लिखा है,

हम सबसे बढ़िया क्वालिटी मानकों को बनाए रखने की कोशिश करते हैं और हमें ये जानकर खेद है कि आपको इस खराब अनुभव का सामना करना पड़ा. अपनी चिंता के समाधान के लिए हमसे बात करें.

कैडबरी के इस रिप्लाय पर एक यूजर ने लिखा- लगता है कि इस शख्स को हाई क्वालिटी वाली बहुत सारी चॉकलेट्स दी जाएंगी.

पूरे मामले पर आपकी क्या राय है नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं. 

वीडियो: फैक्ट चेक: क्या पत्ता गोभी में पाया जाने वाला ये कीड़ा मरता नहीं है?