एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक लड़की ने हाथ में मनुस्मृति पकड़ी हुई है. मनुस्मृति जल रही है. उसी जलती हुई मनुस्मृति से वो लड़की एक सिगरेट सुलगाती है और पीने लगती है. ये मनुस्मृति उसने जलते हुए चूल्हे से उठाई थी. चूल्हे पर कथित तौर पर चिकन पकाया जा रहा है. पहले आप वीडियो देख लीजिए.
मनुस्मृति जलाकर सिगरेट जलाई, चिकन पकाया... इस वीडियो पर सोशल मीडिया गरमाया!
लड़की ने बिलकुल नई मनुस्मृति चूल्हे में फूंक दी
.webp?width=360)
ये वीडियो शेयर किया पत्रकार अभिषेक आनंद ने. बताया जा रहा है कि मनुस्मृति जलाने वाली लड़की का नाम प्रिया दास है. प्रिया बिहार की रहने वाली हैं. इस वीडियो के साथ प्रिया का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो किसी पत्रकार से बात करती नज़र आ रही हैं. इसमें प्रिया कहती है कि-
मनुस्मृति जलाना सिर्फ एक तत्कालीन घटना है. इसकी नींव काफी पहले बाबा साहब अंबेडकर ने रख दी थी. इसको जलाने का मकसद किसी एक व्यक्ति को ठेंस पहुंचाना नहीं है. इसको जलाने का मकसद घटिया, पाखंड और ढोंग के विचारों पर वार करना है. किताब का अर्थ होता है कि उससे शिक्षा मिले, ज्ञान मिले, लोगों के मन में एक-दूसरे के लिए अच्छे विचार आएं. ये ऐसी किताब है जो लोगों को भेदभाव, ऊंच-नींच और उन्हें बांटने का काम करती है. ये एक ऐसी किताब है जो आपके पैदा होने से पहले ही आपकी जाति और काम निर्धारित कर देती है.
इसके बाद पत्रकार ने प्रिया से सिगरेट पीने के बारे में सवाल पूछा. इस पर वो कहती हैं-
मनुस्मृति में महिलाओं के काम भी निर्धारित किए गए हैं कि ये करना है और ये नहीं है. मैंने उसी के विरोध में ऐसा किया.
प्रिया के काम पर दोनों तरह के रिएक्शन्स आए. कुछ लोगों ने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की तो कुछ ने उसका समर्थन किया.
उध्दव खेडेकर पुणे नाम के एक यूज़र ने प्रिया को पाकिस्तान भेजने की सलाह दे दी.
उद्धव ने लिखा-
देशद्रोही है पाकिस्तान भेज दो, फिर मालूम पड़ेगा.
दीपक शर्मा नाम के एक यूज़र ने लिखा कि- इसका इलाज होना चाहिए.

अंजन यादव नाम के यूजर ने लिखा कि- इसे इस तरह की एक्टिंग करने के लिए पैसे दिए गए होंगे.
हम हिन्दुस्तानी नाम के एक अकाउंट ने लिखा कि इस पर तुरंत FIR होनी चाहिए.
कुछ लोगों ने प्रिया का समर्थन भी किया. मुकेश लवहेल ने लिखा कि-
भारतीय संविधान की अनुच्छेद "51-A" के तहत सभी देशवासियों को, अंधविश्वास और पाखंड के खिलाफ लिखने और बोलने का अधिकार है...

सोनू कुमार प्रजापति ने प्रिया का खुलकर समर्थन किया.

प्रताप सिंह ने भी मनुस्मृति का विरोध किया.

वीडियो: कैसे भड़का स्वीडन में दंगा, किसने जलाई कुरान की कॉपी?