The Lallantop

अमेरिका में चॉकलेट-चिप्स की तरह बिकेंगी बंदूक की गोलियां, वेंडिंग मशीनों में पैसा डालो और बंदूक भर लो

अमेरिका में बुलेट्स के लिए वेंडिंग मशीन लग रही हैं. 24 घंटे सातों दिन गोलियां निकाली जा सकती हैं. बस उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.

post-main-image
वेंडिंग मशीनों में AI टेक्नोलॉजी से लैस है. (फोटो- अमेरिकन राउंड्स)

मार्केट में एक नई तरह की वेंडिंग मशीन आई है. चॉकलेट-चिप्स या पानी की बोतल वाली नहीं. बंदूक की गोलियों वाली (Bullets Vending Machine). जैसे ATM मशीन से कार्ड स्वाइप करने पर नोट निकलते हैं, इस वाली वेंडिंग मशीन से बुलेट्स निकलती हैं. मशीन 24 घंटे सातों दिन सर्विस देती है. जब मन चाहे गोलियां निकाल लो.

ये नया प्रयोग हो रहा है अमेरिका में. वेंडिंग मशीनें वहां की ग्रोसरी शॉप्स पर इंस्टॉल की जा रही है. ये जानकारी न्यूज़वीक मैगजीन ने दी है. AARM [ऑटोमेटेड अम्मो रिटेल मशीन] बनाने वाली अमेरिकन राउंड्स नाम की कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर मशीन के बारे में लिखा है,

21 साल से ज्यादा उम्र वाले कस्टमर्स इस ATM के इस्तेमाल की तरह आसानी से गोलियां खरीद सकते हैं. हमारे ऑटोमैटिक बुलेट डिस्पेंसर 24/7 उपलब्ध हैं. आपको स्टोर पर घंटों और लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा. किसी भी समय पर गोलियां खरीद सकते हैं. इन वेंडिंग मशीनों में इन बिल्ट AI टेक्नोलॉजी, कार्ड स्कैनिंग क्षमता और चेहरे की पहचान करने वाला सॉफ्टवेयर भी मौजूद है.

The Lallantop: Image Not Available
फोटो- अमेरिकन राउंड्स

अमेरिकन राउंड्स के मुताबिक, इसमें मौजूद सॉफ्टवेयर कस्टमर की पहचान वेरिफाय कर सकता है. कंपनी के CEO ग्रांट मैगर्स ने न्यूज़वीक को बताया कि चार राज्यों में आठ मशीनें इंस्टॉल की गई हैं या फिलहाल इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया में हैं. 

The Lallantop: Image Not Available
फोटो- अमेरिकन राउंड्स

ग्रांट मैगर्स आगे बोले,

हमारे पास लगभग नौ राज्यों से AARM [ऑटोमेटेड अम्मो रिटेल मशीन] के लिए 200 से ज्यादा स्टोर रिक्वेस्ट आए हैं और ये संख्या हर दिन बढ़ रही है. फिलहाल गोलियां शेल्फ से या ऑनलाइन बेची जाती हैं. इससे अनजाने में कम उम्र के लोगों को भी उपलब्ध. इससे दुकानों में चोरी के मामले बढ़ जाते हैं. हमारी वेंडिंग मशीन लेन-देन से पहले चेहरे की पहचान के साथ आईडी स्कैन करती है. 

The Lallantop: Image Not Available
फोटो- अमेरिकन राउंड्स

खबर है कि पहली मशीन अलबामा के पेल सिटी में फ्रेश वैल्यू ग्रोसरी स्टोर में लगाई गई थी. फिर चार मशीनें ओक्लाहोमा में बाज़ार में और एक कैन्यन लेक, टेक्सास में लोव मार्केट्स में इंस्टॉल की गई हैं.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में हज़ारों हत्याएं करने वाले 'गन कल्चर' को कोई राष्ट्रपति ख़त्म क्यों नहीं कर पाया?

हालांकि, इसक विरोध भी हो रहा है. गन कल्चर के विरोधी अमेरिकी सिटिज़न इस 'नई सुविधा' पर सवाल उठा रहे हैं.

वीडियो: पंजाब में गन कल्चर की पूरी कहानी हैरान करने वाली, जानिए कितने लाइसेंस हैं लोगों के पास?