The Lallantop

56 लाख रुपये में बिका एक टूटा, पुराना और बेकार पड़ा गमला, बोली लगाने वालों में होड़ मच गई थी

Broken Flower Pot Sold for 56 Lakhs: टूटा हुआ गमला बगीचे में यूं ही पड़ा हुआ था. उसके दो टुकड़े हो गए थे. उस पर पौधे उग आए थे और घोंघों ने उसे अपना घर बना लिया था. तभी कुछ ऐसा हुआ कि इसके मालिक 'मालामाल' हो गए.

post-main-image
इस गमले की नीलामी 56 लाख रुपये में हुई. (तस्वीर: Chiswick Auctions)

एक ऐसा फूलदान या गमला जो टूट चुका है, जिसके मालिक ने उसे बगीचे में ऐसे ही छोड़ दिया है… इसकी कीमत कितनी हो सकती है? सौ, हजार या लाख? ब्रिटेने का एक ऐसा ही व्यक्ति उस वक्त चौंक गया जब उसके गार्डेन में पड़े गमले की नीलामी हुई. एक टूटे हुए गमले के एवज में उसे 66,000 डॉलर यानी कि लगभग 56.35 लाख रुपये मिले. इतना ज्यादा पैसा इसलिए मिला क्योंकि पता चला कि वो कोई आम गमला नहीं बल्कि एक आर्ट है. उसे 19वीं सदी के एक जानेमाने कलाकार ने बनाया था.

यूके टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गमले को बनाने में मिट्टी और पत्थर का इस्तेमाल किया गया था. हैंस कॉपर नाम के आर्टिस्ट ने इसे 1964 में बनाया था. हैंस 1939 में जर्मनी से यूके आकर बस गए थे. उनका बनाया ये गमला करीब चार फीट ऊंचा है. ये उनके द्वारा बनाए गए सबसे ऊंचे सिरेमिक आर्ट्स (मिट्टी से बने आर्ट) में से एक है. 

ये भी पढ़ें- बाइबिल पर पेशाब और टॉयलेट टैंक में मल! ओनलीफैन्स मॉडल की हरकतों से अमेरिका में हड़कंप

एक आर्ट जो बस एक गमला बनकर रह गया

एक महिला ग्राहक ने हैंस से इस आर्ट को बनवाया था. उन्होंने इसे बहुत संजोकर रखा था. लेकिन कई सालों के बाद ये टूट गया. महिला ने इसे फेंकने के बजाय इसे जोड़ने का प्रयास किया. फिर लंदन स्थित अपने घर के पीछे के बगीचे में एक सजावटी गमले के तौर पर रख दिया. इस तरह एक आर्ट, बस एक टूटे हुए गमले में बदल गया.

महिला की मौत के बाद, गमला उनके पोते-पोतियों तक पहुंचा. गमले की बनावट उन्हें दिलचस्प लगी. इसलिए जब उन्होंने उस घर की नीलामी के लिए कुछ लोगों से संपर्क किया, तो इस फूलदान की ओर सबका ध्यान दिलाया. जो लोयड नाम के घरों की नीलामी के एक एक्सपर्ट, उस प्रॉपर्टी को देखने पहुंचे. उन्होंने देखा कि गमले के दो टुकड़े हो चुके हैं, उसमें पौधे उग आए हैं और वो घोंघों से ढका हुआ है.

ये भी पढ़ें: साउथ कोरिया वाली वायरल शूटर याद है? सीरीज में किलर का रोल मिला है, इंडिया से भी कनेक्शन है

बोली लगाने वालों में होड़ मच गई

लोयड ने फूलदान की मरम्मत की और उसे नीलामी के लिए लंदन ले आए. शुरुआत में उसकी कीमत 7,900 डॉलर और 13,233 डॉलर (6.74 लाख रुपये से 11.29 लाख रुपये) के बीच रखी गई थी. लेकिन जैसे ही नीलामी शुरु हुई, बोली लगाने वालों में होड़ मच गई. और अंत में एक अमेरिकी व्यक्ति ने इसे 56.35 लाख रुपये में खरीद लिया.

वीडियो: कहानी वायरल 'नीरज पेप्सू' की, जिनकी मौत लाखों फैंस को मायूस कर गई