The Lallantop

महिला ने कूड़े के ढेर में फेंक दी हार्ड ड्राइव, बॉयफ्रेंड ने रखे थे 6 हजार करोड़ के बिटकॉइन, इलाके में हंगामा

Britain में एक महिला ने अपने Ex- Boyfriend की हार्ड ड्राइव कूड़े में फेंक दी जिसमें लगभग 5,900 करोड़ रुपये के Bitcoin थे.

post-main-image
महिला ने 5,900 करोड़ के बिटकॉइन कूड़े में फेंक दिया. (इंडिया टुडे, सांकेतिक तस्वीर)

एक ब्रिटिश महिला ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड की हार्ड ड्राइव कूड़े में फेंक दी. जिसमें 569 मिलियन पाउंड(लगभग 5,900 करोड़ रुपये) की कीमत के 8,000 बिटकॉइन थे. माना जा रहा है कि यह हार्ड ड्राइव वेल्स के न्यूपोर्ट स्थित लैंडफिल साइट में 1 लाख टन कचरे के नीचे दबी हुई है. एडी-इवांस नाम की महिला ने बताया कि उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड जेम्स हॉवेल्स ने घर की सफाई के दौरान कूड़े का एक बैग उन्हें फेंकने के लिए दिया था. और उन्हें नहीं पता था कि उसमें क्या है. इसलिए उसके (बिटकॉइन) खोने में उनकी कोई गलती नहीं है. जेम्स हॉवेल्स ने ये बिटकॉइन साल 2009 में लिए थे.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक एडी -इवांस ने कहा, 

अगर वो हार्ड ड्राइव मिल  जाती है तो मुझे उसमें से कुछ नहीं चाहिए. बस वो (जेम्स हॉवेल्स) उस बारे में बात करना बंद कर दे. इस हादसे ने हॉवेल्स की मानसिक स्थिति पर बहुत बुरा असर डाला है.

हॉवेल्स ने अभी बिटकॉइन के मिलने की आस नहीं छोड़ी है. उन्होंने न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल से कई बार लैंडफिल की खुदाई के लिए परमिशन की अपील की है. लेकिन हर बार पर्यावरणीय चिंताओं का हवाला देकर उनकी अपील को खारिज कर दिया जाता है. हॉवेल्स ने न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल पर लैंडफिल तक पहुंचने से रोकने का आरोप लगाते हुए 4900 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है.

हॉवेल्स ने हार्ड ड्राइव मिल जाने पर न्यूपोर्ट को यूके का दुबई या लास वेगास बनाने के लिए बिटकॉइन के मूल्य का 10 फीसदी हिस्सा दान करने का वादा किया है. फिलहाल उनकी कानूनी लड़ाई चल रही है. जिसमें दिसंबर के शुरुआत में सुनवाई होनी है.

वहीं दूसरी तरफ न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल पर्यावरण संबंधी चिंताओं का हवाला देकर अपने रुख पर डटी हुई है. काउंसिल के प्रवक्ता ने बताया कि पर्यावरण परमिट के तहत खुदाई संभव नहीं है. और इस तरह के काम से क्षेत्र पर बहुत नकारात्मक असर पड़ेगा.

बिटकॉइन दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी

क्रिप्टोकरेंसी एक प्रकार की वर्चुअल करेंसी होती है. जिसका डॉलर या रुपये जैसा एक्सचेंज होता है. दुनियाभर में 4 हजार से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी हैं, जिनमें बिटकॉइन सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी है. 

वीडियो: महाराष्ट्र चुनाव से पहले बिटकॉइन घोटाला में सुप्रिया सुले, नाना पटोले का नाम का पूरा सच क्या?