The Lallantop

एंकर बोला, चांद पर पहुंचा भारत ब्रिटेन के पैसे वापिस करे, लोग बोले, पहले कोहिनूर लौटा!

पैट्रिक क्रिस्टिस ने खुद ट्वीट किया, फिर फंस गए.

post-main-image
चंद्रयान पर बोलकर बुरा फंसा यूके का एंकर (साभार - ट्विटर)

भारत ने चांद तक का सफर तय कर लिया है. 23 अगस्त की शाम 6 बजकर 4 मिनट पर Chandrayaan 3 का Vikram Lander चांद के साउथ पोल वाले इलाके में उतरा. भारत इकलौता ऐसा देश है, जिसने ये मुकाम हासिल किया है. पर यूनाइटेड किंगडम के एक न्यूज़ प्रेजे़ंटर को ये बात नहीं पची. भारत की सफलता के थोड़ी ही देर बाद इस प्रेजे़ंटर ने कहा कि भारत को यूके को पैसे लौटा देने चाहिए. यूके को उन देशों को पैसे नहीं देने चाहिए, जिनके पास अपने स्पेस मिशन हैं. इस कॉमेंट के बाद सोशल मीडिया पर इस प्रेजे़ंटर को खरी-खोटी सुननी पड़ी. बता दें, विक्रम की सफल लैंडिंग के बाद यूके स्पेस एजेंसी ने ISRO और भारत को बधाई भेजी थी.

ब्रिटेन के GBN चैनल के लिए काम करने वाले पैट्रिक क्रिस्टिस ने टीवी पर क्या कहा, पहले ये जान लीजिए.

'भारत चांद के डार्क साइड (साउथ पोल) पर लैंड कर गया है. इसके लिए उन्हें बधाई देना चाहूंगा. साथ ही, भारत से मांग करता हूं कि वो हमारे 2.3 बिलियन पाउंड्स (24 हजार करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा) लौटा दे, जो हमने मदद के रूप में 2016-2021 के बीच उन्हें दिये हैं. हम अगले साल भारत को 57 मिलियन पाउंड्स (595 करोड़) देने वाले हैं. हमारे देश के लोगों को ऐसा नहीं होने देना चाहिए. हमें नियम बना लेना चाहिए कि हम किसी भी ऐसे देश को पैसा नहीं देंगे, जिसके पास स्पेस प्रोग्राम हो.'

पैट्रिक ने आगे भारत को एक गरीब देश कहा.

'अगर आप चांद के साउथ पोल तक एक रॉकेट भेज सकते हैं, तो आपको हमसे पैसे नहीं मांगने चाहिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में 229 मिलियन (22.9 करोड़) लोग गरीब हैं. हालांकि, ये दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी है. इसकी इकमॉनी लगभग 3.75 ट्रिलियन डॉलर्स (लगभग 250 लाख करोड़) की है. हम भारत के गरीबों की मदद क्यों कर रहे हैं, जब उसकी सरकार को उनकी चिंता नहीं है?'

इस वीडियो को खुद पैट्रिक ने ट्विटर पर शेयर किया. कैप्शन लगाया,

‘लगता है मैंने भारत के ट्विटर यूज़र्स को गुस्सा दिला दिया!’

इसपर प्रतिक्रिया आनी ही थी. आई भी. शशांक शेखर झा ने ट्वीट कर लिखा,

'ब्रिटेन, हमें हमारा $44.997 ट्रिलियन वापस दे दो! @PatrickChristys, @GBNEWS, अनुदान (Grant) के बारे में याद दिलाने के लिए धन्यवाद. अब हमसे लूटे गए 45 ट्रिलियन डॉलर वापस करें. ब्रिटेन ने हमें $2.5 बिलियन दिया है, इतना काट लो और जो हमारा बचा, 45 लाख करोड़ वापस कर दो.'

एक और ट्वीट देखिए.

'हम 200 वर्षों तक हमारी संपत्ति चुराने वाले अवैध कब्जेदारों को माफ नहीं कर सकते और न ही भूल सकते हैं. आप जिसे लोकप्रियता पाने की राह समझ रहे हैं, वो वास्तव में मधुमक्खी का छत्ता है.'

कुछ लोगों ने तो पैट्रिक को कोहिनूर हीरा लौटाने की भी नसीहत दे दी. 

पैट्रिक के ट्वीट के जवाब में ऐसे कई ट्वीट्स हैं. और सिर्फ भारतीय ही नहीं, दुनिया भर के लोगों ने उन्हें बहुत कुछ कहा है. उनके लिए आपका कोई संदेश हो तो हमें कॉमेंट कर बताएं.   

वीडियो: सोशल लिस्ट: चंद्रयान 3 लैंडिंग के बाद नेताओं ने ऐसा ज्ञान दिखाया कि हंसते रह गए लोग