ब्राजील (Brazil) में 22 दिसंबर को एक छोटा (Small Aircraft) विमान दुकानों से टकरा गया. जिससे उसमें सवार सभी 10 यात्रियों की मौत हो गई. यह हादसा दक्षिणी ब्राजील के टूरिस्ट सिटी ग्रामाडो में हुआ. इस हादसे में कम से कम 15 लोगों के घायल होने की भी खबर है. सरकारी अधिकारियों ने बताया कि विमान पहले एक बिल्डिंग की चिमनी से टकराया. फिर एक घर की दूसरी मंजिल से टकराया. और अंत में एक फर्नीचर की दुकान पर जा गिरा.
घनी आबादी वाले इलाके पर गिरा एयरक्राफ्ट, हादसे में 10 लोगों की मौत
Brazil के ग्रामाडो शहर में एक छोटा Aircraft क्रैश कर गया. इस हादसे में विमान में सवार 10 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विमान पहले एक बिल्डिंग की चिमनी से टकराया. फिर एक घर की दूसरी मंजिल से टकराया. और अंत में एक फर्नीचर की दुकान पर जा गिरा.
स्टेट सिविल पुलिस के इंटीरियर पुलिस डिपार्टमेंट के निदेशक क्लेबर डॉस सैंटोस लीमा ने बताया कि सिविल डिफेंस ने नौ मौतों की पुष्टि की है. विमान में सवार कोई भी जीवित नहीं बचा है. अधिकारियों के मुताबिक यह पाइपर चेयेन 400 टर्बोप्रॉप विमान था.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के पब्लिक सेफ्टी ऑफिस ने बताया,
जिन 15 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, उनमें से अधिकतर लोगों को दुर्घटना के कारण लगी आग से पैदा हुए धुंए के कारण सांस लेने में परेशानी थी.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस विमान का संचालन (Piloting) ब्राजील के बिजनेसमैन लुईज क्लाउडियो गैलजी कर रहे थे. वो अपने परिवार के साथ पाउलो राज्य की यात्रा पर थे. लिंक्डइन पर दिए एक बयान में गैलजी की कंपनी गैलजी एंड एसोसिएट्स ने इस बात की पुष्टि की है कि 61 वर्षीय गैलेजी विमान में थे. इसमें आगे बताया गया कि वे अपनी पत्नी, तीन बेटियों और दूसरे पारिवारिक सदस्यों और एक कंपनी कर्मचारी के साथ यात्रा कर रहे थे. जिनकी दुर्घटना में मौत हो गई.
ये भी पढ़ें - ब्राजील में PM मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात हुई, बात क्या हुई?
पहाड़ी क्षेत्र में बसा ग्रामाडो ब्राजील के राज्य रियो ग्रांडे डो सुल का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. 19 वीं सदी में जर्मन और इतालवी प्रवासियों ने इस शहर को बसाया था. यह घटना क्रिसमस से कुछ दिन पहले हुई है. जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों दोनों के लिए खास तौर पर काफी व्यस्त समय होता है. इस साल की शुरुआत में यह शहर बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. बाढ़ की वजह से दर्जनों लोगों की जान चली गई थी. और राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी काफी असर पड़ा था.
वीडियो: खर्चा पानी: ब्राजील में ऐसा क्या हो गया जो भारत में अमीरों की नींद उड़ गई!