The Lallantop

ब्राजील: भीषण सड़क हादसे में 38 लोगों की मौत, बस में जिंदा जले लोग, अचानक से फट गया था टायर

Brazil Road Accident: हादसा उस वक्त हुआ, जब एक बस का टायर फट गया और वो अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे की वजह से बस में आग लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया.

post-main-image
Brazil Accident के बाद एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त बस से आकर टकरा गई (फोटो: रायटर्स)

ब्राजील के मिनस गेरैस (Minas Gerais) राज्य में हुए एक भयंकर सड़क हादसे (Brazil Road Accident) में 38 लोगों की मौत हो गई. जबकि 13 अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा उस वक्त हुआ, जब एक बस का टायर फट गया और वो अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे की वजह से बस में आग लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया. 

हादसे के बाद, कार भी टकराई

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 21 दिसंबर को एक बस कथित तौर पर 45 यात्रियों को लेकर ब्राजील के शहर साओ पाउलो से निकली थी. तभी रास्ते में उसका एक टायर फट गया. जिससे ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस एक ट्रक से टकरा गई. इसके बाद बस में आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला. यह हादसा सुबह 4 बजे हुआ. इस हादसे के बाद एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त बस से आकर टकरा गई. हालांकि, कार में सवार तीनों यात्री बच गए. 

ब्राजील के राष्ट्रपति ने जताया शोक

इस हादसे को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति ‘लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा’ (Luiz Inácio Lula da Silva) ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है. उन्होंने एक्स (X) पर लिखा,

"मैं मिनास गेरैस के टेओफिलो ओटोनी में हुई दुर्घटना के 30 से ज्यादा पीड़ितों के लिए गहरा शोक व्यक्त करता हूं तथा उनके परिवार के प्रति प्रार्थना करता हूं. मैं इस भयानक हादसे में जीवित बचे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं." 

उन्होंने कहा कि जो भी जरूरी सहायता होगी, सरकार उसे प्रदान करेगी.

ये भी पढ़ें: बिछिया से पहचानी बहन की लाश, दम तोड़ते शख्स ने किया फोन, जयपुर ब्लास्ट में अब तक 14 की मौत

हादसे कम करने के लिए बनाई थी योजना

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, 2021 में ब्राज़ील में प्रति एक लाख लोगों पर सड़क हादसे में मृत्यु दर 15.7 थी, जो कि अर्जेंटीना में प्रति एक लाख लोगों पर 8.8 मृत्यु दर के मुकाबले बहुत अधिक है.

इसके बाद ब्राजील ने 2030 के आखिर तक अपने सड़क नेटवर्क पर होने वाली मौतों की संख्या को आधा करने की योजना बनाई थी. जिसके बारे में ब्राजील परिवहन मंत्रालय का कहना है कि इससे 2021 और 2030 के बीच 86,000 लोगों की जान बच जाएगी.

इस हादसे से पहले भी सितंबर में, एक फुटबॉल टीम को मैच के लिए ले जा रही एक बस पलट गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.

वीडियो: पक्षी तक जल गए... CCTV फुटेज से पता चला कि कितना भयावह था जयपुर ब्लास्ट