The Lallantop

ब्रेन रॉट, मेनिफेस्ट... उन भारी-भारी शब्दों का मतलब जानिए जो साल भर ट्रेंड में रहे

लोगों का नया फेवरेट काम, कैंब्रिज डिक्शनरी का Word of the year चुना गया है. क्या है वो शब्द जानिए.

post-main-image
कई पुराने शब्द अचानक से इस साल चलन का हिस्सा बने.

साल का वो वक्त चल रहा है जब लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये साल कैसे बर्बाद हुआ और तैयारी कर रहे हैं कि अगला साल कैसे बर्बाद करना है. वही लिस्ट-लूस्ट की बातें. सब प्रकार की लिस्टें बन रही हैं, हिंदी-अंग्रेजी शब्दकोश, गाना स्ट्रीमिंग ऐप, वेबसाइटों से लेकर प्रयोगशालाओं तक की लिस्टें आ रही हैं. कहीं लिस्ट में शब्द हैं, कहीं गाने हैं और कहीं कोई महिला है. कई लोगों की लिस्ट में हर साल की तरह इस बार फिर प्रीतम हैं. क्यों और कैसे हैं वो कोई जान पाता है क्या? पर हैं वो. खैर हम इस खबर में उस बारे में या किसी लिस्ट के बारे में बात नहीं करने वाले हैं. हम सिर्फ शब्दों के बारे में बात करेंगे. वो शब्द जो इस साल छाए रहे हैं, चलन में अचानक से शामिल हो गए हैं. वो शब्द जिन्हें अलग-अलग डिक्शनरीज़ ने ‘वर्ड ऑफ द ईयर’ चुना (Word of the Year) है.

ब्रेन रॉट (Brain Rot)

साल का ज्यादा चर्चित और शायद (कु)ख्यात शब्द ‘ब्रेन रॉट’. Oxford का Word of the Year है. पब्लिक वोट के आधार पर घोषित किया गया. ऑक्सफोर्ड की वेबसाइट कहती है 37 हजार से ज्यादा लोगों ने इस मतगणना में भाग लिया था.

मतलब क्या है? रोज ही एक तरह का "जूस पिला दीजिए, मोसम्बी का" या "सिस्टम पाड़ देंगे" टाइप ऑनलाइन कॉन्टेंट कंज्यूम करते-करते आपके मेंटल और इंटलेक्चुअल बैलेंस के साथ जो खेल होता है वही ‘Brain rot’ कहलाता है. माने, ऐसे कॉन्टेंट के कारण जो मेंटल फटीग आपको फील होता है उसे ही नाम दिया गया है ‘Brain rot’ का.

वैसे ये कोई मेडिकल टर्म नहीं है. ये बस वो दुर्दशा बताती है जो आज कल लोगों की हो रही है. लोग ही बोल रहे हैं कि उनका अटेंशन स्पैन कम हो रहा है, उन्हें चीजें याद रखने में दिक्कत होने लगी है. बड़ी फ़िल्में या सीरीज़ देखना और किताब पढ़ना बेहद ही मुश्किल हो चुका है. आप खुद को देख लीजिए, शोज में जाकर स्टैंडअप देखना दूर की कौड़ी है, रीलों पर ही 'लिखो 98' देखकर डूब उतरा रहे हैं, यूट्यूब पर एक पूरा स्टैंडअप कितने समय पहले देखा था?

Brain rot
इस शब्द का इस्तेमाल बीते कुछ सालों में काफी बढ़ा है.

आजकल रील्स और श़ॉर्ट्स में आपने देखा होगा कि ऊपर एक clip चल रही होती है और नीचे सबवे सर्फर, माइनक्राफ्ट का गेमप्ले चल रहा होता है. ऊपर गेम प्ले होता है, नीचे रेडिट से आई कोई कहानी टेक्स्ट और ऑडियो के साथ चल रहा होता है. आपको एक साथ दो कॉन्टेंट इसीलिए भी दिखाया जाता है क्योंकि लोगों को पता है कि इस तरह का कॉन्टेंट देख कर आपका अटेंशन स्पैन कम हो चुका है. माने कहीं ना कहीं आप ब्रेन रॉट की चपेट में आ चुके हैं. ऑक्सफोर्ड की वेबसाइट के मुताबिक 2023 से 2024 के बीच इस शब्द का इस्तेमाल 230 फीसदी बढ़ा है.

लेकिन मगज़ की ये मगज़मारी आई कहां से? 

‘Brain rot’ का सबसे पहला इस्तेमाल पहले गदर के तीन साल पहले 1854 में हुआ था. 2007 में इस शब्द को एक ट्वीट में लिखा गया था. मगर पिछले कुछ सालों में तेज़ी से उस अर्थ के साथ पॉपुलर हुआ है जिसका आज इस्तेमाल किया जा रहा है.

कुल मिलाकर बात ये है कि लो क्वालिटी कॉन्टेंट, आम तौर पर जिनका कोई अर्थ नहीं निकलता है, को ज्यादा समय तक देखने से आप ब्रेन रॉट का शिकार हो सकते हैं, एक और बात, इन्स्टाग्राम पर रील देखना, कुछ मीम्स एन्जॉय करना, चीजों के बारे में जानना ठीक है, ख़राब नहीं है, घूम फिर कर बात वहीं अटक जाती है कि अति हर चीज की बुरी होती है, कॉन्टेंट देखने की भी.

एनशिटीफिकेशन (Enshittification)

अगला शब्द है एनशिटीफिकेशन. काफी टफ लग रहा है बोलने में गाइज़. इसे एक ऑस्ट्रेलियन डिक्शनरी ने चुना है अपना वर्ड ऑफ द ईयर. जिस डिक्शनरी ने ये वर्ड चुना है उसका नाम है Macquarie Dictionary.

बड़ा मतलब बताने के पहले छोटा सा किस्सा. 90s में पैदा हुए लोगों सॉरी किडों को याद होंगे, स्कूल-कॉलेज वाले दिन जब साइबर कैफे में जाकर, इंटरनेट के पैसे देकर फेसबुक, याहू, ऑर्कुट पर आईडियां बनती थीं. टैगों की मार होती थी, Feeling loved और Lonely भी 45 अदर्स के साथ करते थे. वो फेसबुक अब कैसे समय के साथ हमारे डे टू डे लाइफ के सिनारियो से गायब होता जा रहा है. इसके इस्तेमाल में पतन आया है ना, ऐसे ही पतन के चलन को एनशिटिफिकेशन कहा जाता है.

Facebook timeline
फेसबुक के इस्तेमाल में लगातार कमी आ रही है.

इसके डेफिनेशन पर जाएं तो वो कुछ ऐसा होगा कि किसी सर्विस या प्रोडक्ट की क्वालिटी में क्रमिक कमी आना. खासकर ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म की क्वालिटी में कमी जो प्रॉफिट के चक्कर में आई हो.

वैसे ये कॉन्सेप्ट तो बहुत पुराना है, लेकिन इस सिचुएशन को Enshittification नाम दिया था एक ब्रिटिश कनाडियन जर्नलिस्ट Cory Doctorow ने. साल 2022 में. उसके बाद से ये शब्द काफी पॉपुलर हुआ. ऑस्ट्रेलियन डिक्शनरी से पहले अमेरिकन डायलेक्ट सोसायटी ने भी इसे साल 2023 का वर्ड ऑफ द ईयर चुना था.

मेनिफेस्ट (Manifest)

लोगों का नया फेवरेट काम, कैंब्रिज डिक्शनरी का वर्ड ऑफ द ईयर चुना गया है. वैसे इसकी जो पुरानी डेफिनेशन थी उसके हिसाब से इसका मतलब था, आसानी से देखा जाने वाला या स्पष्ट. या साइन या एक्शन के जरिए कुछ स्पष्ट रूप से दिखाना.

लेकिन, अब इसके कुछ जाहिर करने के अर्थ में इस्तेमाल किया जाता है. जैसे जब आप जो कुछ चाहते हैं उसे अचीव या हासिल करने के बारे में सोचना, इच्छा रखना, इस यकीन से कि ऐसा करने से उसके घटित होने की संभावना अधिक हो जाएगी.

बहुत आसान शब्दों में, "इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हे पाने की कोशिश की है, कि हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है."

Manifest
मेनिफेस्ट शब्द की मेनिफेस्टिंग पूरी.

माने मेनिफेस्ट करेंगे तो गोवा वाली ट्रिप हकीकत में बदल ही जाएगी.

सिंगर दुआ लिपा समेत कई सेलेब्स ने मेनिफेस्ट शब्द को लेकर वेलनेस ट्रेंड चलाया है. इसके बाद कैंब्रिज ने इसे अपना वर्ड ऑफ द ईयर चुना है.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कैंब्रिज डिक्शनरी के प्रकाशन प्रबंधक वेंडालिन निकोल्स ने कहा, "मैनिफेस्ट ने इस साल जीत हासिल की क्योंकि इसके लुक-अप में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है. साल 2024 में ऐसी कई घटनाएं हुई जिसके कारण हर तरह के मीडिया में इसका इस्तेमाल खूब हुआ है. और ये दिखाता है कि किसी शब्द का अर्थ समय के साथ बदल सकता है."

कैंब्रिज डिक्शनरी के मुताबिक, इसके अलावा कुछ पॉपुलर शब्द भी इस साल काफी सर्च किए गए हैं. जैसे ब्रैट, डेम्योर और गोल्डीलॉक्स.

अब इनके मतलब भी जान लेते हैं.

ब्रैट (Brat) - बिगड़ैल बच्चा. ये शब्द पॉप आर्टिस्ट 'चार्ली XCX' के एल्बम के कारण काफी वायरल हुआ था.

डेम्योर (Demure) - शाब्दिक मतलब होता है संकोची. यानी कोई शांत या अच्छा व्यवहार करने वाला इंसान. इंफ्लुएंसर जूल्स लेब्रोन ने टिकटॉक पर stereotypical femininity यानी रूढ़िवादी स्त्रीत्व पर कटाक्ष करते हुए इस शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद लोगों के बीच ये खूब पॉपुलर हो गया.

साइकल (Cycle) - स्टेरॉयड के रेफरेंस में इस्तेमाल होता है. माने वो इंटरवल, जिसके बीच कोई एनाबॉलिक स्टेरॉयड लिया जाता है. एक साइकिल दो हफ्ते से लेकर सामान्यतः 6-12 हफ्ते या उससे भी अधिक समय तक चल सकता है.

रौमैंटेसी (Romantasy) - बुक लवर्स की दुनिया में चर्चित हुआ. दो शब्दों से मिलकर बना है रोमांस और फैंटेसी. फिक्शन यानी काल्पनिक किताबों को पढ़ने/पसंद करने वाले इस जॉनर की कहानियां काफी पसंद करते हैं. इनमें ज्यादातर रहस्यमयी दुनिया की प्रेम कहानियां. ड्रैगन, परियों या वेयरवोल्फ जैसे जादुई जीवों की कहानियां शामिल होती हैं.

गॉब्लिन मोड (Goblin Mode) - एक स्लैंग. जो विलासी, आलसी और सोसायटी के नियम-कायदों को रिजेक्ट करने वाले इंसान के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप समझ रहे हैं कि इस मोड वाला इंसान बहुत क्रांतिकारी है तो हम कुछ उदाहरण देते हैं जिनसे आपको साफ हो कि गॉब्लिन मोड लगाकर लोग करते क्या हैं. ये लोग वो हैं जो बिना नहाए लगातार ऑफिस या कॉलेज चले जाते हैं. अपने फेवरेट कपड़े कई दिन तक रिपीट करते रहे, घंटों-घंटों बिंज वॉच करते रहते हैं.

तो ये कुछ शब्द थे जो सालभर ट्रेंड में रहे या वर्ड ऑफ द ईयर चुने गए. लिस्ट में हमसे कुछ न कुछ तो छूटा ही है. तो आप ब्रैट ना बनते हुए, demure व्यवहार करिए और गॉब्लिन मोड पर आकर इस खबर के कॉमेंट में वो शब्द बताइए जो आपने देखे, सुने इंस्टा आदि के कैप्शन में इस्तेमाल किया है. आप ऐसे करेंगे ऐसा हम मेनिफेस्ट करते हैं. शुक्रिया.

वीडियो: सोशल लिस्ट : अमेरिका डंकी रूट का का प्रचार करते, युवाओं को बहकाते रील्स से कैसा खतरनाक धंधा चल रहा है?