The Lallantop

लड़के ने अपनी कार पर चिपकाए हजारों रुपये के सिक्के, 2 करोड़ लोगों ने देखा वीडियो!

वीडियो देख हर कोई हक्का-बक्का हो गया

post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

सोशल मीडिया पर एक्सपीरिमेंटल और मोडिफिकेशन वाले वीडियोज (Modification Viral Videos On Social Media) काफी देखे जाते हैं. हाल ही में हमने आपको एक वीडियो दिखाया था कि कैसे एक ऑटो वाले ने अपने ऑटो को गजब का मोडिफाई करवाया था. उसने ऑटो में लग्जरी सीट और सनरूफ सिस्टम लगवा लिया था. ये वीडियो काफी देखा गया था. अगर आपने नहीं देखा हो तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो काफी वायरल (Social Media Viral Videos) हो रहा है जिसमें एक लड़के ने अपनी कार को कॉइन वाली कार बना दिया है.  

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें एक बंदे ने अपनी कार के साथ गजब का एक्सपीरिमेंट किया है. बंदे के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार है. उसने अपनी पूरी कार पर एक और दो रुपये के सिक्के चिपका दिए. फ्रंट से लेकर बैक तक और दोनों साइड से लेकर मिरर समेत पूरी कार को सिक्कों से ढक दिया. पूरी कार की बिल्ड क्वालिटी ही बदलकर रख दी है. हफ्तेभर पहले शेयर किए जाने के बाद से ये वीडियो करीब 2.5 करोड़ बार देखा जा चुका है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

वीडियो देख कमेंट में लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इसे कॉइन वाली कार कह रहा है तो कोई कह रहा है कि ये तो कतई गजब कर दिया है.' एक यूजर ने लिखा कि इसीलिए हमें दुकानों पर खुल्ले नहीं मिलते हैं.' किसी ने लिखा कि ये तो सरेआम पैसों की बर्बादी है. कुल मिलाकर लोगों को तो ये कार का एक्सपीरिमेंट काफी पसंद आ रहा है और वे इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: निधी चौधरी ने फास्ट के बाद जानवरों को खाने पर सवाल उठाए, लोग पुराने व्लॉग्स उठा लाए