जुगाड़ करना अपने आप में एक खास कला है. कोई अपनी कार को दुकान बना लेता है तो कोई अपने ऑटो को लग्जरी कार. ऐसे जुगाड़ और जुगाड़ू लोगों से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर खासे वायरल (Social Media Jugaad Viral Videos) होते रहते हैं. हाल ही में हमने आपको एक वीडियो दिखाया था कि कैसे एक लड़के ने अपनी साइकिल को बुलेट बना लिया था. अगर आपने वो वीडियो नहीं देखा हो तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. अब ऐसे ही एक अजब गजब जुगाड़ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़के ने ऐसी बाइक बना दी कि देखने वालों ने सिर पकड़ लिया.
ट्रैक्टर के साइलेंसर और दूध की टंकी से लड़के ने बनाई ऐसी बाइक, लोगों ने माथा पकड़ लिया!
कमाल ही कर दिया
.webp?width=360)
वीडियो देख लोग कह रहे हैं कि कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा, भानुमती ने कुनबा जोड़ा.' लड़के ने ट्रैक्टर का साइलेंसर, दूध डालने वाली टंकी को जोड़कर ऐसी बाइक बना दी कि बड़े-बड़े इंजीनियर्स फेल हो जाएं. लड़का इसे सड़क पर फर्राटे से दौड़ा रहा है. वीडियो बीते साल नवंबर के महीने में शेयर किया गया था लेकिन अभी भी सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. इस वायरल वीडियो पर 3 करोड़ से अधिक व्यूज हैं. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...
इस लड़के का नाम एकमजीत सिंह ढिल्लों हैं. पंजाब के रहने वाले एकमजीत ने अपनी बाइक को ऐसा मोडिफाई करवाया है कि देखने वाले देखते रह गए. लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट्स किए हैं. लोगों को एकमजीत का टैलेंट काफी पसंद आ रहा है. लोग कह रहे हैं कि दिमाग हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता.' किसी ने लिखा कि कम संसाधनों का सही इस्तेमाल तो कोई इनसे सीखे.' एक ने लिखा कि पाजी, ये तेल से चलती है या दूध से.'
लोग तो इस वीडियो पर अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
वीडियो: सोशल लिस्ट: मोहन भागवत ने जाति पर क्या कह दिया कि बवाल हो गया और RSS को सफाई देनी पड़ी?