The Lallantop

बोर हो रहा था, खुद का अरेस्ट वारंट निकाला, इनाम भी रख दिया; अब पुलिसवाले 'एंटरटेन' कर रहे हैं

Chinese Man Creates Fake Arrest Warrant: शख़्स ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'मैंने 10 नवंबर, 2024 को एक कंपनी से 30 मिलियन युआन (लगभग 3.50 लाख रुपये) की जबरन वसूली की. मेरे पास एक सबमशीन गन और 500 बुलेट्स हैं.' बाद में पुलिस को ऐसा कुछ नहीं मिला.

post-main-image
शख़्स ने सोशल मीडिया पर ख़ुद का 'वॉन्टेड ऑर्डर' पोस्ट किया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर - इंडिया टुडे)

चीन में एक शख़्स को अपने ही ख़िलाफ़ फ़र्ज़ी अरेस्ट वॉरंट जारी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. आरोप है कि उसने ये वॉरंट तैयार किया और पकड़ने वाले को 30,000 युआन (लगभग 3.50 लाख रुपये) इनाम देने का एलान करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. बाद में ये पोस्ट पुलिस तक पहुंची. पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि ये पोस्ट फ़र्ज़ी थी और उसने ये बोरियत के चलते किया था. अब, पुलिस ने बोर हो रहे इस शख्स को हिरासत में लिया है.

शख़्स ने 11 नवंबर को ‘वॉरंट ऑर्डर’ की हेडिंग के साथ ये पोस्ट किया. साथ में अपनी एक तस्वीर भी डाली. नाम बताया, वांग यिबो. बता दें, एक वांग यिबो चीन में मशहूर एक्टर और डांसर भी हैं. अपने पोस्ट में उसने आगे लिखा,

मैं चांगज़ी शहर के शांक्सी प्रांत का रहने वाला हूं. मैंने 10 नवंबर, 2024 को एक कंपनी से 30,000 युआन (लगभग 3.50 लाख रुपये) की जबरन वसूली की. मेरे पास एक सबमशीन गन और 500 बुलेट्स हैं. अगर आप मुझे ढूंढ़ लेंगे, तो आपको 30,000 युआन का इनाम मिलेगा.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट नाम के चीनी अख़बार के मुताबिक़, 12 नवंबर को स्थानीय पुलिस ने ‘वांग यिबो’ के इस पोस्ट को देखा. फिर अधिकारियों ने जांच शुरू की. बाद में उसे गिरफ़्तार कर लिया गया. फिर मामले की गहराई से जांच की गई. इसमें पता चला कि वांग यिबो के पास बंदूक या गोला-बारूद जैसी कोई अवैध चीज़ थी ही नहीं. पुलिस ने बताया कि उसने किसी कंपनी से जबरन वसूली भी नहीं की है.

फिर पुलिस ने उससे पूछताछ की. इस दौरान वांग ने बताया कि ये ‘वॉरंट ऑर्डर’ उसने इसलिए जारी किया था, क्योंकि वो अपनी ज़िंदगी से निराश था और ऊब चुका था. पुलिस ने कहा कि वांग की पोस्ट से सामाजिक स्तर पर प्रभाव पड़ा है. इसलिए झूठी ख़बर गढ़ने और फैलाने के लिए उस पर ‘क्रिमिनल दंडात्मक कार्रवाई’ (criminal coercive measure) की जाएगी.

ये भी पढ़ें - गाड़ी चोरी करने गया था शख्स, सुबह तक गाड़ी में ही सोता रहा, फिर...

मामले में पुलिस ने आगे बताया,

इंटरनेट कानून की पहुंच से बाहर नहीं है. कहानी गढ़ना और उसे फैलाना दोनों ही आपराधिक कृत्य हैं. जो कोई भी अफवाह फैलाएगा, उसे जूडिशियल परिणामों का सामना करना पड़ेगा.

इस पर लोगों के मिक्स रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कुछ लोगों ने वांग को साल का सबसे मूर्ख व्यक्ति बताया. वहीं, कुछ ने कहा कि शायद वांग यही चाह रहा था कि पुलिस में पकड़ा जाए. अब उसकी इच्छा पूरी हो गई है.

वीडियो: दुनियादारी: इज़रायल के ‘मोस्ट वॉन्टेड’ अपराधी के पकड़े जाने की पूरी कहानी!