25 साल की एक OnlyFans मॉडल ने 12 घंटों में 1,057 पुरुषों के साथ सेक्स करने का दावा किया है. इंग्लैण्ड के ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के पीछे एक बिल्डिंग के बाहर लोगों की लंबी कतार देखी गई. इस तरह का एक वीडियो टिकटॉक पर वायरल हुआ. दावा करने वाली मॉडल का नाम बोनी ब्लू (Bonnie Blue Claims World Record) है. हालांकि, उनके दावे पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 12 घंटे में 1,057 लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाना संभव ही नहीं है.
12 घंटे में हजार पुरुषों से सेक्स का दावा करने वालीं बोनी ब्लू कौन हैं? OnlyFans पर हर महीने 6 करोड़ कमाती हैं
Bonnie Blue एक OnlyFans मॉडल हैं. उन्होंने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है. हालांकि, उनके दावे को कई लोगों ने झूठा बताया है. पूरे मामले को समझते हैं.

बोनी ने दावा किया कि उन्होंने 12 घंटों में सबसे अधिक लोगों के साथ सेक्स करने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दावा है कि बोनी ने ऐसा लंदन में एक सीक्रेट इवेंट के तहत दोपहर के 1 बजे से रात के 1 बजे तक किया.
अखबार द सन की एक संपादक एली हेनमैन, पिछले सप्ताह उस बिल्डिंग के पास के जिम में गई थीं. एली ने दावा किया कि उन्होंने वहां कम से कम 50 लोगों को देखा. पहले उन्हें लगा कि लोग शराब पीने के लिए कतार में लगे हैं या किसी दुकान में कोई गिफ्ट ऑफर चल रहा है. लेकिन एक गूगल सर्च से उनको पता चल गया कि ये लोग सेक्स के लिए लाइन में लगे हुए हैं.
एली को बोनी ब्लू के दावे के बारे में पता चला. खबर और भी तेजी से फैली. इसके बाद कई लोगों ने उनके दावे को गलत बताया जिसमें चिकित्सा पेशेवर भी शामिल हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिडनी के डॉक्टर टर्नर ने कहा है कि इससे गंभीर शारीरिक नुकसान हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि सेक्स में शरीर बुरी तरह थक जाता है और इस तरह से तो गंभीर शारीरिक तनाव हो सकता है.
एक पुरूष के हिस्से करीब एक मिनटदावों को गलत बताने और आलोचकों में एक टिकटॉकर सामंथा कार्टराईट भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि बोनी ब्लू झूठ बोल रही हैं, ऐसा करना संभव ही नहीं है. हिसाब लगाएं तो एक पुरूष के हिस्से में लगभग 1 मिनट का समय आता है. सामंथा कार्टराईट ने कहा कि इस तरह के काम में ब्रेक की जरूरत होगी. खुद को हाइड्रेट करने के लिए पानी पीना होगा, और भी ब्रेक चाहिए होंगे क्योंकि जलन और दर्द को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
आलोचनाओं के बाद बोनी ने एक इंस्टाग्राम वीडियो में कहा,
मैं ठीक हूं, बस मुझे ऐसा लग रहा है कि बेडरूम में मेरा दिन बहुत व्यस्त रहा है.
मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि उन्हें फिर से तरोताजा महसूस हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि इस अनुभव के बाद उनकी त्वचा बेहतर दिख रही है. बोनी ने कहा कि उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए ऐसा किया है. इससे पहले 2004 में लिसा स्पार्क्स ने 919 पुरुषों के साथ विश्व रिकार्ड बनाने का दावा किया था.
Bonnie Blue के कलीग ने क्या बताया?इस बीच बोनी के साथ काम कर चुके एक पॉर्न स्टार एंडी ली का बयान भी चर्चा में है. एंडी पहले एक प्लंबर थे. उन्होंने द मिरर को बताया है कि कैमरे के पीछे बोनी एक शांत और प्यारी महिला हैं, लेकिन जैसे ही कैमरा ऑन होता है वो एक “सेक्स डीमन” हो जाती हैं. एंडी ने बोनी के काम की तारीफ करते हुए कहा कि वो हमेशा बेहतर करना चाहती हैं और किसी भी चुनौती के लिए तैयार रहती हैं. उनके अनुसार, बोनी को अच्छी तरह से पता है कि चर्चा में कैसे रहना है.
कौन हैं Bonnie Blue?मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोनी OnlyFans पर हर महीने 6.32 करोड़ रुपये कमाती हैं. मई, 1999 में उनका जन्म हुआ. इंग्लैंड के डर्बीशॉ के एक छोटे से गांव में पली बढ़ीं. वहीं पढ़ाई-लिखाई भी हुई. उनका असली नाम टिया बिलिंगर है. दो सौतेले भाई-बहन हैं. बोनी का कहना है कि वो अपने जैविक पिता के बारे में नहीं जानती हैं और अपने सौतेले पिता निकोलस इलियट को ही अपना पिता मानती हैं. शुरुआत में उन्होंने अपने इलाके में डांस करना शुरू किया. 2015 में बोनी और उनकी बहन ने ब्रिटिश स्ट्रीट डांस चैंपियनशिप में भाग लिया था.
अक्टूबर 2022 में, बोनी ने ओलिवर डेविडसन से शादी की. बोनी जब 15 साल की थीं, तभी से डेविडसन को डेट कर रही थीं. शादी के बाद दोनों ऑस्ट्रेलिया चले गए. इस दौरान बोनी रिक्रूटमेंट से जुड़ी एक नौकरी भी कर रही थीं. ऑस्ट्रेलिया में बोनी ने ‘कैम गर्ल’ बनने का फैसला किया. जल्द ही वो इस क्षेत्र में लोकप्रिय हो गईं. उनकी कमाई प्रति सप्ताह करीब 5 लाख रुपये तक होने लगी. इस बीच, ओलिवर और बोनी अलग हो गए.
इसके बाद बोनी ब्लू ने OnlyFans का रूख किया, और जल्द ही वहां भी लोकप्रिय हो गईं. इससे पहले भी वो इस तरह का दावा कर चुकी हैं. सितंबर 2024 में उन्होंने दावा किया था कि वो एक ही कॉलेज के 158 स्टूडेंट्स के साथ सोई हैं.
मां को रखा है पर्सनल असिस्टेंटबोनी ब्लू के परिवार वाले उनके काम के समर्थक हैं. उनकी मां सारा बिलिंगर का दावा है कि वो अपनी बेटी की पर्सनल असिस्टेंट हैं. और बोनी के इवेंट्स के बाद साफ-सफाई में मदद करती हैं. सारा ने तो यहां तक दावा किया है कि वो बोनी के इवेंट्स में आए युवाओं को कॉन्डम भी बांटती हैं.
वीडियो: तारीख: सेक्स स्कैंडल में कैसे फंसे कश्मीर के महाराजा? लंदन में रची गई साजिश