The Lallantop

नवाज की अगली फिल्म, छोटे शहर की लव स्टोरी जो नवाज के गांव में घटेगी

फिल्म के नाम में करण जौहर कनेक्शन है. पोस्टर्स भी आ गए हैं.

post-main-image
मौनी रॉय नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर इस फिल्म को शम्स नवाब सिद्दीकी डायरेक्ट करेंगे.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बड़ी शिकायत रहती है कि उनके हर किरदार के हाथ कट्टा-बंदूक पकड़ा दिया जाता है. कभी फुल रोमैंटिक हीरो बनने का मौका नहीं दिया किसी ने. इसके बाद उन्हें 'फ्रीकी अली' और हालिया रिलीज़ 'फोटोग्राफ' में भी रोमैंटिक किरदार में देखा गया था. और आने वाले दिनों में उनकी तीन-चार और लव स्टोरी बेस्ड फिल्में आ रही हैं. 24 मई को ऐसी ही एक फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया. फिल्म का नाम 'कभी खुशी कभी गम' के सुपरहिट गाने 'बोलें चूड़ियां' से प्रेरित होकर 'बोलें चूड़ियां' ही रखा गया है. इस फिल्म से काफी सारी दिलचस्प चीज़ें जुड़ी हुई हैं. नवाज के किरदार से लेकर फिल्म में उनकी जोड़ीदार और डायरेक्टर तक, जिनके बारे में हम नीचे जानेंगे.
1) 'बोले चूड़ियां' एक लव स्टोरी बताई जा रही है. हालांकि ये क्लीयर नहीं है कि कॉमेडी होगी या इंटेंस होगी. फिल्म का जो पहला पोस्टर आया है, वो थोड़ा गंभीर लग रहा है. इस ब्लैक एंड वाइट पोस्टर में नवाज पूरे बांह की टी-शर्ट पहकर कैंची स्टाइल में हांथ बांधे दीवार के सहारे खड़े हैं. ऐसा लग रहा है जैसे कुछ सोच रहे हों. रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाज फिल्म में एक पैशनेट प्रेमी का रोल करने जा रहे हैं.
D7UJCyXV4AA6C0R

2) नवाज के अपोज़िट फिल्म में मौनी रॉय को कास्ट किया गया है. फिल्म के पहले पोस्टर में मौनी एक दरवाजे के पीछे से झांकती नज़र आ रही हैं. बकौल मौनी फिल्म में उनका किरदार एक छोटे शहर की लड़की का होगा. जो अपनी मस्ती में रहती है. ट्रैक्टर चलाती है, नाचती है, गाती है. कुल मिलाकर फुल फिल्मी लड़की है. हालांकि पोस्टर में जिस तरह के कपड़े और मेकअप में वो नज़र आ रही हैं, वो उनके बताए किरदार से तो मैच नहीं ही करता है. मौनी टीवी पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कस्तूरी', 'दो सहेलियां', 'देवों के देव महादेव' और 'नागिन' जैसी मशहूर शोज़ में काम कर चुकी हैं. अक्षय कुमार की 'गोल्ड' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. आने वाले दिनों में 'ब्रह्मास्त्र' और 'मेड इन चाइना' जैसी फिल्मो में नज़र आने वाली हैं.
D7UJCx4UcAAMolY

3) इस फिल्म को नवाज के भाई शम्स नवाब सिद्दीकी डायरेक्ट करेंगे. शम्स की ये पहली फीचर फिल्म होगी. वो इससे पहले कुछ एड फिल्में बना चुके हैं. इसके अलावा उनकी डायरेक्टेड शॉर्ट फिल्म 'मियां कल आना' दुनियाभर के 34 फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई गई और 10 अवॉर्ड भी जीती. शम्स नंदिता दास की 'मंटो' से बतौर को-प्रोड्यूसर जुड़े हुए थे. उन्होंने एक मीडिया इंटरैक्शन में बताया कि वो पिछले एक साल से इस स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, ताकि वो नवाज को पसंद आ सके.
4) नवाज ने अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से बॉलीवुड में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. इसके बाद वो लगातार सीरियस और नेगेटिव किरदारों में नज़र आए. और वैसे ही किरदार निभाना भी चाहते हैं. बकौल नवाज, उन्हें स्टीरियोटाइप हो जाने का डर है, जिसकी वजह से वो अलग-अलग चीज़ें कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि वो रोमैंटिक फिल्में पैसे के लिए करते हैं, क्योंकि ऐसी फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर नंबर्स देती हैं. नवाज 'रात अकेली है', 'मोतीचूर चकनाचूर' जैसी मेनस्ट्रीम फिल्मों के अलावा 'नो लैंड्स मैन' और 'डस्टी टू मीट रस्टी' जैसे अनकन्वेंशनल प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं.
बीबीसी वेब सीरीज़ मैक्माफिया के एक सीन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी.
बीबीसी सीरीज़ मैक्माफिया के एक सीन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी.


5) 'बोलें चूड़ियां' स्मॉल टाउन लव स्टोरी बताई जा रही है. इसे नवाज के गांव बुढ़ाना में शूट किया जाएगा. पूरी फिल्म 45 दिन लंबे एक ही शेड्यूल में शूट की जाएगी. फिल्म की शूटिंग जून, 2019 में शुरू होने वाली है. फिल्म को अक्टूबर, 2019 में रिलीज़ करने की तैयारी है.