The Lallantop

IIT गुवाहाटी के हॉस्टल में एक और छात्र का शव मिलने से हड़कंप, इस साल का चौथा केस

प्रदर्शनकारी छात्रों का दावा है कि उसकी मौत का कारण ये था कि उसे FA (कम उपस्थिति के कारण फ़ेल) किया गया, जबकि वो मेडिकल वजहों से क्लास से दूर रहता था.

post-main-image
हज़ार से ज़्यादा छात्रों ने प्रदर्शन किया.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- गुवाहाटी (IIT-G) में 21 साल का एक लड़का अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया है. पुलिस के मुताबिक़, ये ख़ुदकुशी का केस है. ये इस साल इस प्रतिष्ठित संस्थान में चौथे छात्र की मृत्यु है. इस मौत के बाद सैकड़ों छात्रों ने कैम्पस में विरोध प्रदर्शन किया. वो संस्थान के मानसिक स्वास्थ्य और वेल-बीइंग सपोर्ट सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं.

प्रदर्शनकारी छात्रों का दावा है कि मृतक छात्र की मौत का कारण ये था कि उसे FA (कम उपस्थिति के कारण फ़ेल) किया गया, जबकि वो मेडिकल वजहों से क्लास से दूर रहता था. तीसरे वर्ष के एक छात्र ने मीडिया से कहा,

क़रीब 60 छात्रों को FA दिया गया है. हम प्रशासन को ये समझाने के लिए विरोध कर रहे हैं कि उनके फ़ैसलों से छात्रों को कितना नुक़सान हो रहा है.

छात्र इंजीनियरिंग के तीसरे साल में था. कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में पढ़ता था. उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला था. NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) भेज दिया गया है.

संस्थान के एक प्रवक्ता ने कहा है,

IIT-G को अपने समुदाय के एक छात्र की मृत्यु की सूचना देते हुए बहुत दुख हो रहा है. हम इस कठिन समय में छात्र के परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं... हम अपने छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं कि वो हमारे सहायता नेटवर्क तक पहुंचे, वहां अपनी समस्याएं बताएं. 

IIT-G सभी छात्रों के लिए एक सहायक और सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है. इस चुनौतीपूर्ण समय में हमारे छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है.

पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें - IIT मद्रास में एक और छात्र ने आत्महत्या की, इस साल का चौथा मामला

इससे पहले, बीती 9 अगस्त को एक 24 वर्षीय एमटेक छात्रा भी अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाई गई थी. अप्रैल में बिहार के एक 20 वर्षीय बीटेक फ़र्स्ट ईयर के छात्र की भी मृत्यु हो गई थी. 

वीडियो: नोएडा पुलिस की कस्टडी में रेप के आरोपी की 'सुसाइड' से मौत, पूरी चौकी सस्पेंड