The Lallantop

कैटी पेरी के साथ स्पेस में गई महिलाओं को जान लीजिए

स्पेस फ्लाइट New Shepard Mission NS-31 के जरिये बीते रोज ही छह मशहूर महिलाओं को अंतरिक्ष की यात्रा करवाई है. इनमें वर्ल्ड फेमस सिंगर कैटी पेरी के अलावा जानी-मानी लेखिका और जेफ बेजोस की पार्टनर लॉरेन सांचेज भी शामिल रहीं. जानेंगे इस ऑल फीमेल क्रू को.

post-main-image
ब्लू ओरिजिन का क्रू (PHOTO-X)

एलन मस्क की स्पेसएक्स की तरह ही एक कंपनी है, नाम है Blue Origin. ऐमजॉन के मालिक Jeff Bezos इसके प्रमुख हैं. Blue Origin इंसानों को अंतरिक्ष की यात्रा कराती है. इसकी शुरुआत 25 साल पहले साल 2000 में हुई थी. आप सोच रहे होंगे कि अचानक से स्पेस टेक्नॉलजी की बात क्यों? क्योंकि कंपनी ने अपनी 11वीं स्पेस फ्लाइट New Shepard Mission NS-31 के जरिये बीते रोज ही छह मशहूर महिलाओं को अंतरिक्ष की यात्रा करवाई है. इनमें वर्ल्ड फेमस सिंगर  कैटी पेरी के अलावा जानी-मानी लेखिका और जेफ बेजोस की पार्टनर लॉरेन सांचेज भी शामिल रहीं. जानेंगे इस ऑल फीमेल क्रू को.

कैटी पेरी- अमेरिका की मोस्ट फेमस फीमेल सिंगर में से एक. इनके Roar, Dark Horse, Firework जैसे गाने Billboard की पॉपुलैरिटी रैंकिंग में टॉप पर रहे. बिलबोर्ड एक मैगजीन और वेबसाइट है जो दुनियाभर में म्यूजिक एल्बम, सॉन्ग्स और गायकों को ट्रैक करती है और अपने वीकली एडिशन में उन्हें रैंक देती है. अगर आप बिलबोर्ड पर चढ़े हुए हैं तो समझ लीजिए आपके संगीत और आवाज में बहुत दम है.

KATY PERRY | Happy International Day of Human Space Flight 🚀 Forever in  awe of the Universe and it's alignment ✨ | Instagram
अमेरिकान सिंगर कैटी पेरी (PHOTO-Instagram)

वापस कैटी पेरी पर आते हैं. कैटी का एक और गाना है, Harleys in Hawai. ये गाना इंस्टाग्राम की रीलों पर बम्पर वायरल रहता है. ये गाना उसी साल आया था जिस साल Blue Origin कंपनी की शुरुआत हुई थी. माने साल 2000 में. कैटी ने इस स्पेस ट्रैवल को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. नीले स्पेस सूट पहने हुए कैटी ने लिखा,

मैं 15 सालों से अंतरिक्ष में जाने का सपना देख रही हूं और अब ये सपना सच हो जाएगा.

कैटी ने ये भी कहा था कि Blue Origin के स्पेसशिप में बैठकर वो सीधे अंतरिक्ष में गाना गाएंगी. और उन्होंने गाया भी, Louis Armstrong का What a Wonderful World.

लॉरेन सांचेज

मेक्सिकन-अमेरिकन लॉरेन सांचेज जानी-मानी लेखिका हैं. उन्होंने 'The Fly Who Flew to Space' नाम की किताब लिखी है. साल 1987 में हाई स्कूल के बाद, सांचेज ने न्यू मैक्सिको यूनिवर्सिटी में ऐक्टिंग और स्पीच की पढ़ाई की. बाद में वो कैलिफोर्निया चली गईं और El Camino College में दाखिला लिया. वहां एक प्रोफेसर को पता चला कि सांचेज को डिस्लेक्सिया है.

 

lauren sanchez
डॉनल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में लॉरेन (PHOTO-X)

बाद में लॉरेन ने International Dyslexia Association को समर्थन देना शुरू किया. डिस्लेक्सिया - लर्निंग (सीखने से संबंधित) एक डिसेबिलिटी है, जिसकी वजह से पढ़ने, लिखने और स्पेलिंग बनाने में कठिनाई होती है. इस दिक्कत के बावजूद लॉरेन सांचेज ने अपनी साहित्यिक पहचान बनाई है.

गेल किंग

Gayle King अमेरिकी न्यूज संस्थान CBS News में पत्रकार और लेखिका होने के अलावा एक कमर्शियल ऐस्ट्रनॉट भी हैं. किंग को टाइम मैग्जीन ने 2019 में अपनी 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया था.

Blue Origin | Gayle King is an award-winning journalist, co-host of CBS  Mornings, editor-at-large of Oprah Daily, and the host of Gayle King in the  House... | Instagram
पत्रकार गेल किंग (PHOTO-Instagram)
आइशा बोवे

आइशा बोवे एक बहामियन-अमेरिकी एयरोस्पेस इंजीनियर हैं. वो STEMBoard नामक एक प्रौद्योगिकी कंपनी की संस्थापक और सीईओ हैं. ये कंपनी अमेरिकी सरकार में संगठनों को पेशेवर सलाहकार की सेवाएं प्रदान करती है. 

Aisha Bowe: Rocket Scientist, Entrepreneur, and Astronaut - San Diego  Squared
आइशा बोवे  (PHOTO-Instagram)

आइशा बोवे को NASA से Equal Employment Opportunity Medal, US Women's Chamber of Commerce Emerging Star Award और Virginia Business magazine’s Black Business Leaders Award से सम्मानित किया जा चुका है.

अमांडा गुयेन

इस 6 ऑल फीमेल क्रू मेम्बर्स में Amanda Nguyen का नाम भी शामिल है. अमांडा गुयेन एक अमेरिकी social entrepreneur, सिविल राइट्स ऐक्टिविस्ट, कमर्शियल ऐस्ट्रनॉट और राइज़ नामक एक गैर-सरकारी नागरिक अधिकार संगठन की CEO और संस्थापक हैं. गुयेन ने  Sexual Assault Survivors' Rights Act का ड्राफ्ट तैयार किया था, जिसे United States Congress ने सर्वसम्मति से पारित किया था. 

e.l.f. Beauty Partners with Activist and Astronaut Amanda Nguyen to  Democratize Dreams of Every Eye, Lip and Face
Amanda Nguyen (PHOTO-Instagram))

गुयेन को 2019 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया था. इसके अलावा उन्हें 2022 Time Women of the Year में से एक नामित किया गया था.

केरियन फ्लिन

केरियन फ्लिन एक अमेरिकी फिल्म निर्माता हैं. उन्होंने 2015 में आई द ऑटोमैटिक हेट, दिस चेंजेस एवरीथिंग (2018) और 2024 में लिली फिल्म में अपना योगदान दिया है.

Who is Kerianne Flynn, producer travelling with Katy Perry to space? -  India Today
केरियन फ्लिन (PHOTO-X)

स्पेस की इस सैर के लिए सीट रिजर्व कराने के लिए डेढ़ लाख डॉलर देने होते हैं. भारतीय करेंसी के मुताबिक, तकरीबन 1 करोड़ 29 लाख 14 हजार रुपये.

वीडियो: तारीख: कौन थे Abul Fazal जो शहजादे सलीम को फूटी आंख नहीं सुहाते थे?