The Lallantop

ममता बनर्जी का मीम बनाकर जेल जाने वाली प्रियंका शर्मा ने बाहर आकर क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के 18 घंटे बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया.

post-main-image
पश्चिम बंगाल में बीजेपी की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को जेल से रिहा कर दिया गया है.
आखिरकार बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को जेल से रिहा कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट की कड़ी चेतावनी के बाद उन्हें रिहा किया गया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मॉर्फ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने 15 मई को कहा कि अगर आधे घंटे में प्रियंका को रिहा नहीं किया गया तो कोर्ट की अवमानना का मामला शुरू करेंगे. प्रियंका को सुबह 9:40 मिनट पर जेल से रिहा कर दिया गया. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 14 मई को ही उन्हें जमानत दे दी थी. जेल से रिहा होने के बाद टाइम्स नाऊ से बातचीत में प्रियंका शर्मा ने कहा,
'मैं माफी नहीं मांगूंगी. मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिसके लिए माफी मांगनी पड़े. अगर ऐसा लगता है कि मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो फिर ममता बनर्जी को भी माफी मांगनी चाहिए. प्रधानमंत्री के बारे में गलत बोलकर उन्होंने हम जैसे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. उन्हें भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए. कानून सबके लिए एक होना चाहिए. जेल से रिहा करते समय मुझसे जबरदस्ती माफी लिखवाई गई. मुझसे लिखवाया गया कि मैं माफी मांगती हूं. दोबारा ऐसा पोस्ट शेयर नहीं करूंगी. लेकिन मैं माफी क्यों मांगू.जब मुझे 18 घंटे पहले बेल मिल चुकी थी तो मुझे क्यों नहीं रिहा किया गया. एक पर्सनल बॉन्ड मुझे अलग से साइन करवाया गया. अगर मैं नहीं लिखती तो वे मुझे नहीं छोड़ते.'
सुप्रीम कोर्ट ने 14 मई को ही प्रियंका को जमानत दे दी थी, लेकिन उन्हें रिहा नहीं किया गया. इसके बाद प्रियंका शर्मा के वकील एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. कोर्ट को बताया कि जेल प्रशासन ने प्रियंका को अब तक रिहा नहीं किया है. इसकी वजह से उन्हें 24 घंटे और जेल में बिताने पड़े. पश्चिम बंगाल सरकार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि प्रियंका को सुबह 9:40 मिनट पर जेल से रिहा कर दिया गया. प्रियंका शर्मा की रिहाई का आदेश मंगलवार शाम 5 बजे मिला. जेल के मैनुअल के मुताबिक कोर्ट के आदेश की पुष्टि की जरूरत होती है. इसकी वजह से देरी हुई और प्रियंका की रिहाई नहीं हो पाई. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या जेल मैनुअल सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बड़ा होता है. क्या था मामला 6 मई को Met Gala में प्रियंका चोपड़ा जिस लुक में दिखी थीं, सोशल मीडिया वह खूब वायरल हुआ. पश्चिम बंगाल में प्रियंका शर्मा नाम की बीजेपी कार्यकर्ता ने प्रियंका चोपड़ा की उस फोटो को मॉर्फ करके ममता बनर्जी की फोटो लगा दी और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. टीएमसी ने इसकी शिकायत की. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. प्रियंका शर्मा को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. निचली अदालत से जमानत नहीं मिलने के बाद प्रियंका शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. 14 मई को इसकी सुनवाई हुई और कोर्ट ने उन्हें तुरंत रिहा करने का आदेश दिया था.
क्या है वो घोटाला जिसमें 4 लाख करोड़ की धांधली का आरोप मोदी सरकार पर लग रहा है