The Lallantop

बंगाल के नंदीग्राम में बड़ी हिंसा, BJP की महिला कार्यकर्ता की हत्या, बेटे की हालत गंभीर

BJP ने TMC पर हमले की साज़िश रचने का आरोप लगाया है. वहीं, सत्ताधारी दल TMC ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है. उसका कहना है कि ये स्थानीय BJP के अंदर की लड़ाई का नतीजा है.

post-main-image
नंदीग्राम में तनाव का माहौल. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नंदीग्राम में BJP की एक महिला कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. BJP ने इसके पीछे TMC के कार्यकर्ताओं का हाथ बताया है. वहीं TMC का दावा है कि ये BJP की ही अंदरूनी लड़ाई का नतीजा है. हिंसा में 7 अन्य लोगों के घायल होने की भी जानकारी है. घटना के बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से हस्तक्षेप कर मिदनापुर के एसपी का ट्रांसफर करने की मांग की है.

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण की वोटिंग से ठीक पहले 22 मई की रात नंदीग्राम के सोनाचुरा इलाक़े में ये घटना हुई. घटना के बाद कुछ स्थानीय दुकानों में आग लगा दी गई. पेड़ गिरा कर सड़क रोकी गई. बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता घटना का विरोध करने सड़कों पर उतरे. हालात को और बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फ़ोर्स और केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी गई. फिलहाल महिला की मौत के संबंध में कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

इधर घटना के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है. BJP ने TMC पर हमले की साज़िश रचने का आरोप लगाया है. वहीं, सत्ताधारी दल TMC ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है. उसका कहना है कि ये स्थानीय BJP के अंदर की लड़ाई का नतीजा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान रतिबाला आदि के रूप में हुई है. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई गई है. उसे मृतक महिला का बेटा बताया जा रहा है.

नंदीग्राम में क्यों भड़की हिंसा?

बताया गया कि BJP समर्थक सोनाचूड़ा के मनसापुकुर बाज़ार इलाक़े की ‘रखवाली’ कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए कुछ लोगों के समूह ने कथित तौर पर उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में रतिबाला आदि लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ीं. उनके बेटे संजय आदि ने उन्हें बचाने की कोशिश की जिसमें वो भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इसे सुनकर जब ग्रामीण इकट्ठा हुए तो आरोपी भाग गए. इसके बाद BJP कार्यकर्ताओं को नंदीग्राम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया गया. वहां रतिबाला आदि को मृत घोषित कर दिया गया. जब उनके बेटे की हालत बिगड़ी, तो उसे कोलकाता ले जाया गया.

BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने इसे 'बर्बर हत्या' बताया है. उन्होंने TMC को दोषी ठहराते हुए आरोपियों को 'जिहादी' कहा है. हालांकि TMC ने आरोपों ख़ारिज किया है.

ये भी पढें - चुनाव से पहले नंदीग्राम क्यों आया सुर्खियों में ?

इस बीच BJP ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. साथ ही, मिदनापुर के SP को हटाए जाने की मांग की है. BJP ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है,

“हमारी आपसे मांग है कि आप तुरंत हस्तक्षेप करें और आवश्यक कदम उठाएं, जिससे SC की रतिबाला आदि को न्याय मिले. इस जघन्य अपराध के अपराधियों को सजा मिले. साथ ही, पूर्व मिदनापुर के SP का भी तत्काल ट्रांसफ़र हो. क्योंकि वो न केवल जिला पुलिस विभाग के प्रमुख के रूप में अपने कर्तव्य नहीं निभा पा रहे हैं, बल्कि इस आपराधिक कृत्य के अपराधियों को संरक्षण भी दिया है.”

चुनाव आयोग को लिखा गया BJP का पत्र.

वहीं TMC नेता शांतनु सेन ने इसे BJP की आपसी लड़ाई बताया है. उनका कहना है,

"राज्य भर में पुरानी और नई BJP के बीच अंदरूनी लड़ाई के बारे में सबको पता है. पूरे पूर्वी मिदनापुर में ये ज़्यादा स्पष्ट है. ये उनकी अंदरूनी लड़ाई है. TMC एक ऐसी पार्टी है, जो पूर्ण बहुमत से जीतेगी और गुंडागर्दी का रास्ता नहीं अपनाएगी."

बता दें, नंदीग्राम तमलुक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां 25 मई को वोटिंग होनी है. TMC नेता देबांग्शु भट्टाचार्य और BJP के अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच चुनावी मुकाबला है.

वीडियो: बंगाल चुनाव: नंदीग्राम सीट पर शुभेंदु ने ममता बनर्जी को हराया पर इतना कंफ्यूजन हुआ क्यों?