PM नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न (bharat ratna to chaudhary charan singh) की घोषणा की. इसके कुछ ही घंटों के भीतर RLD प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में BJP के साथ राष्ट्रीय लोकदल (RLD) गठबंधन की एक तरह से पुष्टि हो जाती है.
भाजपा और RLD का गठबंधन, लगभग तय, जयंत चौधरी बोले- किस मुंह से इनकार कर दूं
पिछले कई सालों से राष्ट्रीय लोकदल (RLD) की तरफ से चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग उठाई जा रही थी. अब भाजपा और RLD के बीच गठबंधन की खबरें आई हैं.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जयंत चौधरी से गठबंधन की खबरों की पुष्टि करने के लिए कहा गया था. इस पर उन्होंने कहा कि अब वो इस ऑफर को मना नहीं कर सकते. उन्होंने बोला,
“जो किसी सरकार ने नहीं किया, वो हुआ. अब मैं किस मुंह से BJP को इनकार कर दूं.”
RLD और BJP के गठबंधन को INDIA गठबंधन के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है. इंडिया टुडे इनपुट्स के अनुसार, दोनों दलों के बीच सीट-बंटवारे पर भी बात हुई है. यूपी में RLD दो सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. RLD को बागपत और बिजनौर की सीट मिल सकती है. इसके अलावा, एक राज्यसभा सीट का भी वादा किया गया है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा,
"ये सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की."
इसके बाद जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. कहा कि ये भावुक पल है. इससे पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि PM मोदी ने दिल जीत लिया.
ये खबर तब आई है जब INDIA गठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर मतभेद की चर्चा राजनीतिक गलियारों में चल रही है. उत्तर प्रेदश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच भी सीट बंटवारे को लेकर बातचीत नहीं हो पाई है.
वीडियो: जयंत चौधरी संसद से गायब, उनके विधायकों ने योगी से मिल क्या किया जो यूपी में हल्ला मच गया?