The Lallantop

अमित शाह शक्ति पीठ में जूते के साथ, सिक्योरिटी नंगे पांव!

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो रही है, छीछालेदर हो रही है.

post-main-image
अमित शाह अगरतला के त्रिपुर सुंदरी मंदिर की सीढ़ियों पर जूते पहने देखे गए थे. (फोटोःटेलिग्राफ)
अमित शाह. भाजपा की चुनाव मशीन में तेल यही देते हैं. इन्हीं के भरोसे भाजपा पूर्वोत्तर के तीन राज्यों - नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में चुनाव लड़ने जा रही है. अमित शाह ने अपना काम शुरू कर भी दिया है. वो लगातार इन तीन राज्यों का दौरा कर रहे हैं. और इन्हीं दौरों में से एक में अमित शाह से एक बहुत बड़ी भूल हो गई. वो त्रिपुर सुंदरी मंदिर की सीढ़ियों पर जूते पहनकर चलते नज़र आए हैं. त्रिपुर सुंदरी मंदिर अगरतला से 50 किलोमीटर दूर उदयपुर में है. ये 51 हिंदू शक्तिपीठों में से एक है और लोगों में इसके लिए बड़ी श्रद्धा है. ज़्यादा हैरत वाली बात ये है कि जब शाह मंदिर की सीढ़ियों पर जूते पहनकर चल रहे थे, उनके सुरक्षा दस्ते के जवान नंगे पैर उनके साथ चल रहे थे. इसका मतलब मंदिर की परंपराओं के अनुसार वहां जूते पहनने की मनाही थी. मंदिर की सीढ़ियों पर शाह के जूते पहनी तस्वीर अब वायरल हो रही है, लेकिन त्रिपुरा में इसपर विवाद 8 जनवरी से चल रहा है (शाह इसी दिन अगरतला गए थे). सीपीएम के स्थानीय नेताओं ने इसे माता त्रिपुर सुंदरी का अपमान बताया था. अगले दिन टेलिग्राफ अखबार ने इसपर खबर की. जब अखबार ने त्रिपुरा भाजपा से इस आरोप पर जवाब मांगा, तो भाजपा के प्रवक्ता मृणाल कांति देब ने कहा कि शाह जैसे धार्मिक हिंदू को मार्कसिस्ट नास्तिकों से धर्म पर सीख लेने की ज़रूरत नहीं है. वैसे, शाह धर्म से जैन हैं.
ये भी पढ़ेंः

इस मुख्यमंत्री ने एक-दो नहीं बल्कि 20 सर्जिकल स्ट्राइक करवाई हैं

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में किसका क्या दांव पर लगा है?

आजादी से पहले का ये राजा BJP को त्रिपुरा में पहली बार जीत दिला सकता है