The Lallantop

एयरपोर्ट पर सांसद जी अकेले बस में, बाकी सवारी धूप में

और ये कहते हैं कि इन्होंने गरीबी देखी है.

post-main-image
शिवसेना और भाजपा को एक दिव्य धागा एक-दूसरे से बांधे हुए है. इसीलिए लाख बयान एक दूसरे के खिलाफ दे देंगे, कभी सरकार में इन-आउट होंगे, लेकिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहेगा कि इनकी करीबी बनी रहेगी. रिश्ता कॉम्प्लिकेटेड रहेगा, पर रहेगा ज़रूर. एक शिवसेना सांसद के एयरलाइंस कर्मचारी से मारपीट के मामले के कुल तीन दिन ही गुज़रे थे. अब एक भाजपा सांसद पर भी एयरपोर्ट पर सांसदी की धौंस जमाने का इलज़ाम लगा है.
बात हो रही है मधुबनी से सांसद हुकुमदेव नारायण यादव की. ये वही हैं जिन्होंने राहुल गांधी को ये कहकर चुप कराया था, 'आप गरीबी की बात न करें, आपने गरीबी देखी नहीं है. मैंने गरीबी देखी है...' हां तो यादव को रविवार को जेट एयरवेज़ की फ्लाइट में पटना से दिल्ली तक आना था. इनके बारे में कहा जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट पर टर्मिनल से प्लेन तक जाने वाली बस में अकेले बैठ के गए. वो भी तब जब बाकी यात्री धूप में इंतज़ार कर रहे थे. पटना एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज नहीं है. इसलिए एयरलाइन्स अपने यात्रियों को टर्मिनल से प्लेन तक बस में ले जाती है.
एक पत्रकार ने इस बारे में ट्वीट किया थाः
ट्विटर स्क्रीशॉट
ट्विटर स्क्रीनशॉट


इस बारे में जेट एयरवेज़ ने अपनी ओर से इतना ही कहा है कि वे मामले को लेकर अपने स्टाफ से जानकारी ले रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने बस में अकेले जाने को लेकर अपनी ओर से पहल नहीं की थी. जेट एयरवेज़ के कर्मचारी अपनी मर्ज़ी से उन्हें अकेले ले गए थे. इसलिए माफी-वाफी का सवाल नहीं उठता. सही बात क्या है, फिलहाल पूरे दावे के साथ कोई नहीं कह सकता. लेकिन सांसद जी इस बारे में सवाल करने पर खूब झल्लाए.
देखें वीडियोः 


ये भी पढ़ेंः

एयरलाइंस से बैन होने वाले चप्पलबाज़ सांसद के समर्थन में भी कोई है

खड़ी सवारियां ले जा रही है पाकिस्तान एयरलाइंस

आदमी सेक्स के लिए लड़की बेचने जा रहा था, एयर होस्टेस ने ताड़ लिया