बात हो रही है मधुबनी से सांसद हुकुमदेव नारायण यादव की. ये वही हैं जिन्होंने राहुल गांधी को ये कहकर चुप कराया था, 'आप गरीबी की बात न करें, आपने गरीबी देखी नहीं है. मैंने गरीबी देखी है...' हां तो यादव को रविवार को जेट एयरवेज़ की फ्लाइट में पटना से दिल्ली तक आना था. इनके बारे में कहा जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट पर टर्मिनल से प्लेन तक जाने वाली बस में अकेले बैठ के गए. वो भी तब जब बाकी यात्री धूप में इंतज़ार कर रहे थे. पटना एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज नहीं है. इसलिए एयरलाइन्स अपने यात्रियों को टर्मिनल से प्लेन तक बस में ले जाती है.
एक पत्रकार ने इस बारे में ट्वीट किया थाः

ट्विटर स्क्रीनशॉट
इस बारे में जेट एयरवेज़ ने अपनी ओर से इतना ही कहा है कि वे मामले को लेकर अपने स्टाफ से जानकारी ले रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने बस में अकेले जाने को लेकर अपनी ओर से पहल नहीं की थी. जेट एयरवेज़ के कर्मचारी अपनी मर्ज़ी से उन्हें अकेले ले गए थे. इसलिए माफी-वाफी का सवाल नहीं उठता. सही बात क्या है, फिलहाल पूरे दावे के साथ कोई नहीं कह सकता. लेकिन सांसद जी इस बारे में सवाल करने पर खूब झल्लाए.
देखें वीडियोः
Madhubani MP Hukumdev Narayan Yadav completely rejects allegations by journalist @SankarshanT
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 26, 2017
on #VVIP
culture today at the #Patna
airport. pic.twitter.com/GbulgGeVFh
ये भी पढ़ेंः
एयरलाइंस से बैन होने वाले चप्पलबाज़ सांसद के समर्थन में भी कोई है