महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर विपक्ष ने आरोप लगाया है कि यूपी सरकार कुंभ का मैनेजमेंट ढंग से नहीं कर पा रही है. इसी बीच BJP सांसद हेमा मालिनी का बयान आया है. इसमें उन्होंने कहा कि कुंभ में हुई घटना को ‘बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा’ है. हेमा के बयान पर सपा सांसद डिंपल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हेमा को पीड़ित परिजनों के दुख-दर्द को देखकर बयान देना चाहिए.
महाकुंभ भगदड़ पर BJP सांसद हेमा मालिनी बोलीं- "इतना बड़ा भी नहीं हुआ"
BJP सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि महाकुंभ में हुई घटना को 'बढ़ा-चढ़ाकर' दिखाया जा रहा है. हेमा के बयान पर सपा सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हेमा को परिजनों के दुख-दर्द को देखकर बयान देना चाहिए.

मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि घटना को थोड़ा ज्यादा करके बताया जा रहा है. उन्होंने कहा, “हम कुंभ में गए थे. हमने वहां डुबकी लगाई. सबकुछ सकुशल हुआ. वहां घटना (भगदड़) हुई थी, ये सही बात है. लेकिन इतना बड़ा भी नहीं हुआ था. लेकिन वो कितनी बड़ी हुई थी, ये नहीं मालूम. अभी उसे कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है.”
इस हादसे को लेकर विपक्ष ने आरोप लगाया है कि यूपी सरकार कुंभ को मैनेज करने में 'विफल' है, इसलिए वहां सेना उतार देनी चाहिए. हेमा मालिनी ने इस बात का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, “बहुत अच्छा संभाल रहे हैं. इतने लोग आ रहे हैं ना कि संभाल पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं.”
यह भी पढ़ें:"...जनता और उसकी जरूरतों से कट चुके हैं", पीएम मोदी के भाषण पर क्या बोला विपक्ष?
सपा सांसद डिपंल ने दी प्रतिक्रिया
हेमा मालिनी का बयान सामने आने के बाद मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “अगर वे सोशल मीडिया में सक्रिय हैं और वे विजुअल देखेंगी तो उन्हें समझना चाहिए कि किस कदर दर्द और मायूसी परिवारजनों के बीच में है.”
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मच गई थी. प्रशासन के मुताबिक, इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई और 60 लोग घायल हो गए.
वीडियो: गुस्से में राहुल गांधी, संसद में पीएम मोदी को फोन दिखाया, महाकुंभ भगदड़ पर मचा बवाल