The Lallantop

महाराष्ट्र: BJP विधायक ने CM शिंदे के करीबी को थाने में मारीं 3 गोलियां, पुलिस देखती रह गई!

Maharashtra के एक BJP MLA Ganpat Gaikwad ने Shiv Sena नेता Mahesh Gaikwad को गोली मार दी. ये घटना Police Station के अंदर हुई. क्या हुआ था?

post-main-image
गणेश गायकवाड़ (बाएं) ने कथित तौर पर महेश गायकवाड़ को गोली मार दी (फोटो:X)

महाराष्ट्र में BJP विधायक गणपत गायकवाड़ (Ganpat Gaikwad) ने कथित तौर पर शिवसेना (शिंदे गुट) नेता महेश गायकवाड़ (Mahesh Gaikwad) को गोली मार दी. मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. घटना हिल लाइन पुलिस स्टेशन में 2 फरवरी देर रात को हुई. जहां दोनों नेता इस विवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे. इस गोलीबारी में महेश गायकवाड़ के साथी राहुल पाटिल को भी गोली लगी है. पुलिस ने आरोपी विधायक को हिरासत में ले लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े मिथिलेश गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी की शिकायत दर्ज कराने दोनों नेता हिल लाइन पुलिस थाने पहुंचे थे.  इसी दौरान एक सीनियर पुलिसकर्मी के केबिन के अंदर दोनों गुटों में बहसबाजी हो गई. और भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ ने महेश गायकवाड़ पर गोलियां बरसा दीं. रिपोर्ट के मुताबिक BJP विधायक ने शिवसेना नेता और उनके साथी को कुल चार गोलियां मारीं. तीन गोली शिवसेना नेता जबकि एक गोली उनके साथी राहुल पाटिल को लगी है.

इस गोलीबारी में महेश गायकवाड़ और उनके साथी बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए उल्हासनगर के मीरा अस्पताल ले जाया गया. स्थिति गंभीर होने के बाद शिवसेना नेता और उनके समर्थक को ठाणे के जुपिटर हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया.

पुलिस का बयान

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का भी बयान सामने आया है. डीसीपी सुधाकर पठारे ने कहा,

“महेश गायकवाड़ और गणपत गायकवाड़ के बीच किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा था और वे शिकायत देने के लिए पुलिस स्टेशन आए. उसी समय, दोनों के बीच बहस हुई और गणपत गायकवाड़ ने महेश गायकवाड़ और उनके लोगों पर गोली चला दी. जिसमें 2 लोग घायल हुए हैं. मामले की जांच जारी है.”

उद्धव गुट ने साधा निशाना

इस घटना के बाद शिवसेना (उद्धव गुट) ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा,

“BJP विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिवसेना नेता पर गोली चला दी. घटना एक पुलिस स्टेशन के अंदर हुई. जिन्हें गोली लगी है वो मुख्यमंत्री के करीबी और पूर्व नगरसेवक हैं. जरा सोचिए, हमारा राज्य महाराष्ट्र कैसे जंगलराज में तब्दील होता जा रहा है.”

बताते चलें कि गणपत गायकवाड़़ तीन बार से कल्याण ईस्ट सीट से विधायक हैं. पहली दो बार उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. वहीं पिछली बार उन्होंने BJP की टिकट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. जबकि महेश गायकवाड़़ को CM एकनाथ शिंदे का बेहद करीबी माना जाता है.

वीडियो: सुप्रीम कोर्ट में वकील ने ऐसी बात कही CJI चंद्रचूड़ को बेसिक्स सिखाने पड़ गए!