The Lallantop

राजस्थान में BJP नेता की हत्या, 11 लोगों ने गाड़ी को घेरकर की कई राउंड फ़ायरिंग!

स्थानीय स्तर पर इस हत्याकांड को गैंगवार का नतीजा कहा जा रहा है. कृपाल सिंह जघीना का हिस्ट्रीशीटर होने का रिकॉर्ड था. जिस गैंग पर उन्हें गोली मारने का आरोप है, उसके और जघीना के बीच कथित रूप से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था.

post-main-image
(दाएं-बाएं) बीजेपी सांसद रंजीता कोली के साथ कृपाल सिंह जघीना. (तस्वीर- आजतक)

राजस्थान के भरतपुर में एक BJP नेता की हत्या (BJP Leader Shot Dead) कर दी गई. रविवार, 4 सितंबर की रात हुई इस घटना की जानकारी 5 सितंबर को सामने आई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक BJP नेता का नाम कृपाल सिंह जघीना (Kirpal Singh Jaghina Murder) है. उन्हें भरतपुर से BJP सांसद रंजीता कोली का करीबी बताया गया है. स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक कृपाल सिंह जघीना हिस्ट्रीशीटर रहे हैं. उनकी हत्या गैंगवार का नतीजा भी बताई जा रही है.

Bharatpur BJP Leader की हत्या

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भरतपुर के एसपी श्याम सिंह ने पत्रकारों को बताया,

"रविवार रात पौने ग्यारह बजे के आसपास हमें जानकारी मिली कि जघीना गेट के पास एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है. उनका नाम कृपाल जघीना मालूम हुआ है. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हमने संदिग्धों की खोजबीन शुरू कर दी है. उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में 10 लोग आरोपी हैं, जिनमें कुलदीप जघीना नाम का व्यक्ति और उसके सहयोगी शामिल हैं."

पुलिस ने बताया कि जिस जगह कृपाल को गोली मारी गई, वहां से खाली कारतूस बरामद हुए हैं. एसपी श्याम सिंह ने कहा,

"हमें आरोपियों के पिछले रिकॉर्ड भी मिले हैं. उनमें से कुछ का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों (मृतक और आरोपी) ही एक ही गांव के रहने वाले हैं. हम उनके बीच रंजिश होने की वजह का पता लगा रहे हैं."

भरतपुर की BJP सांसद रंजीता कोली ने भी कृपाल सिंह की हत्या पर नाराजगी और अफसोस जताया है. उनकी मौत की खबर मिलते ही रंजीता ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए. BJP सांसद ने जघीना के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया,

"आज मन अत्यंत दुखी और स्तब्ध है! आज मेरा एक भाई सदैव के लिए मुझसे दूर चला गया. भाई कृपाल सिंह जघीना का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को संबल प्रदान करें."

कृपाल सिंह पर हिस्ट्रीशीटर होने का आरोप

ख़बरों के मुताबिक़, कृपाल सिंह बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व ज़िला प्रवक्ता थे. स्थानीय स्तर पर इस हत्याकांड को गैंगवार का नतीजा कहा जा रहा है. आजतक से जुड़े सुरेश फौजदार की रिपोर्ट के मुताबिक कृपाल सिंह जघीना का हिस्ट्रीशीटर होने का रिकॉर्ड था. जिस गैंग पर उन्हें गोली मारने का आरोप है, उसके और जघीना के बीच कथित रूप से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपी कुलदीप सिंह इसी गैंग का सरगना बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक कुलदीप पर आरोप है कि उसने अपने 10 साथियों के साथ मिलकर जघीना की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक शहर में एक सरकारी जमीन है जिस पर बदमाशों की एक गैंग ने कब्जा कर लिया था. बाद में दूसरी गैंग भी जमीन पर कब्जा करना चाह रही थी. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था. हत्या से एक दिन पहले कृपाल सिंह अपने एक साथी शेरा पहलवान से मिलने करौली गए थे. शेरा हथियारों की सप्लाई के आरोप में जेल में बंद है. उससे मिलने के बाद कृपाल सिंह सांसद रंजीता कोली से मिलने बयाना पहुंचे. वहां से भरतपुर सर्किट हाउस गए. देर रात जब वो सर्किट हाउस से स्टेशन के पास स्थित अपने घर कार से जा रहे थे, उसी दरम्यान बदमाशों की गैंग ने जघीना गेट के पास कृपाल को घेर लिया और फायरिंग कर दी.

हत्या के बाद सोमवार को पुलिस ने कृपाल सिंह का पोस्टमॉर्टम कराया. इस दौरान वहां भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. मृतक के परिवार और समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. रिपोर्ट के मुताबिक हंगामे के दौरान मृतक के एक रिश्तेदार ने कथित रूप से खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया.

राजस्थान: वर्जिनिटी टेस्ट में फेल होने पर पंचायत ने दुल्हन पर लाखों का जुर्माना लगा दिया