भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी (LK Advani) को अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया है कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में आडवाणी को भर्ती कराया गया है. अपोलो अस्पताल में उन्हें 3 जुलाई को भर्ती कराया गया है. इससे पहले उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. उस समय AIIMS के प्रवक्ता ने भी इसी तरह की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि 96 वर्षीय आडवाणी की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है.
LK Advani: भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए, तबीयत स्थिर
BJP के दिग्गज नेता और भारत के पूर्व गृह मंत्री Lal Krishna Advani को Apollo Hospital में भर्ती कराया गया है. इससे पहले AIIMS Delhi में उनका इलाज चल रहा था.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 26 जून की शाम को उन्हें उम्र से जुड़ी समस्या हुई थी. AIIMS में डॉक्टरों ने उन्हें जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट में भर्ती किया था. ये डिपार्टमेंट बुजुर्गों के इलाज के लिए होता है. आडवाणी का इलाज वहां यूरोलॉजी स्पेशलिस्ट की देखरेख में हो रहा है. यूरोलॉजी मूत्र प्रणाली और प्रजनन अंगों की बीमारियों से संबंधित है. रिपोर्ट के मुताबिक, आडवाणी कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इसके चलते समय-समय पर घर पर ही उनका मेडिकल चेकअप किया जाता है.
ये भी पढ़ें: आडवाणी के घर जाकर राष्ट्रपति ने भारत रत्न दिया, अटल के बाद BJP के दूसरे नेता को सर्वोच्च सम्मान
इस साल केंद्र सरकार ने भारत रत्न के लिए लालकृष्ण आडवाणी के नाम की घोषणा की थी. उनके साथ 4 और लोगों के नाम की भी घोषणा हुई थी. हालांकि, बीमार होने के कारण लालकृष्ण आडवाणी इस समारोह में शामिल नहीं हो सके. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया था. इस मौके पर PM मोदी भी वहां मौजूद थे. इससे पहले साल 2015 में आडवाणी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया था.
आडवाणी 1998 से 2004 तक भारत के गृह मंत्री रहे. 2002 से 2004 तक उप प्रधानमंत्री रहे. 2009 के आम चुनाव के दौरान वो भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे.
वीडियो: जमघट: आडवाणी की गिरफ्तारी और बिहार में लालू सरकार को लेकर आरके सिंह ने क्या राज खोल दिए?