The Lallantop
Logo

PM मोदी ने BJP कैंडिडेट जगदीप धनखड़ को फोन मिलाकर क्या कहा?

धनखड़ कभी जनता दल से सांसद, कांग्रेस से विधायक थे और आज धनखड़ भाजपा से देश के दूसरे सर्वोच्च पद के बेहद करीब पहुंच गए हैं.

भाजपा ने जगदीप धनखड़ को अपना उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया है. धनखड़ पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे. कोलकाता के राजभवन में उनके प्रवास के दौरान सीएम ममता बनर्जी से उनकी नोकझोंक कई बार मीडिया में सुर्खियां बटोर चुकी है. लेकिन धनखड़ का इतिहास बताता है कि बीजेपी आज उन्हें इतना तवज्जो दे रही है, लेकिन कभी वे चौधरी देवीलाल और राजीव गांधी के भी चहेते थे. धनखड़ कभी जनता दल से सांसद, कांग्रेस से विधायक थे और आज धनखड़ भाजपा से देश के दूसरे सर्वोच्च पद के बेहद करीब पहुंच गए हैं. तो धनखड़ का राजनीतिक सफर कैसा रहा, वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में क्यों आए और क्या धनखड़ के उपाध्यक्ष बनने के साथ बीजेपी जाट वोट हासिल कर पाएगी? हमने इन सवालों के जवाब खोजने की कोशिश की है. देखिए वीडियो.