The Lallantop

रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी

BJP के विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लग गई है. 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा. शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक रेखा गुप्ता के रूप में BJP ने मौजूं वक्त में अपने पहले महिला सीएम की घोषणा कर दी है.

post-main-image
शालीमार बाग से बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री चुनी गईं. (तस्वीर: एक्स/रेखा गुप्ता)

रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. 19 फरवरी को BJP के विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लग गई है. 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा. रेखा गुप्ता शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक हैं. उनके नाम का एलान होते ही पिछले 10 दिनों से लगातार चल रहे कयासों को पूर्ण विराम लग गया है. कुछ मीडिया रपटों के मुताबिक, RSS ने महिला मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रखा था. इसे BJP की विधायक दल की बैठक में स्वीकृति मिल गई.

यह भी पढ़ें: इस्तीफा देने पहुंचीं आतिशी से बोले एलजी सक्सेना, 'यमुना मैया का श्राप लगा है'

रामलीला मैदान बनेगा शपथ ग्रहण का गवाह

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होगा. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा NDA के टॉप लीडर शामिल होंगे. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इस कार्यक्रम की थीम अयोध्या राम मंदिर में हुए प्रतिष्ठा समारोह जैसी हो सकती है. कार्यक्रम में हिंदू संतों और स्थानीय समुदायों के लोगों सहित 25,000 से 30,000 से अधिक लोग शामिल होंगे. 

कौन हैं रेखा गुप्ता?

रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जिंद जिले में हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करते थे. इस कारण परिवार को साल 1976 में दिल्ली में शिफ्ट होना पड़ा था. रेखा ने 1993 में भाजपा की छात्र इकाई ABVP के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी. 1996-1997 में वे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की महासचिव और अध्यक्ष बनीं. 

साल 2002 में रेखा गुप्ता पार्टी की युथ विंग के महासचिव के रूप में भाजपा में शामिल हुईं. उन्हें दिल्ली भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य और महासचिव बनाया गया था. साल 2022 में रेखा गुप्ता शालीमार बाग से पार्षद बनी थीं. हालिया दिल्ली चुनाव में उन्होंने शालीमार बाग विधानसभा सीट से ही AAP की उम्मीदवार वंदना कुमारी को 29,995 वोटों से हराया था. 

नई दिल्ली विधानसभा सीट के लिए 5 फरवरी को वोट डाले गए थे. 8 फरवरी को नतीजे आए जिनमें BJP ने 27 सालों का सूखा समाप्त करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया. लगातार तीन बार दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट हार गए. उनकी पार्टी केवल 22 सीटों पर सिमट कर रह गई.

वीडियो: Delhi Elections Result: कौन बनने जा रहा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री?