The Lallantop

बिहार जातिगत सर्वे: 34% परिवारों की कमाई 6000 रुपये महीना, SC-ST वर्ग सबसे ज्यादा बेहाल

बिहार जातिगत सर्वे के आर्थिक और सामाजिक आंकड़ों के मुताबिक SC वर्ग के सिर्फ 5.76 फीसदी लोगों ने ही 11वीं और 12वीं क्लास की पढ़ाई पूरी की है.

post-main-image
सामान्य वर्ग के 25.09 फीसदी लोग गरीब के तौर पर लिस्टेड हैं. (फोटो- ट्विटर)

बिहार में 34 फीसदी परिवारों की कमाई सिर्फ 6 हजार रुपये प्रति महीना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 7 नवंबर को बिहार विधानसभा में जातिगत आर्थिक सर्वे के आंकड़े पेश करते हुए ये जानकारी दी (Bihar survey wealth data). साथ ही आरक्षण का दायरा बढ़ाने की बात भी की.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार में पिछड़ा वर्ग के 33.16 फीसदी, सामान्य वर्ग में 25.09 फीसदी, अति पिछड़ा वर्ग में 33.58 फीसदी, SC के 42.93 फीसदी और ST के 42.7 फीसदी गरीब परिवार हैं. इतना ही नहीं SC वर्ग के सिर्फ 5.76 फीसदी लोगों ने ही 11वीं और 12वीं क्लास की पढ़ाई पूरी की है. ये पढ़ाई वाला आंकड़ा सभी जातियों को मिलाकर 9 फीसदी है. रिपोर्ट्स के अनुसार ये नंबर 2017-18 की नेशनल स्टैटिस्टिकल रिपोर्ट से भी कम है.

सामान्य वर्ग के 25.09 फीसदी लोग गरीब

सर्वे के आर्थिक आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 34.13 फीसदी परिवार महीने में सिर्फ 6 हजार रुपये ही कमाते हैं. 29.61 फीसदी परिवार 10 हजार रुपये या उससे कम में अपना गुजारा चलाते हैं. सर्वे ये भी बताता है कि राज्य में लगभग 28 फीसदी परिवार 10 से 50 हजार रुपये के बीच कमाई करते हैं. और 4 फीसदी से भी कम परिवार महीने में 50 हजार रुपये से ऊपर की कमाई करते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में सामान्य वर्ग के 25.09 फीसदी लोग गरीब के तौर पर लिस्टेड हैं. इस वर्ग में 25.32 फीसदी भूमिहार, 25.3 फीसदी ब्राह्मण और 24.89 फीसदी राजपूत गरीब हैं. बता दें कि बिहार की जनसंख्या में 7.11 फीसदी ब्राह्मण और राजपूत हैं. वहीं भूमिहार 2.86 फीसदी हैं.

साक्षरता की स्थिति

सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कुल साक्षरता दर 79.7 फीसदी है. जनसंख्या के हिसाब से पुरुषों की तुलना में महिलाओं में साक्षरता दर अधिक है. प्रत्येक 1,000 पुरुषों पर 953 साक्षर महिलाएं हैं. सर्वे में शामिल हुए लोगों में 22.67 फीसदी ने 5वीं क्लास तक की पढ़ाई की है. ये आंकड़ा SC वर्ग के लिए 24.31 फीसदी है. वहीं EBC वर्ग में ये 24.65 फीसदी है. सामान्य वर्ग के 17.45 फीसदी लोगों ने 5वीं तक की पढ़ाई की है.

(ये भी पढ़ें: 'जो पुरुष है, उ रोज रात में...', जनसंख्या नियंत्रण पर अनियंत्रित बात कह गए नीतीश कुमार)

वीडियो: जातिगत जनगणना में बिहार की जनता की कमाई के बारे में क्या पता चला?