The Lallantop

बिहार में बंगाल से आए 200 लड़के बना लिए बंधक, बेरोजगारी से परेशान थे, जॉब रैकेट का शिकार हो गए

Bihar के Purnia में पुलिस ने एक नौकरी के नाम पर वसूली करने वाले एक रैकेट का खुलासा किया है. इस रैकेट ने West Bengal से आए 200 से ज्यादा युवकों को बंधक बना कर रखा था.

post-main-image
बिहार के पूर्णिया में फर्जी जॉब रैकेट का खुलासा हुआ है. (इंडिया टुडे, प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार के पूर्णिया (Purnea) जिले में एक बड़े फर्जी जॉब रैकेट (fake job racket) का खुलासा हुआ है. यह रैकेट युवाओं को नौकरी देने के नाम पर उनसे एक्सटॉर्शन कर रहा था. यहां से पुलिस ने 200 से अधिक युवकों को छुड़ाया है. पश्चिम बंगाल से आए इन युवकों को बंधक बनाकर रखा गया था. पुलिस ने छापेमारी कर इनको यहां से छुड़ाया. इन्हें पूर्णिया के रामबाग स्थित पिंक सिटी के पास अलग-अलग लॉज में रखा गया था. इन युवाओं को नौकरी का झांसा देकर यहां बुलाया गया था.

आजतक से जुड़े अमित कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस रैकेट का संचालन करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस रैकेट का मास्टरमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

दरअसल पूर्णिया पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से आए कई युवकों को नौकरी देने के नाम पर बुलाकर बंधक बनाकर रखा गया है. पुलिस ने इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के कई लॉज में छापेमारी की. इस दौरान इन लॉज में 200 से ज्यादा युवक मिले. जिन्हें बंधक बनाया गया था.

इन युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक आयुर्वेद कंपनी में नौकरी देने का वादा किया गया था. नौकरी के नाम पर पहले उनसे 5 हजार रुपये देने के लिए कहा गया. और जब वे यहां पहुंचे तो उन्हें बंधक बना लिया गया. फर्जी नौकरी रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार चार लोगों में से एक ने पुलिस को बताया कि इस रैकेट में सात लोग शामिल हैं. ये लोग भोले-भाले युवकों को नौकरी का लालच देकर फंसाते थे. उनसे पैसे वसूलते थे. फिर उन्हें बंधक बना लेते थे. 

ये भी पढ़ें - MBBS में एडमिशन के लिए 20 छात्रों ने धर्म 'बदला लिया'! फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर पहुंचे कॉलेज

इन युवाओं से ट्रेनिंग के नाम पर पैसे लिए जाते थे. और उन्हें लॉज में बंद करके रखा जाता था. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है. और आगे की जांच कर रही है. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस मामले के मास्टरमाइंड की तलाश जारी है. और जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ऐसे दूसरे गिरोहों की भी जांच कर रही है. जो इस तरीके से बेरोजगार युवकों को ठगने का काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि वे नौकरी के नाम पर किसी भी धोखाधड़ी से बचें. और ऐसी घटनाओं की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

वीडियो: फेक डिग्री कांड पर राजस्थान सरकार का बड़ा एक्शन, 3 लाख सरकारी कर्मचारियों की नौकरी खतरे में!