बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को चोट लग गई. ये चोट उन्हें राजधानी पटना में छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान लगी. घटना 15 अक्टूबर को घटी, अधिकारियों ने मीडिया से बात छिपाई, लेकिन बुधवार, 26 अक्टूबर को बिहार के मुख्यमंत्री ने खुद मीडिया को सबकुछ बता दिया.
नीतीश कुमार का स्टीमर पिलर से टकराया, चोट दिखाकर बोले- 'आगे नहीं बैठ सकता'
CM नीतीश कुमार के गंगा घाट मुआयने के दौरान हुआ हादसा

आजतक से जुड़े सुजीत कुमार झा के मुताबिक पटना में घटना की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि स्टीमर से निरीक्षण के दौरान उनके पेट और पैर में चोट लगी थी. उनके पेट में अभी भी पट्टी बंधी हुई है.
मीडिया के सामने ही उन्होंने अपना कुर्ता हटाया और चोट दिखाते हुए बोले,
कैसे हुआ था स्टीमर का एक्सीडेंट?डॉक्टर ने जख्म वाली जगह को ठीक से रखने के लिए कहा है. इसलिए चोट लगने के बाद से वो गाड़ी में आगे की सीट पर नहीं बैठ रहे हैं. आगे बैठने पर उन्हें सीट बेल्ट लगानी पड़ेगी, परेशानी होगी.
बता दें कि इस बार बिहार में गंगा और दूसरी नदियों के किनारे छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है. छठ से पहले गंगा नदी उफान पर है. गंगा का जलस्तर बढ़कर कई जगह खतरे के निशान को पार कर गया है. इसी को देखते हुए नीतीश कुमार लगातार पटना के घाटों का जायजा ले रहे हैं.
15 अक्टूबर को नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ पटना के कई छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. एक स्टीमर पर सवार होकर उन्होंने दानापुर के नासरीगंज से पटना सिटी के गायघाट तक का जायजा लिया था. इस दौरान नीतीश कुमार का स्टीमर अनबैलेंस हो गया और जेपी सेतु के एक पिलर से टकरा गया. बताते हैं कि इतना तेज झटका लगा कि सीएम गिर पड़े.
15 अक्टूबर को जब नीतीश कुमार के स्टीमर के टकराने की बात सामने आई, तो अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की. पटना के जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह को फोन किया गया तो उन्होंने घटना होने से इंकार किया, लेकिन ये जरूर कहा कि स्टीमर में तकनीकी खराबी आने के कारण मुख्यमंत्री ने दूसरे स्टीमर से बाकी का सफर पूरा किया.
वीडियो देखें : नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर को लेकर भिड़ गए केजरीवल और BJP