The Lallantop

बिहार: 14 साल की लड़की को घर में घुस कर अगवा किया, अगले दिन शव मिला, गैंगरेप का भी आरोप

मुजफ्फरपुर जिले में 14 साल की लड़की का गांव के कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. इसके बाद कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

post-main-image
मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. (तस्वीर:AFP)

कोलकाता में एक डॉक्टर के रेप-मर्डर की घटना को लेकर मचे हंगामे के बीच बिहार से एक नाबालिग लड़की के कथित गैंगरेप की घटना सामने आई है. यहां मुजफ्फरपुर जिले में 14 साल की लड़की का गांव के कुछ लोगों ने पहले अपहरण किया. इसके बाद कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. फिलहाल वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसकी तलाश के लिए छापेमारी जारी है.

"बेटी से शादी करवा दो, वर्ना जान से मार देंगे"

आजतक के मणि भूषण शर्मा के इनपुट के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा चौड़ इलाके में एक शव मिला था. बताया गया कि मृतका के शरीर को चाकू से गोदा गया था. इसके बाद उसकी मां ने गांव के एक शख्स संजय राय के खिलाफ FIR दर्ज कराई. इसके अलावा पांच अज्ञात लोगों पर भी FIR दर्ज की गई है. पीड़िता की मां ने बताया कि संजय राय ने तीन दिन पहले उन्हें धमकी दी थी. कहा था, “बेटी से शादी करवा दो, वर्ना जान से मार देंगे.” 

पीड़ित की मां के मुताबिक 11 अगस्त की रात संजय राय अपने पांच साथियों के साथ उनके घर आया था. उनके पति और बेटे से गाली-गलौज की और जातिसूचक शब्द कहे. इसके बाद मारपीट भी की. विरोध किए जाने पर आरोपी अपने साथियों के साथ घर में जबरन घुस गया. उसने युवती को चाकू दिखाया और कथित तौर पर अपने साथियों के साथ उसका अपहरण कर ले गया. इस दौरान शोर मचाने पर आसपास लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया.

अगले दिन सुबह युवती का हाथ-पैर बंधा शव एक पोखर में मिला. उसकी मां ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ पहले गैंगरेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस: आरोपी संजय रॉय की सास ने बताई दामाद की हरकतें

शव के ऊपर तीन निशान मिले

मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने बताया, “12 अगस्त को लालू छपरा गांव में एक 14 साल की लड़की का शव बरामद हुआ था. शव के ऊपर चोट के तीन निशान मिले हैं. एक सिर के ऊपर, दूसरा गर्दन पर और तीसरा हथेली पर. तीनों जगह पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था. घटनास्थल के पास से एक हथियार (खुरपी) भी बरामद हुआ है. इस पर खून के निशान थे.”

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि देखने में ये हत्या का मामला लग रहा है. इसे किस तरह अंजाम दिया गया, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.

वीडियो: कोलकाता रेप-मर्डर केस: पीड़ित डॉक्टर के सीनियर ने दिल दहला देने वाली बात बताई