The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Bihar Lok Sabha Election 2024 Results Live: अमित शाह ने इन दो नेताओं को फोन घुमाया, बिहार में क्या होने वाला है? नीतीश कुमार चर्चा में

Bihar Lok Sabha Election Results: आज देशभर की 543 लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम आएंगे. इसमें बिहार की 40 सीटें भी शामिल है. इस पेज पर हम आपको बिहार की एक-एक सीट से जुड़ी सबसे सटीक और सही जानकारी देंगे. कौन नेता, किस सीट से और कितने वोट से आगे चल रहे हैं? ये सब आपको इस पेज पर मिलेगा.

post-main-image
Bihar Lok Sabha Election Result
LIVE UPDATES
9:18 PM
जून 4, 2024

Bihar Election Results News: औरंगाबाद में राजद के अभय सिन्हा को कितने वोट मिले?

Aurangabad Bihar Chunav Parinam: औरंगाबाद की लोकसभा सीट पर राजद कैंडिडेट अभय सिन्हा को 79 हजार 111 वोटों से जीत मिली है. उनको कुल 4 लाख 65 हजार 567 वोट मिले. वहीं भाजपा के सुशील कुमार सिंह 3 लाख 86 हजार 456 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

Aurangabad Lok Sabha Election Result
सोर्स: ECI
8:44 PM
जून 4, 2024

Nawada Bihar Election Result Live: नवादा में BJP के विवेक ठाकुर जीत गए हैं

Bihar Lok Sabha Election 2024 Results: नवादा से भाजपा उम्मीदवार विवेक ठाकुर 67 हजार 670 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. उनको कुल 4 लाख 10 हजार 608 वोट मिले हैं. वहीं राजद के श्रवण कुमार यहां से 3 लाख 42 हजार 938 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

Nawada Election result
इमेज सोर्स: ECI
8:40 PM
जून 4, 2024

Bihar Election 2024 News Live: पटना साहिब सीट पर रविशंकर प्रसाद को कितने वोट मिले?

Patna Sahib Lok Sabha Election Result News: पटना साहिब सीट पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद को 1 लाख 53 हजार 846 वोटों से जीत मिली है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, उनको कुल 5 लाख 88 हजार 270 वोट मिले. कांग्रेस नेता अंशूल अभीजीत 4 लाख 34 हजार 424 वोटों के साथ दूसरे नंबर रहे. अशूल पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के बेटे हैं.

Patna Sahib Election Result
इमेज सोर्स: ECI

 

8:27 PM
जून 4, 2024

Jamui Lok Sabha Election Result Live: जमुई में चिराग के जीजा अरुण भारती चुनाव जीत गए

Jamui Bihar Election Result Latest News: जमुई लोकसभा सीट से चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती वोटों के बड़े अंतर से इलेक्शन जीत गए हैं. उनको 1 लाख 12 हजार 482 वोटों से जीत मिली है. अरुण को कुल 5 लाख 09 हजार 046 वोट मिले. राजद की अर्चना रविदास यहां से 3 लाख 96 हजार 564 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं.

Jamui Election Result
इमेज सोर्स: ECI
8:21 PM
जून 4, 2024

Bihar Lok Sabha Chunav Live Update: महाराजगंज सीट पर भाजपा को जीत मिली

Lok Sabha Election Bihar Result News: महाराजगंज की लोकसभा सीट पर भाजपा के जनार्दन सिंह को जीत मिली है. उन्होंने 1 लाख 02 हजार 651 वोटों से जीत हासिल की है. उनको कुल 5 लाख 29 हजार 533 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश कुमार सिंह यहां से 4 लाख 26 हजार 882 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

Maharajganj Election Result
सोर्स: ECI
8:15 PM
जून 4, 2024

Bihar 2024 Election Results Live: पूर्वी चंपारण की सीट पर क्या हुआ?

East Champaran Election Result: पूर्वी चंपारण की लोकसभा सीट पर BJP नेता राधा मोहन सिंह की जीत हो गई है. उनको 88 हजार 287 वोटों से जीत मिली है. उनको कुल 5 लाख 42 हजार 193 वोट मिले. मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीवार ने यहां राधा मोहन सिंह को टक्कर दी. राजेश कुमार कुल 4 लाख 53 हजार 906 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहें.

East Champaran Lok Sabha Election Result
सोर्स: ECI
8:08 PM
जून 4, 2024

Banka Bihar Lok Sabha Chunav Parinam Live: बिहार के बांका से जदयू के गिरिधारी यादव जीत गए

Bihar Election Result Live: बांका की लोकसभा सीट का फाइनल रिजल्ट आ गया है. चुनाव आयोग ने यहां से गिरिधारी यादव को विजेता घोषित किया है. उन्होंने 1 लाख 038 हजार 44 वोटों से जीत हासिल की है. उनको कुल 5 लाख 06 हजार 678 वोट मिले. राजद के जय प्रकाश नारायण यादव 4 लाख 02 हजार 834 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहें.

Banka Lok Sabha Result
सोर्स: ECI
8:02 PM
जून 4, 2024

Supaul Bihar Election 2024 Result Live: सुपौल में नीतीश कुमार की पार्टी को मिली जीत

Bihar Lok Sabha Election Vote Counting: सुपौल की लोकसभा सीट पर जनता दल यूनाईटेड के दिलेश्वर कामत को 1 लाख 69 हजार 803 वोटों से जीत मिली है. चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, यहां से राजद के चंद्रहास चौपाल 4 लाख 25 हजार 235 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहें.

Supaul Bihar Election Result
सोर्स: ECI
7:57 PM
जून 4, 2024

Bihar Election Result 2024 Live Updates: शिवहर में आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद का क्या हुआ?

Bihar Lok Sabah Chunav Parinam: शिवहर लोकसभा सीट पर आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद की जीत हो गई है. चुनाव आयोग ने उनकी जीत की घोषणा कर दी है. उन्होंने 29 हजार 143 वोटों से जीत हासिल की है. उनका मुकाबल राजद की रितु जायसवाल से था. रितु जायसवाल को 4 लाख 47 हजार 469 वोट मिले.

Sheohar Lok Sabha Election Result
सोर्स: ECI
7:33 PM
जून 4, 2024

Bihar Katihar Tariq Anwar Election Result: कटिहार में कांग्रेस को सफलता मिली, इस पूर्व केंद्रीय मंत्री की जीत हो गई

Bihar Chunav Parinam Live: कटिहार की लोकसभा सीट का फाइनल रिजल्ट आ गया है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता तारिक अनवर को विजेता घोषित किया है. उनको 49 हजार 863 वोटों से जीत मिली है. अनवर को कुल 5 लाख 67 हजार 092 वोट मिले. इस सीट पर जदयू के गुलाल चंद्र गोस्वामी 5 लाख 17 हजार 229 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहें.

Bihar Katihar Tariq Anwar Election Result
सोर्स: ECI
7:26 PM
जून 4, 2024

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result: वाल्मिकी नगर से JDU के सुनील कुमार चुनाव जीत गए हैं

Bihar Election 2024 Results Live: वाल्मिकी नगर से JDU उम्मीदवार सुनील कुमार 98 हजार 675 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. इलेक्शन कमीशन ने उनकी जीत की घोषणा कर दी है. उनको कुल 5 लाख 23 हजार 422 वोट मिले हैं. यहां से राजद के दीपक यादव दूसरे स्थान पर रहें. उनको कुल 4 लाख 24 हजार 747 वोट मिले हैं.

Valmiki Nagar Election Result
सोर्स: ECI
7:20 PM
जून 4, 2024

Bihar Election 2024 Results News Live: बेगुसराय से भाजपा के गिरिराज सिंह 81 हजार से अधिक वोटों से जीत गए

Begusarai Bihar Lok Sabha Election Result: चुनाव आयोग ने बेगुसराय की लोकसभा सीट से BJP कैंडिडेट गिरिराज सिंह के जीत की घोषणा कर दी है. उनको 81 हजार 480 वोटों से जीत मिली है. उनको कुल 6 लाख 49 हजार 331 वोट मिले हैं. उनका मुकाबला CPI के अवधेश कुमार राय से था. अवधेश कुमार को कुल 5 लाख 67 हजार 851 वोट मिले हैं.

7:07 PM
जून 4, 2024

Bihar Lok Sabha Chunav Parinam Live: बिहार के इन दो बड़े नेताओं को अमित शाह का फोन आया

Bihar Election 2024 Results: बिहार में गया लोकसभा सीट से जीतनराम मांझी की जीत हो गई है. चिराग पासवान की पार्टी ने 5 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. और वो इन पांचों सीटों पर जीत के करीब पहुंच गए हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने इन दोनों नेताओं को फोन कर के बधाई दी है.

7:04 PM
जून 4, 2024

Bihar Election 2024 Results Live: सारण से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी हार मान ली है

Bihar Lok Sabha Election Results: सारण की लोकसभा सीट से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी हार मानी ली है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि सारण का जनादेश शिरोधार्य है, लड़ने का हौसला और जज्बा बरकरार है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, यहां से BJP नेता राजीव प्रताप रूडी 13 हजार 590 वोटों से आगे चल रहे हैं.

6:52 PM
जून 4, 2024

Araria Bihar 2024 Election Result: अररिया से भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह को कितने वोट मिले?

Bihar Chunav Results Live: चुनाव आयोग ने अररिया सीट पर BJP के प्रदीप कुमार सिंह के जीत की घोषणा कर दी है. उनको 20 हजार 094 वोटों के अंतर से जीत मिली है. उनको कुल 6 लाख 00 1 हजार 46 वोट मिले हैं. राजद के शाहनवाज को 5 लाख 80 हजार 052 वोट मिले हैं.

Araria Election Result
सोर्स: ECI
6:47 PM
जून 4, 2024

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Results News Live: पश्चिम चंपारण में संजय जायसवाल की 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हुई

West Champaran Bihar Election Result: पश्चिम चंपारण से भाजपा उम्मीदवार संजय जायसवाल की जीत हो गई है. इलेक्शन कमीशन के अनुसार, उनको 1 लाख 36 हजार 568 वोटों के अंतर से जीत मिली है. उनको कुल 5 लाख 80 हजार 421 वोट मिले थे. कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी 4 लाख 43 हजार 853 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहें.

west champaran election result
सोर्स: ECI
6:41 PM
जून 4, 2024

Pappu Yadav Purnia Lok Sabha Election Result: पूर्णिया में पप्पू यादव की जीत तय

Bihar Lok Sabha Chunav Result Live: पुर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव जीत के करीब पहुंच गए हैं. चुनाव आयोग के अनुसार यादव 21 हजार 357 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनको 4 लाख 60 हजार 395 वोट मिले हैं. वहीं जदयू के संतोष कुमार 4 लाख 39 हजार 038 वोट मिले हैं. जदयू से राजद में शामिल होनी वाली बीमा भारती का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. उनको मात्र 21 हजार 567 वोट मिले हैं.

Purnia Pappu Yadav Election Result
सोर्स: ECI
6:09 PM
जून 4, 2024

Bihar Lok Sabha Election 2024 Results Live: भाजपा और जदयू के खाते में 12-12 सीटें, राजद के खाते में 4 और कांग्रेस के पास 3 सीटें

Bihar Election 2024 Results news update: बिहार के चुनाव परिणाम बड़ा अंतर आया है. कुछ समय पहले तक भाजपा और जदयू की बढ़त वाली सीटों में अंतर देखने को मिला था. लेकिन अब दोनों दल बराबरी पर आ गए हैं. भाजपा को दरभंगा सीट पर जीत मिल चुकी है और 11 सीटों पर पार्टी आगे चल रही है. जदयू 12 सीटों पर और LJP(R) 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं राजद 4, कांग्रेस 3 और CPI(ML)(L) 2 सीटों पर आगे चल रही है. गया से HAM पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी जीत गए हैं. पूर्णिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव वोटों के सामान्य अंतर से आगे चल रहे हैं.

5:51 PM
जून 4, 2024

Darbhanga Bihar Election 2024 Results Live: दरभंगा में BJP उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर को कितने वोट मिले?

Bihar Lok Sabha Election Results News Live: बिहार से दूसरी जीत की खबर आ रही है. चुनाव आयोग ने दरभंगा सीट पर BJP उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर (Gopal Jee Thakur) के जीत की घोषणा कर दी है. उन्होंने 1 लाख 78 हजार 156 वोटों से जीत हासिल की है. उनको कुल 5 लाख 66 हजार 630 वोट मिले थे. वहीं राजद के ललित कुमार यादव दूसरे नंबर पर रहे. उनको 3 लाख 88 हजार 474 वोट मिले थे. 

इससे पहले चुनाव आयोग ने गया सीट से जीतन राम मांझी के जीत की घोषणा की थी.

5:35 PM
जून 4, 2024

Bihar Chunav 2024 Results News Live: बिहार की इन दो सीटों पर लेफ्ट ने मारी बाजी

Bihar Lok Sabha Chunav Results Update: एक लंबे अरसे के बाद बिहार में लेफ्ट की किसी पार्टी को लोकसभा के चुनाव में सफलता मिली है. काराकाट और आरा सीट पर CPI(ML)(L) के उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही है. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, काराकाट में राजा राम सिंह 89 हजार 269 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह दूसरे नंबर पर हैं और उपेंद्र कुशवाहा तीसरे नंबर पर हैं.

आरा सीट पर भी CPI(ML)(L) उम्मीदवार सुदामा प्रसाद 43,094 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां भाजपा नेता आरके सिंह दूसरे नंबर पर हैं.

5:05 PM
जून 4, 2024

Bihar Lok Sabha Election Results latest news: पप्पू यादव आगे निकल गए, सबको शुक्रिया कहा

Bihar Purnia Chunav Results Live: पुर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने JDU के संतोष कुमार को पीछे छोड़ दिया है. पप्पू यादव ने यहां जबरदस्त टक्कर दी है. चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार, पप्पू यादव 1 हजार 113 वोटों से आगे चल रहे हैं. अब तक उनको 3 लाख 16 हजार 350 वोट मिले हैं. वहीं संतोष कुमार को 3 लाख 15 हजार 237 वोट मिले हैं.

4:45 PM
जून 4, 2024

Bihar Purnia Lok Sabha Result Live: पूर्णिया में जबरदस्त टक्कर, पप्पू यादव की सीट का ये हाल है

Bihar Lok Sabha Chunav Parinam: पूर्णया में निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव जदयू के संतोष कुमार को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. संतोष कुमार मात्र 1320 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनको 2 लाख 86 हजा 482 वोट मिले हैं. वहीं पप्पू यादव को 2 लाख 85 हजार 162 वोट मिले हैं.

ये भी पढ़ें: देश भर की सभी सीटों के हाल जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

4:34 PM
जून 4, 2024

Bihar Lok Sabha Election Results Live: बिहार की इस सीट पर लेफ्ट की पार्टी जीत की ओर

Arrah Bihar Chunav Results News: आरा की लोकसभा सीट से भाजपा नेता आरके सिंह की हार तय मानी जा रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, यहां से CPI(ML)(L) के सुदामा प्रसाद 41 हजार 597 वोटों से आगे चल रहे हैं. सुदामा प्रसाद की जीत तय मानी जा रही है. उनको 3 लाख 13 हजार 501 वोट मिले हैं. वहीं आरके सिंह को 2 लाख 71 हजार 904 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

4:27 PM
जून 4, 2024

Bihar Chunav Results Live Update: जीतन राम मांझी के जीत की आधिकारिक घोषणा हो गई

Bihar Lok Sabha Election Results Live: बिहार के गया से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के जीत की आधिकारिक घोषणा हो गई है. चुनाव आयोग के अनुसार, जीतन राम को 1 लाख 01 हजार 812 वोटों से जीत मिली है. उनको कुल 4 लाक 94 हजार 960 वोट मिले हैं. वहीं राजद के कुमार सर्वजीत 3 लाख 93 हजार 148 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहें.

4:06 PM
जून 4, 2024

Bihar 2024 Lok Sabha Chunav Live: लालू यादव की एक बेटी जीत की ओर लेकिन दूसरी की सीट फंस गई है

Bihar Lok Sabha Election 2024 News: लालू यादव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्रा सीट से वोटों के भारी अंतर से आगे चल रही हैं. वो भाजपा के रामकृपाल यादव से 1 लाख 32 हजार 902 वोटों से आगे चल रही हैं. उनको 2 लाख 89 हजार 869 वोट मिले हैं. वहीं रामकृपाल यादव को 2 लाख 34 हजार 330 वोट मिला है.

लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य सारण से चुनाव लड़ रही हैं. वो भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी से 9 हजार 774 वोटों से पीछे चल रही हैं. रूडी को 2 लाख 18 हजरा 163 वोट मिले हैं. वहीं रोहिणी आचार्य को 2 लाख 08 हजार 389 वोट मिले हैं.

3:57 PM
जून 4, 2024

Bihar Election Nitish Kumar Latest News: '4 जून के बाद बिहार में कुछ भी हो सकता है' राज्यसभा सांसद मनोज झा का बड़ा बयान

Bihar Lok Sabha Election Results News Live: देशभर में भाजपा को पिछले साल के जैसे नंबर्स नहीं मिल रहे हैं. इस बीच बिहार में एक अलग बहस शुरू हो गई है. नीतीश कुमार की पार्टी को BJP से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. खबर आ रही है कि कांग्रेस और नीतीश की पार्टी जदयू के बीच बातचीत हो सकती है. भाजपा बिहार के अध्यक्ष और राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी CM से मिलने उनके आवास पहुंचे थे. लेकिन नीतीश खाना खाने चले गए. अब RJD से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि 4 जून के बाद बिहार में कुछ भी हो सकता है.

3:37 PM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Bihar Results Live: शांभवी चौधरी देश की सबसे युवा सांसद बन सकती हैं

Bihar Election Vote Counting News Live: समस्तीपुर से लोजपा (रामविलास) के सिंबल पर चुनाव लड़ रहीं शांभवी चौधरी की जीत पक्की मानी जा रही है. चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार, शांभवी 1 लाख 15 हजार 623 वोटों से आगे चल रही हैं. उनको 3 लाख 52 हजार 715 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के सन्नी हजारी को 2 लाख 37 हजार 092 वोट मिले हैं.

3:20 PM
जून 4, 2024

Bihar Lok Sabha Election Results Live: गया में जीतन राम मांझी जीत की ओर

Bihar 2024 Election Results News: गया में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी चुनाव जीतने के करीब पहुंच गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, वो 1 लाख 02 हजार 263 वोटों से आगे चल रहे हैं. अब तक उनको 4 लाख 92 हजार 732 वोट मिले हैं. वहीं राजद के कुमार सर्वजीत 3 लाख 90 हजार 469 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

2:42 PM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results Live: NDA बहुमत की ओर तो है लेकिन एग्जिट पोल के दावे गलत साबित हो रहे

Lok Sabha Chunav Results latest update: वोटों की अब तक की गिनती के अनुसार, NDA बहुमत की ओर है. लेकिन एग्जिट पोल्स में भाजपा और NDA के लिए जो आंकड़ें बताए गए थे, राह अब उतनी आसान नजर नहीं आ रही. खबरें आ रही हैं कि भाजपा ने अपने सहयोगी दलों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. कई बड़े नेताओं की आपस में बातचीत हुई. 

चुनाव आयोग के अनुसार, देशभर में NDA अब तक 292 सीट पर आगे चल रही है और 2 सीटों पर जीत मिल चुकी है. वहीं INDIA गठबंधन 231 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा 17 सीटों पर अन्य दलों ने बढ़त बना ली है.

2:21 PM
जून 4, 2024

Nitish Kumar News Bihar Election Results: सम्राट चौधरी CM नीतीश से मिलने पहुंचे तो उन्होंने इंतजार करने को कहा

Bihar Chunav Results News Live: बिहार में JDU फिलहाल BJP से ज्यादा लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है. इसके बाद से ही ऐसी खबरें आ रही हैं कि बिहार की राजनीति में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. इस बीच बिहार BJP अध्यक्ष सम्राट अध्यक्ष CM नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. लेकिन नीतीश कुमार खाना खाने चले गए और सम्राट चौधरी को इंतजार करने को कहा गया.

2:15 PM
जून 4, 2024

Bihar Chunav Results latest update: नीतीश कुमार के संपर्क में हैं शरद पवार, वोटों की गिनती के बाद बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है?

Bihar Lok Sabha Election Result Nitish Kumar: इंडिया टुडे के सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने नीतीश कुमार के साथ बातचीत के चैनल खोल दिए हैं. अब खबर आ रही है कि शरद पवार भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क में हैं. वो आंध्र प्रदेश के नेता चंद्रबाबू नायडू और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के भी संपर्क में हैं. इस को लेकर सोशल मीडिया पर लोग चर्चा करने लगे हैं. 

ये भी पढ़ें: बंगाल में फिर से खेला होबे ? TMC 30 सीटों पर आगे, कितनी सीटों पर सिमटी बीजेपी?

2:09 PM
जून 4, 2024

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Results Live: बिहार में आंकड़ें बदल रहे हैं, NDA की चिंता बढ़ेगी

Bihar Election 2024 Results Live: बिहार में वोटों की गिनती के आंकड़ों में फेरबदल हुआ है. चुनाव आयोग की ताजा जानकारी के अनुसार, राज्य में JDU को 14, भाजपा को 13 और लोजपा (रामविलास) को 5 सीटों पर बढ़त मिली है. वहीं राजद 3, कांग्रेस 2 और CPI(ML)(L) 2 सीटों पर आगे चल रही है.

ये भी पढ़ें: स्मृति ईरानी 62 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे, कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा बड़ी जीत की ओर

1:50 PM
जून 4, 2024

Buxar Bihar Election 2024 Results News Live: बक्सर में पूर्व IPS आनंद मिश्रा को कितने वोट मिले हैं?

Buxar Bihar Ex IPS Anand Mishra Election Result: भाजपा से टिकट नहीं  मिलने पर पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. लेकिन बक्सर में वो कुछ खास करते नजर नहीं आ रहे. चुनाव आयोग के मुताबिक, फिलहाल वो चौथे स्थान पर हैं. उनको 22 हजार 535 वोट मिले हैं. वहीं इस सीट से भाजपा के मिथिलेश तिवारी और राजद के सुधाकर सिंह के बीच कड़ी टक्कर है. फिलहाल मिथिलेश तिवारी 2 हजार 541 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनको 1 लाख 49 हजार 356 वोट मिले हैं. वहीं सुधाकर सिंह को 1 लाख 46 हजार 815 वोट मिले हैं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में BJP को तगड़ा झटका, कांग्रेस ने इतनी सीटों पर ली बढ़त

Buxar Election Results
सोर्स: ECI

 

1:39 PM
जून 4, 2024

Pawan Singh Vs Upendra Kushwaha Karakat Result: पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा नुकसान पहुंचा दिया?

Bihar Karakat Lok Sabha Election Results Live: NDA उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए BJP ने पवन सिंह को पार्टी से निकाल दिया था. अब चुनाव आयोग से जो डेटा सामने आ रहा है उसके अनुसार, पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. हालांकि, इसमें फायदा तीसरे उम्मीदवार राजा राम सिंह को होता हुआ दिख रहा है. CPI(ML)(L) उम्मीवार राजा राम सिंह यहां 40 हजार 682 वोटों से आगे चल रहे हैं. अब तक उनको 1 लाख 36 हजार 500 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर उपेंद्र कुशवाहा हैं. उनको 95 हजार 818 वोट मिले हैं वहीं पवन सिंह 88 हजार 049 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.

Karakat Election Resuts
सोर्स: ECI
1:23 PM
जून 4, 2024

Bhagalpur Bihar Vote Counting Live: भागलपुर में कांग्रेस नेता अजीत शर्मा का क्या हुआ?

Bihar Lok Sabha Election Results News: भागलपुर लोकसभा सीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता और कांग्रेस नेता अजीत शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, फिलहाल अजीत इस सीट पर 39 हजार 131 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उनको 1 लाख 05 हजार 645 वोट मिले हैं. इस सीट पर JDU के अजय कुमार मंडल 1 लाख 44 हजार 776 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.

Bhagalpur Election Results
सोर्स: ECI
1:16 PM
जून 4, 2024

Bihar Purnia Chunav Result Update: पूर्णिया में पप्पू यादव वाली सीट पर बीमा भारती तीसरे नंबर पर

Lok Sabha Election Results Bihar Purnia: पुर्णिया में निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव फिलहाल दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार, यहां JDU के संतोष कुशवाहा ने 4 हजार 453 वोटों के साथ बढ़त बना ली है. संतोष को अब तक 90 हजरा 915 और पप्पू यादव को 86 हजार 462 वोट मिले हैं. जदयू से राजद में गईं बीमा भारती यहां से तीसरे नंबर पर हैं. उनको 4 हजार 568 वोट मिले हैं.

Purnia Election Results
सोर्स: ECI
1:10 PM
जून 4, 2024

Saran Election Result Rohini Acharya: सारण में रोहिणी आचार्य कितने वोटों से आगे?

Bihar Lok Sabha Election Result Latest News: सारण में लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य 13 हजार 130 वोटों से पीछे चल रही हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, रोहिणी को अब तक 76 हजार 024 और BJP नेता रामकृपाल यादव को 89 हजार 154 वोट मिले हैं.

Saran Election Results
सोर्स: ECI
1:04 PM
जून 4, 2024

Bihar Katihar 2024 Election Results: कांग्रेस नेता तारिक अनवर को JDU उम्मीदवार ने पीछे छोड़ दिया है

Katihar Lok Sabha Election 2024 Results: बिहार कांग्रेस के बड़े नेता तारिक अनवर को JDU उम्मीदवार दुलाल चंद्रे गोस्वामी ने पीछे छोड़ दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दुलाल 37 हजार 627 वोटों से आगे चल रहे हैं. अब तक उनको 1 लाख 45 हजार 537 वोट मिले हैं. वहीं तारीक को 1 लाख 07 हजार 910 वोट मिले हैं.

Katihar Lok Sabha Election 2024 Results
सोर्स: ECI
12:58 PM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election 2024 Bihar Jamui Results: चिराग के जीजा अरुण भारती का क्या हुआ?

Jamui Bihar Election Results Latest News: जमुई से चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती 47 हजार 753 वोटों से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक उनको 1 लाख 87 हजार 122 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर हैं, राजद की अर्चना रविदास. जिनको 1 लाख 39 हजार 369 वोट मिले हैं.

jamui election results
सोर्स: ECI
12:52 PM
जून 4, 2024

Gaya Bihar Election Result News live: गया से जीतन राम मांझी को कितने वोट मिले हैं?

Bihar Election Results Gaya: हिंदूस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार, जीतन राम 68 हजार 129 वोटों से आगे चल रहे हैं. अब तक उनको 3 लाख 55 हजार 477 वोट मिले हैं. वहीं राजद के कुमार सर्वजीत 2 लाख 87 हजार 348 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. बसपा की सुषमा कुमारी को यहां से 8 हजार 948 वोट मिले हैं.

12:45 PM
जून 4, 2024

Bihar Lok Sabha Chunav Results Latest Update: चुनाव आयोग की वेबसाइट पर बिहार चुनाव के आंकड़ें क्या कह रहे हैं?

Bihar Election 2024 Results Live: चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर वोटों की गिनती से जुड़े आंकड़े आने लगे हैं. इसके अनुसार, जदयू को भाजपा से ज्यादा सीटें मिल रही है. JDU फिलहाल 15 सीटों पर और भाजपा 13 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं चिराग पासवान की पार्टी LJP(R) ने 5 सीटों पर बढ़त बनाई है. वहीं राजद 3, CPI(ML)(L) 2 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. जीतन राम मांझी भी अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं.

12:24 PM
जून 4, 2024

Election 2024 Results latest update Bihar: आंकड़ें बदल रहे हैं, INDIA गठबंधन के लिए राहत?

Bihar Chunav 2024 Results Live: अब तक की मतगणना के अनुसार, बिहार की 40 में से 31 सीटों पर NDA गठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं INDIA गठबंधन 9 सीटों पर आगे चल रही है. निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अच्छी फाइट दी है. लेकिन फिलहाल उनकी राह आसान नहीं दिख रही.

12:17 PM
जून 4, 2024

Bihar Election 2024 Cogress results Live: इन दो सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है

Bihar Lok Sabha Election 2024 Results: बिहार में कांग्रेस को एकमात्र किशनगंज सीट पर जीत मिली थी. साथ ही ये पूरे INDIA गठबंधन के खाते में एकमात्र जीती हुई सीट थी. इस बार भी किशनगंज में कांग्रेस नेता मोहम्मद जावेद ने लीड ली है. वहीं भागलपुर में कांग्रेस के अजीत शर्मा आगे चल रहे हैं. अजीत शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता हैं.

12:08 PM
जून 4, 2024

Bihar Lok Sabha Results Nitish Kumar: क्या रिजल्ट आते ही बिहार में खेला हो जाएगा? कांग्रेस और नीतीश की बातचीत का चैनल खुला

Nitish Kumar Talks with Congress: बिहार में अब तक की वोटों की गिनती के अनुसार, JDU को भाजपा से ज्यादा सीटें मिलती हुई दिख रही है. भाजपा जहां 17 में से 11 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं JDU 15 में से 14 सीटों पर आगे चल रही है. अभी अंतिम परिणाम आना बाकी है. लेकिन उससे पहले ही बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है.

इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने नीतीश कुमार के साथ बातचीत का चैनल खोल दिया है. दोनों दलों में क्या बातचीत होने वाली है और इसका बिहार की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा? हम आपको जल्द ही अपडेट करेंगे.

12:01 PM
जून 4, 2024

Bihar Nityanand Rai Election Results: भाजपा के नित्यानंद राय और Ravishankar Prasad का क्या हुआ?

Bihar Lok Sabha Election Results Live: उजियारपुर से भाजपा उम्मीदवार नित्यानंद राय फिलहाल पीछे चल रहे हैं. वहीं पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद ने बढ़त बना ली है.

11:54 AM
जून 4, 2024

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Results Live: क्या लालू की दोनों बेटियां चुनाव जीत रही हैं? पप्पू यादव का क्या हुआ?

Bihar Election 2024 Result latest update: लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार से लालू यादव की दो बेटियां चुनाव लड़ रही हैं. पाटलिपुत्रा से मीसा भारती और सारण से रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं. दोनों ने NDA उम्मीदवारों की चिंता बढ़ा दी है. पाटलिपुत्रा में मीसा BJP के रामकृपाल यादव से आगे चल रही हैं. वहीं अब तक की गिनती के अनुसार, रोहिणी आचार्य सारण में भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी से पीछे चल रही हैं. पुर्णिया में निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव भी फिलहाल पीछे चल रहे हैं.

11:45 AM
जून 4, 2024

Bihar Chunav 2024 Results Live: BJP को 6 सीटों पर पीछे, LJP सभी 5 सीटों पर आगे

Bihar Lok Sabha Election Results: बिहार में भाजपा ने 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से 11 सीटों पर BJP की बढ़त है. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने 5 सीटों पर कैंडिडेट्स दिए थे. चिराग की पार्टी सभी 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जदयू 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. फिलहाल JDU इनमें 14 सीटों पर आगे चल रही है.

11:25 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Bihar Results Live: NDA 33 सीटों पर और INDIA गठबंधन 7 सीटों पर आगे

Bihar Election 2024 Results News Live: बिहार में NDA ने 33 सीटों पर अपनी बढ़त बना ली है. वहीं 7 सीटों पर INDIA गठबंधन आगे चल रही है. फिलहाल बिहार के NDA के पास 39 सांसद हैं तो वहीं INDIA गठबंधन के पास केवल एक. 

11:14 AM
जून 4, 2024

Bihar Election 2024 Results Live: अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी वोटों के बड़े अंतर से आगे

Bihar Lok Sabha Election Chunav Live: समस्तीपुर लोकसभा सीट से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार शांभवी चौधरी ने 19 हजार वोटों की बढ़त बना ली है. शांभवी जदयू के दिग्गज नेता अशोक चौधरी की बेटी हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के सन्नी हजारी से है.

11:09 AM
जून 4, 2024

Arrah Bihar Election Vote Counting: आरा में भाजपा का खेल फंस सकता है, आरके सिंह की राह आसान नजर नहीं आ रही

Bihar Election Results Live: आरा में भाजपा उम्मीदवार आरके सिंह फिलहाल 8 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. भाकपा माले उम्मीदवार सुदामा प्रसाद यहां से आगे चल रहे हैं.