अक्सर लोग भोजपुरी गानों की "अश्लीलता" को लेकर शिकायत करते हैं. लंबे समय से इस पर लोग बहस करते रहे हैं. हालांकि किसी भी इंडस्ट्री में गाने की अच्छाई या बुराई का मामला व्यक्तिपरक होता है. भोजपुरी साहित्य और गानों का इतिहास भी इतना गहरा है कि उसी से छनकर अच्छे गाने भी बनते रहे हैं. ऐसा ही एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शायद दो वजहों से. एक गाने की लिरिक्स और दूसरा गाने वाले के कारण.
VIDEO: लॉकअप के अंदर से गाया पवन सिंह का भोजपुरी गाना, भयंकर वायरल हो गया
मालिनी अवस्थी ने भी ट्वीट कर तारीफ कर दी.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो लॉकअप के भीतर का है. एक कैदी भोजपुरी गाना गा रहा है. गाने के बोल हैं- "दरोगा जी हो, चार दिन पियवा बा नापाता". यानी दारोगा जी, चार दिन से पति गायब हैं. यह गाना काफी पुराना है. भोजपुरी कलाकार पवन सिंह ने इसे ओरिजिनली गाया था. लेकिन लॉकअप में बंद कैदी की आवाज के लोग मुरीद हो गए. इतना कि कई लोग उसे छोड़ देने और उसकी प्रतिभा का सही इस्तेमाल करने की अपील करने लगे.
ये वीडियो बिहार के बक्सर के सदर थाने का है. लॉकअप में दिख रहे शख्स का नाम कन्हैया राज है. थाना प्रभारी अमित कुमार के मुताबिक कन्हैया को शराब पीने के कारण पकड़ा गया था. वो मूल रूप से कैमूर का रहने वाला है. 6 जनवरी को जांच के दौरान पुलिस ने चौसा से उसे हिरासत में लिया था. उसी दिन लॉकअप के भीतर उसने ये गाना गाया.
सिंगर मालिनी अवस्थी ने इस वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा,
"क्या खांटी आवाज और अंदाज है! असली संगीत वही है, जो कलेजे से निकली हूक हो! ये जिस सजा के लिए मुजरिम है? इनकी कला का सदुपयोग होना ही चाहिए."
हिंदी पाठकों को भी ये गाना समझ आए. इसके लिए हम गाने का लब्बोलुआब लिख रहे हैं. एक महिला अपने पति के गायब होने की रिपोर्ट कराने थाने पहुंचती है. इसमें वो पुलिस को बोल रही है, "शहर के हर बाजार में खोज चुकी हूं, कहीं पति नजर नहीं आ रहें हैं. बहुत खोज खबर कर ली लेकिन वो नहीं मिले. दारोगा जी, चार दिन से पति गायब हैं. रिपोर्ट लिखकर इस पर सोच विचार करें और उनका पता करें. उनके खातिर घर में बच्चा खाना नहीं खा रहा है. पता नहीं, वो कहां भुला गए हैं. उनसे अलग होने का दर्द हम कैसे सहें? लगता है कि मेरे पति कलकत्ता (कोलकाता) चले गए हैं. चार दिन से लापता हैं."
कैदी का वीडियो वायरल होने के बाद भोजपुरी गानों की 'अश्लीलता' और 'मधुरता' पर भी एक बार फिर बहस शुरू हो गई. कन्हैया राज का वीडियो थाने के भीतर किसी पुलिसवाले ने ही बनाया था. हालांकि जमानत पर पुलिस अब कन्हैया को छोड़ चुकी है.
पठान के गाने बेशरम रंग पर रील बनाकर वायरल लड़की ने लल्लनटॉप को क्या बताया?