The Lallantop

बिहार: रेलवे स्टेशन पर GRP ने शख्स को इतना मारा कि पेट फट कर आंत बाहर आ गई

Pupri railway station की घटना. मारपीट के दौरान युवक के पेट में लाठी से मारा गया, जिसकी वजह से उसका पेट फट गया और आंत बाहर आ गई. पीड़ित युवक का कुछ समय पहले ही ऑपरेशन हुआ था और उसी जगह पर जोर से चोट लगने पर उसका पेट फट गया.

post-main-image
घटना के बाद मौके पर पहुंचा सुरक्षाबल (स्क्रीनग्रैब-सोशल मीडिया)

बिहार के एक रेलवे स्टेशन पर अपने परिजनों को ट्रेन पकड़वाने आए एक युवक को GRP के जवानों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसका पेट फट गया. इससे उसकी आंत बाहर आ गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. युवक ने पुलिस पर बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने कहा है कि आपसी झगड़े में यह घटना हुई है.

यह मामला सीतामढ़ी के पुपरी स्थित जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन का है. घटना से जुड़े वीडियो में पीड़ित की आंत पेट से बाहर निकली दिख रही है. घटना के बाद कुछ लोगों ने स्टेशन पर तोड़-फोड़ भी की.

पीड़ित युवक मोहम्मद फुरकान और उसके परिजनों ने बताया, 

“फुरकान सीतामढ़ी जिले के जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर कर्मभूमि एक्सप्रेस में अपने परिजनों को छोड़ने आया था. गाड़ी से उतरने के दौरान GRP के जवानों ने फुरकान को लाठी से जमकर पीटा. जिसकी वजह से उसका पेट फट गया और आंत बाहर आ गई.”

ये भी पढ़ें - कुएं में जहरीली गैस, 1 की मदद के लिए उतरे 3 लोग, चारों की मौत

वहीं, घटना पर आरोपी GRP सिपाही दयानंद पासवान ने पक्ष रखा 

“ट्रेन में पैसेंजर्स सीट के लिए आपस में झगड़ रहे थे, जिसमें फुरकान को चोट लगी. और उसका इलाज कराने के लिए हम उसे ला रहे थे, जिस दौरान भीड़ ने हमारे ऊपर ही हमला कर दिया.”

हालांकि, घटना के वायरल वीडियो में GRP के जवानों को फुरकान की जमकर पिटाई करते साफ़ देखा जा सकता है. स्टेशन पर मौजूद लोगों का भी आरोप है कि फुरकान को GRP कर्मियों ने पीटा, जिसकी वजह से वह जख्मी हो गया, और उसकी आंत बाहर निकल गई. इसके बाद  गुस्साए लोगों ने स्टेशन परिसर में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की.

आजतक से जुड़े केशव आनंद की रिपोर्ट के मुताबिक ज़ख्मी फुरकान को पुपरी पीएचसी में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उसे SKMCH रेफर कर दिया गया. फुरकान की हालत पर पुपरी पीएचसी के डॉक्टर अपूर्वा अग्रवाल ने बताया, 

“फुरकान की हालत गंभीर है. उसका पेट फटने से आंत बाहर निकल गई. उसका हाल ही में ऑपरेशन हुआ था जिसके कारण उसके स्टिच खुल गए. पिटाई के दौरान लाठी से चोट लगने के कारण स्टिच खुलने की आशंका है.”

मामले पर राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दो GRP जवानों को सस्पेंड करने की जानकारी दी. प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया, 

“मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल पुलिस उपाधीक्षक समस्तीपुर को तत्काल पूरी घटना के सभी बिंदुओं की जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है. इस घटना में शामिल दोनों पुलिसकर्मी दयानंद पासवान और सिपाही गोरेलाल चौधरी को तत्काल निलंबित कर रेल पुलिस केंद्र मुजफ्फरपुर वापस किया गया है. जांच के उपरांत दोषी पक्ष पर उचित एवं सत्य विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी.”

वहीं मामले पर की गई कार्यवाई और वायरल वीडियो के संबंध में मुजफ्फरपुर के रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया, 

"ट्रेन संख्या 12545 में दो यात्री पक्षों में सीट को लेकर हिंसक झड़प प्रारंभ हुई. इसमें बीच बचाव करने गए GRP के कुछ पुलिस कर्मियों के साथ एक पक्ष की मारपीट हुई. इस झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और एक व्यक्ति जिनका नाम मोहम्मद फुरकान है, वो भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इनकी पूर्व में सर्जरी हुई थी जिसके स्टिच घटना के कारण खुल गए हैं… फुरकान का बयान भी लिया गया है जिसके मुताबिक़ घटना दो पक्षों के बीच सीट को लेकर विवाद से शुरू हुई. जिसके बाद GRP के द्वारा इनके ऊपर बल प्रयोग किया गया.”

बयान में पुलिस ने आगे कहा कि सोशल मीडिया में एक और आरोप लगाया जा रहा है कि घटना का कारण GRP का पैसे की डिमांड करना है, जो शुरुआती जांच में सही साबित नहीं हुआ है. हालांकि पुलिस ने माना है कि वीडियो में पुलिसकर्मी फुरकान की पिटाई करते देख रहे हैं. दोनों को तत्काल निलंबित किया गया है.

वीडियो: रायन रेनोल्ड्स और ह्यू जैकमैन की डेडपूल एंड वुल्वरीन कैसी है?