बिहार में सम्राट चौधरी ने जब से उपमुख्यमंत्री पद (Bihar Deputy CM Samrat Chaudhary) की शपथ ली है, ये चर्चा हो रही है कि अब वो अपनी पगड़ी कब उतारेंगे. सम्राट ने कहा था कि जिस दिन वो नीतीश कुमार को CM पद से हटा देंगे, उस दिन पगड़ी या मुरैठा खोलेंगे. लेकिन अब तो वो ख़ुद ही CM नीतीश के डिप्टी हैं.
नीतीश तो हटे नहीं, सम्राट चौधरी की पगड़ी कब हटेगी? खुद बताया
Samrat Chaudhary बोले- "BJP मेरी दूसरी मां है. जब मेरी मां चली गई थी तब मैंने ये पगड़ी बांधी थी." पगड़ी हटाने के सवाल पर भी सम्राट चौधरी ने जवाब दे दिया.
.webp?width=360)
आजतक से जुड़े शशि भूषण कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक सम्राट चौधरी ने पगड़ी कब उतरेगी के सवाल पर कहा-
“BJP मेरी दूसरी मां है. जब मेरी मां चली गई थी तब मैंने ये पगड़ी बांधी थी. अगर आज मुझे दूसरी मां के सम्मान के लिए सिर मुंडवाना पड़े तो वो भी मंजूर है. मैं अयोध्या जाकर पगड़ी खोलूंगा. भगवान श्री राम के चरणों में सिर मुंडवाएंगे”
उन्होंने आगे कहा,
“पिछले 48 घंटों में सभी ने बिहार की राजनीतिक स्थिति को देखा है. JDU की तरफ से प्रस्ताव आया तो हमने साथ दिया. JDU को तोड़ने की कोशिश की जा रही थी. बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास के लिए काम करेगी. BJP के केंद्रीय नेतृत्व पर बिहार के हर कार्यकर्ता को पूरा भरोसा है. RJD जंगलराज को गुंडाराज में तब्दील करना चाहती थी. ये जनादेश बिहार की शांति के लिए था. हमें सुशासन को स्थापित करना है. ये हमारे लिए सेवा करने का मौका है. हमारा मकसद मेवा खाना नहीं है.”
ये भी पढ़ें: "नीतीश को कुर्सी से हटाकर ही मुरेठा खोलूंगा" कसम खाने वाले सम्राट चौधरी अब उन्हीं के डिप्टी
RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सम्राट चौधरी को लेकर कहा था-
'सम्राट चौधरी ने कसम खाई थी कि वो जब तक नीतीश कुमार को सत्ता से नहीं हटाएंगे तब तक पगड़ी नहीं खोलेंगे. लगता है उन्होंने अभी तक पगड़ी इसलिए नहीं खोली क्योंकि उनका संकल्प अभी भी जारी है'
अब्दुल ने नीतीश कुमार को लेकर भी बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि RJD जिस सिद्धांत पर चलती रही है उसी को लेकर आगे बढ़ेगी. नीतीश के बारे में लोग कैसी-कैसी बात कर रहे हैं वो सुनने लायक है. अब तो नीतीश कुमार ऐतिहासिक पुरुष हो गए हैं. वो नौ बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं. उनका नाम गिनीज बुक में आ रहा है.
वीडियो: डिप्टी CM बनने पर सम्राट चौधरी ने लालू को क्या चेतावनी दी?